Bakwas News

बिक्रमगंज में विद्युत विपत्र सुधार के लिए किया गया शिविर का आयोजन

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट 

बिक्रमगंज। महाप्रबंधक (राजस्व) अरविंद कुमार के निर्देश पर शनिवार को उपभोक्ताओं के विद्युत विपत्र सुधार के लिए विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, बिक्रमगंज अंतर्गत प्रत्येक प्रशाखा में कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्यतः गलत रीडिंग, एकमुश्त रीडिंग, गलत औसत, खराब मीटर एवं अन्य कारणों से संबंधित विद्युत विपत्र सुधार कराने हेतु उपभोक्ता पहुंचे। सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज रविशंकर कुमार ने बताया कि कुछ उपभोक्ताओं का बिजली बिल ऑनस्पॉट सुधार कर दिया गया। जिनके विपत्र में ऑनस्पॉट सुधार संभव नहीं थे, उनका आवेदन पत्र ले लिया गया। जिसका सात कार्य दिवस में सुधार कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बिक्रमगंज सेक्शन में 8 आवेदन, दावथ सेक्शन में 4 आवेदन, संझौली सेक्शन में 5, दिनारा सेक्शन में 8, सूर्यपुरा सेक्शन में 7 कुल 32 आवेदन आये 11 आवेदन का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया। विद्युत विपत्र सुधार शिविर में जेई बिक्रमगंज अमित कुमार, जेई राजस्व प्रकाश चंद्र कुमार, सहायक आईटी मैनेजर चंदन कुमार, कार्यपालक सहायक आदिल खान, लाइनमैन दीनानाथ चौधरी के साथ साथ सभी प्रशाखा में जेई उपस्थित थे।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment