Bakwas News

जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का किया उदघाटन

अरवल । जिला पदाधिकारी अरवल के द्वारा अरवल प्रखण्ड के ग्राम पंचायत-परासी एवं प्रखंड कलेर के ग्राम पंचायत कामता में नव निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उदघाटन किया गया। ग्राम पंचायत परासी एवं कामता में उदघाटन के दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि, ग्रामिणों एवं स्वच्छता कर्मियों से संवाद के दौरान ओ डी एफ प्लस के विभिन्न अवयवों पर संवाद किया गया, साथ ही प्रति माह तीस रु० उपयोगिता शुल्क देकर अपने गाँव को स्वच्छ एवं सुन्दर रखने में भागीदारी निभाने हेतु प्रेरित किया गया। ग्राम पंचायत परासी एवं कामता के नव निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के उदघाटन के दौरान जिला पदाधिकारी के द्वारा अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई एवं उपयोगिता शुल्क के संबंध में ग्रामिणों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी।   उनके द्वारा बताया गया कि घरों से निकलने वाले कचड़ों का निष्पादन अधिक से अधिक घरेलू स्तर पर किया जाय। स्वच्छता हम सबों की जिम्मेवारी है इसे सिर्फ सफाई कर्मी तक ही सीमित नहीं रखा जा सकता है। हम सभी लोगो को सफाई कर्मी के साथ मिलकर अपने गाँव को स्वच्छ एवं सुदंर बनाने में भूमिका अदा करना है। उनके द्वारा जैविक एवं अजैविक कचड़ा के संबंध एवं इसके निष्पादन के बिन्दूओं पर सभी को विस्तृत जानकारी दी गयी।   ग्राम पंचायत परासी एवं कामता के वार्ड स्तरीय एवं पंचायत स्तरीय स्वच्छता कर्मी को निर्देशित किया गया कि अभियान चलाकर आगामी 10 दिनों में शत्-प्रतिशत घरों से उपयोगिता शुल्क संग्रहित किया जाय साथ ही जैविक कचड़ा से नाडेप टैंक के माध्यम से जैविक खाद बनाने का कार्य प्रारंभ किया जाय।   कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, जिला समन्वयक, कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, सहायक ,कनीय अभियंता, मनरेगा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अरवल एवं कलेर, मुखिया, वार्ड सदस्य एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधि ने भाग लिया।

मत्स्य पालन के विभिन्न इकाइयों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा अनुदान

अरवल । जिलाधिकारी वर्षा सिंह अरवल की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 23-24 में विभिन्न अवयवों में प्राप्त आवेदन की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अरवल जिला अन्तर्गत तालाब निर्माण एवं उन्नत इनपुट योजनाओं में अन्य वर्ग में 31, महिला वर्ग में 25 एवं अनु० जाति में 03 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है जिसकी स्थल जाँच मत्स्य विकास पदाधिकारी द्वारा करायी गई है।   आवेदन पत्र में संलग्न कागजातों एवं विभागीय अनुदेश के आलोक में स्थल जाँचोपरांत अन्य वर्ग के 05, महिला वर्ग के 03 एवं अनु० जाति के 01 आवेदक को चयन हेतु अनुमोदित किया गया। बॉयोपलॉक तालाब निर्माण में 01 आवेदन एवं मत्स्य हैचरी के निर्माण में 01 आवेदन के चयन पर सहमति दी गई। वित्तीय वर्ष 2024-25 के कार्य योजना पर भी विचार विमर्श किया गया। जिले की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए कुल छः अवयवों पर सहमति प्रदान की गई। ये छः अवयव है – नये तालाब का निर्माण एवं उन्नत इनपुट योजना, मत्स्य हैचरी का निर्माण, जिन्दा मछली विक्रय केन्द्र का निर्माण, लघु फीड मील (क्षमता 2.00 टन) बॉयोपलॉक तालाब का निर्माण तथा लघु अलंकारी मछलियों के संवर्धन।   जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मत्स्य हैचरी के निर्माण की इकाई लागत 25 लाख, नये तालाब का निर्माण एवं उन्नत इनपुट योजना का इकाई लागत 11 लाख, प्रति हेक्टेयर, जिन्दा मछली विक्रय केन्द्र का निर्माण का इकाई लागत 20 लाख, लघु फीड नील (क्षमता 2 टन) की इकाई लागत 30 लाख, बॉयोफ्लॉक तालाब निर्माण की इकाई लागत 14 लाख तथा लघु अलंकारी मछलियों के संवर्द्धन का इकाई लागत 3 लाख रूपये निर्धारित है। सभी अवयवों में अन्य वर्ग के लिए 40 प्रतिशत, महिला वर्ग एवं अनु० जाति/अनु० जनजाति के लाभर्थियों के लिए 60 प्रतिशत का अनुदान देय है।   जिला पदाधिकारी द्वारा अरवल वासियों को मत्स्य विभागीय योजनाओं से लाभान्वित होने का संदेश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त अरवल, जिला कृषि पदाधिकारी अरवल, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक अरवल, कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन, कार्यपालक अभियंता जल संसाधन, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान, कृषि विज्ञान केन्द्र अरवल प्रगतिशील मत्स्य पालक गजेन्द्र कुमार उपस्थित थे।

मिलरों एवं पैक्स अध्यक्ष से समन्वय नहीं रखने के कारण जिला प्रबंधक एवं आईटी सहायक पर कार्रवाई करने का निर्देश

अरवल । जिला पदाधिकारी, वर्षा सिंह की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई।जिसमे जिला पदाधिकारी द्वारा धान अधिप्राप्ति से संबंधित बैठक में संबंधित पदाधिकारियों के साथ-साथ पैक्स अध्यक्षों एवं मिलरों को भी बुलाया गया था। बैठक में सभी मिलरों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई की पहली बार धान अधिप्राप्ति से संबंधित बैठक में हमलोगों को भी बुलाया गया है।   इससे पहले हमलोगों की बात जिला प्रशासन तक नहीं पहुँच पाती थी। जिला पदाधिकारी द्वारा मिलरों को धान अधिप्राप्ति से संबंधित आनेवाली समस्यों से अवगत कराने हेतु कहा गया। एक मिलर द्वारा बताया गया कि हमलोग चाहकर भी सप्लायर से संपर्क नहीं कर पाते हैं। जिला स्तर पर जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम से संपर्क करने हेतु प्रयास किया जाता है तो जिला प्रबंधक अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं रहते हैं। एक दूसरे मिलर द्वारा बताया गया कि धान अधिप्राप्ति से संबंधित पदाधिकारी, पैक्स अध्यक्ष, सप्लायर एवं मिलरों में समन्वय का काफी अभाव है।   इस कारण अद्यतन वस्तुस्थिति से हमलोग अवगत नहीं हो पाते हैं। जिला पदाधिकारी द्वारा इसपर खेद व्यक्त करते हