Bakwas News

कृषि विपणन विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

कृषि विज्ञान केंद्र, बिक्रमगंज, रोहतास में कृषि विपणन विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 21 से 23 दिसंबर तक चलेगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान (नियाम), जयपुर के द्वारा प्रायोजित की गई है।   इस कार्यक्रम का उद्घाटन भारत सरकार की संस्था नियाम, जयपुर के उपनिदेशक, डॉ. एस आर सिंह, सह निदेशक प्रसार शिक्षा, डॉ आर एन सिंह एवं वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ शोभा रानी, प्राध्यापिका अर्थशास्त्र, डॉ मीरा कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया।   प्रशिक्षण सत्र में नियाम के उपनिदेशक, डॉ. एस आर सिंह ने जिले के 25 किसानों को एग्रीकल्चर मार्केटिंग के गुर बताये। उन्होंने कहा कि नियाम के छः प्रमुख प्राथमिकताएं हैं। इनमें पहला प्रशिक्षण, दूसरा शोध, तीसरा परामर्शदात्री सेवाएं, चौथा नीति निर्धारण और पांचवां कृषि शिक्षा, छठा अंतरराष्ट्रीय कृषि है। आज के समय में कृषि विपणन सिर्फ उत्पादन कर बेच देना नहीं, अपितु उत्तम परिवहन व्यवस्था, बेहतर गुणवत्ता एवं सरकारी नियम कानून भी इसी के अंतर्गत आता है जो बाजार को प्रभावित करते हैं।   बिहार मशरूम और मखाना में बेहतर उत्पादन कर रहा है, परंतु इसमें विपणन हेतु उपभोक्ता तक पहुंचाने में कई समस्याएं हैं। इसका फायदा बिचौलियों द्वारा उठाया जाता है। किसानों को अपने उत्पाद को अंतिम उपभोक्ता तक पहुंचाने हेतु प्रयास करना है। अब बदलती परिस्थितियों में बोआई के साथ ही मार्केट प्लानिंग जरुरी हो गई है। साथ ही डिमांड के अनुसार भी किसी फसल की खेती करना आवश्यक हो गया है।   डॉ. सिंह ने बिहार राज्य में एपीएमसी एक्ट, आदर्श मंडी की आवश्यकता एवं आधारभूत संरचना पर विशेष प्रकाश डाला। आज कृषि बाजार को किसी दायरे में नहीं बांधा जा सकता है। उत्पाद की पहुंच दुनिया के कोने-कोने तक है। उत्पादकों को इसकी जानकारी नहीं है। इससे बैंकिंग, परिवहन, मंडी, की है। यह सिर्फ खरीद-फरोख्त की प्रक्रिया खरीदार व विक्रेता सभी जुड़े हैं। देश में करीब 27 हजार मंडिया हैं। उनमें 7000 मंडी ही निबंधित हैं। उनमें अधिकांश पंजाब व हरियाणा में हैं। निबंधित मंडी के अभाव में कृषि उत्पाद का मुनाफे की रकम बिचौलिये खा जाते हैं। प्रत्येक पांच से सात वर्ग किमी पर निबंधित मंडी की भी दरकार है।   बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर (भागलपुर) के सह निदेशक प्रसार शिक्षा, डॉ आर एन सिंह ने कहा कि कृषि उत्पादन अब समस्या नहीं है। बल्कि उत्पाद बाजार तक पहुंचे और उसकी मुनासिब कीमत मिले, यह बड़ी समस्या है। कृषि उत्पादों की कीमत किसान के नहीं, बल्कि बाजार के हाथों में होती है। पहले बिहार राज्य कृषि मंडी होती थी। पर अब वह विलोपित हो गई है। समानांतर व्यवस्था में कई मंच हैं। इसके लिए किसानों को जागरूक करने की आवश्यकता है। आज किसान जागरुक हों तो उन्हें घर बैठे कृषि उत्पाद की अच्छी कीमत मिल सकती है।   एक इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म भी तैयार किया गया है। इसे ई-नाम दिया गया है। फोन से इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म के द्वारा किसान घर बैठे पता कर सकते हैं कि उनके उत्पाद की कहां क्या कीमत मिल सकती है।   वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान, डॉ शोभा रानी ने कहा कि किसानों द्वारा उत्पादित उत्पाद का उचित मूल्य किसानों को ससमय नहीं मिलता है। किसानों को बाजार के साथ अपने उत्पाद के मूल्यों की जानकारी का भी अभाव होता है। उचित बाजार के साथ जुड़ाव के अभाव में वे अक्सर नुकसान के शिकार हो जाते हैं। इसकी एक मुख्य वजह ग्रामीण क्षेत्र के किसानों का विभाग से समन्वय नहीं होना भी है। इसके लिए प्रशिक्षण के माध्यम से किसानों को जागरूक किया जा रहा है।   प्रशिक्षण के दौरान जिले के विपणन एवं बाजार संबंधित सभी सरकारी एवं गैर सरकारी अधिकारियों को बुलाकर किसानों को प्रशिक्षित किया जाएगा। सबौर में अर्थशास्त्र की सहायक प्राध्यापिका मीरा कुमारी ने कहा कि आज जानकारी के अभाव में किसानों का नुकसान होता है। स्थान, समय और विविधता के माध्यम से किसान कृषि उत्पाद की अच्छी कीमत प्राप्त कर सकते हैं। इसी हेतु कृषि विश्वविद्यालय कई जिलों में कृषि विपणन के ऊपर प्रशिक्षण आयोजित करवा रही है। कार्यक्रम में उपस्थित मत्स्य वैज्ञानिक आर के जलज ने कहा कि मछली उत्पादन पर्याप्त होते हुए भी बिक्री में काफी समस्याएं आती हैं।   इस हेतु मंडी की आवश्यकता एवं रेट दर निर्धारण एजेंसी की दरकार है। उद्यान वैज्ञानिक डॉ रतन कुमार ने उद्यान फल सब्जी संबंधित उत्पाद के संरक्षण हेतु आधारभूत संरचना की आवश्यकता पर विशेष बल दिया। उन्होंने इन उत्पादों के सफल विपणन हेतु उचित गुणवत्ता को कायम करने हेतु जानकारी दी।   कार्यक्रम के दौरान हरेंद्र प्रसाद शर्मा, सुवेश कुमार, अभिषेक कौशल इत्यादि उपस्थित थे। किसान राजेश कुमार, नितीश कुमार, प्रवीण कुमार अरविंद पांडे, रामनरेश सिंह, भिखारी राय, अर्जुन सिंह, अलखदेव राय एवं महिला प्रशिक्षणार्थियों में आरती देवी, प्रियदर्शनी सिंह, आरती कुमारी, सावित्री देवी इत्यादि सहित 25 उपस्थित थे।

आँगनबाड़ी केन्द्रों पर हुआ सामाजिक अंकेक्षण

कुर्था,अरवल । बाल विकास परियोजना स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के धमौल पंचायत स्थित आँगनबाड़ी केन्द्रों पर विभागीय आदेश के आलोक में सीडीपीओ शिप्रा वर्मा एवं पर्यवेक्षिका सोनल कुमारी के द्वारा सामाजिक अंकेक्षण किया गया।   आँगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषक क्षेत्र के सभी वयस्क पुरूष व महिला तथा आँगनबाड़ी विकास समिति के सभी सदस्यों को बुलाया गया। बैठक में वार्ड सदस्य,विकास मित्र तथा आशा कार्यकर्ता ने उपस्थित सभी लाभूको के बीच विभिन्न योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। सभी ग्रामीणों के बीच सेविका ने बारी बारी से हर एक बिन्दु पर चर्चा किया।   जैसे केंद्र के नियमित संचालन, साफ सफाई, टीएचआर, टीकाकरण, मातृ वंदन योजना, कन्या उत्थान योजना, का संचालन सही तरीके से होता है या नहीं। अगर किसी प्रकार की कोई भी शिकायत हो तो बताएं तथा जरूरी सुझाव दें ।   सभी उपस्थित ग्रामीणों ने विभिन्न केन्द्रों पर जरूरी शिकायतें की तथा आवश्यक सुझाव दिए। कुर्था प्रखंड क्षेत्र के धमौल पंचायत, सचई पंचायत, निघवां पंचायत सहित अन्य सभी पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मानवता शर्मशार, नवजात शिशु को खेत मे फेंक फरार हुई मां

कुर्था,अरवल। कुर्था प्रखंड क्षेत्र स्थित नदौरा पंचायत के हड़पुर गोरैया स्थान के पास ममता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है जिसमें एक कलयुगी मां ने अपने नवजात शिशु को फेंक कर चली गई। मां बनने का सौभाग्य जिस महिला को नहीं मिल पाता है वही समझ सकती है कि एक बच्चे को जन्म देना कितना शुकून देने वाला क्षण होता है। लेकिन यहां तो एक मां ने ही अपने नवजात शिशु को गांव के समीप हड़पुर गोरैया स्थान के पास खेतों में ठंड में मरने के लिए फेंक दिया। झकझोर देने वाली यह घटना गांव हड़पुर नदौरा बधार की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ठंड के बीच अबोध नवजात शिशु (लड़की) को सियार कुते नोचते रहे और उस शिशु को जान ले ली बुधवार को नदौरा गांव के ग्रामीण जब बधार घूमने गए तो उनकी नजर उस नवजात शिशु पर पड़ी तो देखा कि उसका पैर कुते नोच रहे हैं इसके बाद वहां भीड़ इकट्ठा हो गई जहां ग्रामीणों ने कुते को खदेड़ा और नजदीक से देखा तो नवजात शिशु मृत पड़ा था और पूरी तरह लहूलुहान था हालांकि भीड़ से एक स्थानीय युवा सामने आया इसके पश्चात नवजात के शव को लोगों ने पूरे विधि विधान के साथ वहीं पर गढ़े में दफना दिया।     आशंका ब्यक्त की जा रही है कि किसी के द्वारा संभवतः प्रसव छुपाने के लिए उसे खेत में फेंका गया है। हालांकि नवजात की मौत जन्म के बाद हुई अथवा उसने मृत ही जन्म लिया यह कह पाना मुश्किल है लेकिन जिस स्थान से नवजात का शव बरामद हुआ इससे यह स्पष्ट होता है कि उसे जन्म देने वाली मां ने अपने कोख को कलंकिल करते हुए उसे खेत में फेंक दिया जहां उसकी मौत हो गई। नवजात शिशु दो तीन दिन की बताई जा रही थी।

विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक

कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा सभागार कुर्था में विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफल क्रियान्वयन को लेकर डीपीआरओ चंदेश्वर नारायण सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र स्थित सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई।   जिसमें भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजना एवं विकासात्मक कार्यों से लाभार्थियों को लाभान्वित किये जाने एवं आमलोगों को केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं से लाभान्वित होने को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा जो कुर्था में 23 दिसंबर से मानिकपुर पंचायत में प्रारंभ होने जा रही है इसका प्रचार प्रसार हेतु सभी से सहयोग करने की अपील की गई।   वहीं इसकी तैयारी हेतु विचार विमर्श किया गया। बतातें चलें कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम कुर्था प्रखंड क्षेत्र में 23 दिसंबर से लेकर 27 दिसंबर तक निर्धारित की गई है।   इस मौके पर पीओ सुनील कुमार, बीसीओ अभय कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, प्रखंड स्वच्छता कॉर्डिनेटर सुनील कुमार सहित कई मुखिया, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य, सरपंच, पंच एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

23 दिसंबर को सूर्य देव ऑटोमोबाइल्स अरवल के द्वारा जॉब कैंप का आयोजन

अरवल । 23 दिसम्बर को सूर्य देव ऑटोमोबाइलस अरवल के द्वारा जिला नियोजनालय, अरवल के तत्वाधान में जॉब कैम्प का आयोजन जिला नियोजनालय, अरवल में किया जा रहा है। जॉब कैम्प 10:30 बजे पूर्वाहन से 3 बजे अपराह्न तक निर्धारित है। चयन की प्रक्रिया साक्षात्कार के माध्यम से की जायेगी।   इसके तहत वर्कशॉप मैनेजर फ्लोर इंचार्ज सर्विस मैनेजर रिसेप्शनिस्ट कस्टमर केयर स्कूटीव के पद पर कार्य करने हेतु पांच रिक्त पद जिसमें 3 सीटें पुरूषों के लिये और 2 सीटें महिलाओं के लिए किया गया है।   रिसेप्शनिस्ट कस्टमर केयर स्कूटीव के लिए 12वीं पास के साथ डिप्लोमा क्वालिफाईड इच्छुक उम्मीदवार जिनकी उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। कम्पनी द्वारा अभ्यर्थी को प्रति माह नव हजार से दस हजार के साथ बोनस और पी एफ (पदानुसार) दिया जायेगा। नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थी को अरवल में रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा।   इस जॉब कैम्प में भाग लेने हेतु अभ्यर्थी के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के एन सी एस पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर जाकर खुद से या नियोजनालय कार्यालय में आकर निबंधन करा सकते है।   अभ्यर्थी को निवास (पते) से संबंधित प्रमाण पत्र शैक्षिक योग्यता के सारे प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट फोटो साथ लाने के लिए अनिवार्य किया गया है।

एमएलसी कुमार नागेंद्र ने क्षेत्र भ्रमणकर लोगों की समस्याओं से हुए अवगत

अरवल । एमएलसी कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू सिंह ने  क्षेत्र का दौरा कर लोगों की समस्यायों से अवगत हुए एवं उसे दूर करने का भरोषा दिलाया।भ्रमण के दौरान उन्होंने कहा कि आपसी सामंजस्य से समाज को संगठित रखा जा सकता है। इस दौरान प्लस टू उच्च विद्यालय वलिदाद एवं बोध बिगहा में आम लोगों से मिलकर समस्याओं से अवगत हुए। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शांति एवं सद्भाव से पारस्परिक रिश्ते मजबूत होती है।   उन्होंने उच्च विद्यालय वलिदाद के छात्र एवं विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा की यहां का अनुशाशन एवं पठन -पाठन अनुकरणीय है। खास करके प्रधानाध्यापक राजीव रंजन उर्फ अनय सिंह को सराहना करते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। मौके पर उन्होंने विद्यालय के बाउंड्री वॉल को लेकर जिला पदाधिकारी से फोन पर बात किया और मांग किया कि यथाशीघ्र विद्यालय में चाहरदीवारी का निर्माण करवाया जाए। वहीं उन्होंने बोध बिगहा में प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मुंद्रिका सिंह यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपकी लगन एवं निष्ठा से हम एमएलसी हैं।   इसलिए हमारा दायित्व बनता है कि आम जनता की कठिनाइयों को दूर करने में आपकी सहयोग सकारात्मक होना चाहिए। इस मौके पर स्वच्छता से संबंधित कर्मचारियों ने एमएलसी से मिलकर अपनी कठिनाइयां के बारे में अवगत कराया। स्वच्छता कर्मियों का कहना था कि लगभग 16 महीने से कार्य कर रहे हैं लेकिन मात्र 3 माह का वेतन मिला है। स्वच्छता कर्मियों ने इस मामले में जिला पदाधिकारी से हस्तक्षेप करने के लिए मांग किया।   मौके पर एमएलसी कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू सिंह ने संबंधित अधिकारी से बात कर बकाया वेतन के बारे में कहा। इस दौरान जयपुर पंचायत के मुखिया राजदेव पासवान ने मांग किया कि जयपुर गांव के बगल से बाईपास सड़क का निर्माण किया जाए। वही पहलेजा पंचायत के मुखिया मुंद्रिका सिंह ने मेहंदिया स्थित सोन नहर पर नए पुल बनाने के लिए मांग किया। इस मौके पर भारी संख्या में वार्ड सदस्य के अलावे ग्रामीण उपस्थित थे।

अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार

अरवल । दो बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को यात्री बस से जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया है मिली जानकारी के अनुसार निरंजनपुर निवासी मनीष कुमार को मेहंदिया थाना के संसार स्थित महारानी बस से गिरफ्तार किया गया है।   यह बस झारखंड के टाटानगर से पालीगंज की ओर जा रही थी हमारी दाल का नेतृत्व मोहम्मद इरशाद अंसारी कर रहे थे छठी माई दल में सहायक और निरीक्षक अजीत कुमार सिपाही सनोज सिंह गृह रक्षक एवं सैप के जवान शामिल थे।

समकालीन अभियान के तहत अरवल पुलिस ने बारह अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

अरवल। जिले की पुलिस ने पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर बारह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक, अखल मो० कासिम के निर्देशानुसार दिनांक 20दिसंबर को वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।   निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन, अरवल, के नेतृत्व में प्रहार टीम अखल एवं सभी थानाध्यक्षों एवं ओ०पी० अध्यक्षों के द्वारा संयुक्तरूप रूप से विशेष रूप से चयनित किये गये गाँव में जाकर छापेमारी अभियान चलाया गया इस दौरान जिले के भिन्न-भिन्न जागहो से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें हत्या के प्रयास में -एक(01)मद्यनिषेध के मामले में- चार(04) एवं वारंटी-सात(07) कुल बारह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आज बिहस्पतिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं ! गिरफ्तार किए गए लोगों में कुर्था थाना से तीन (वारंटी)-03 अरवल थाना से दो (हत्या के प्रयास में-01,वारंटी -01) करपी थाना से दो ( मध्यनिषेध के मामले में-01, वारंटी -01) मेहंदिया थाना से एक (वारंटी-01) कलेर थाना से दो(मध्यनिषेध के मामले-02)किंजर थाना सेएक(वारंटी-01)और मानिकपुर ओ०पी० से एक( मध्यनिषेध के मामले में-01)साथ ही वाहन जांच अभियान के तहत बारह हजार रु० जुर्माना के रुप में वसूल की गती है और मध्यनिषेध के तहत,31 लीटर देसी महुआ शराब जप्त किया गया है !

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने जिलास्तरीय वितरण किया राम मंदिर कलश अक्षत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा राम मंदिर गृह संपर्क अक्षत वितरण जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजित कार्यक्रम तहत रोहतास जिला के आठ प्रखंड सहित दो नगर क्षेत्र में अक्षत कलश का वितरण हुआ।   कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यवाह दुर्गेश कुमार सिंह ने की। इस मौके पर कार्यकर्ता सहित लोगों संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि राम मंदिर का निर्माण नही यह एक सनातन राष्ट्र का पुनः निर्माण हो रहा है। जो भारत पुनः विश्व गुरु बनने के पथ पर अग्रेसर हो चला है।   वही देश के राम मंदिर के लिए हमारे राष्ट्र भक्तों ने अपने प्राण तक निछावर कर दिए है। जो विगत 1992 के कार सेवकों को सच्ची श्रद्धांजलि 22 जनवरी को स्थापित करके सनातनी उन्हें देंगे।   मौके पर जिला कार्यवाह संतोष कुमार ने लोगों के घरों तक कलश अछत पहुंचाते हिन्दू सनातन शक्ति को जागृत करने का अपील किया।   दूसरे तरफ इस अवसर पर गांव सहित पूरा शहर जय श्रीराम के भक्तिमय स्वर से गंजमय रहा। इस अवसर पर विश्वनाथ, संतोष कुमार,ओम नारायण सिंह,रामजी चौधरी,अनिल सिंह, पुजारी बबलू पंडित, धीरेंद्र कुमार,अनिल कुमार,अशोक कुमार, दीनानाथ,चंदन,बलराम पांडे,विवेक कुमार, रिशु सिंह, सौरभ,अविनाश, बबलू , ,रौशन व जिला प्रचार प्रमुख दीपक कुमार सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रामपुर चौरम पुलिस ने दो वारंटी को किया गिरफ्तार

अरवल। रामपुर चौरम थाने की पुलिस ने फरार दो वारंटी को गिरफ्तार किया है|इस मामले में रामपुर चौरम थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि विशेष अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहो से फरार दो वारंटी को गिरफ्तार किया गया है।   गिरफ्तार व्यक्ति रवि रंजन कुमार ग्राम खभैंनी, विजय रविदास ग्राम बंदेली बीगहा को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार इन सभी लोगों के ऊपर कोर्ट से वारंट निर्गत था जिसके विरूद्ध पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई और सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है गिरफ्तार इन सभी लोगों को जेल भेज दिया गया है|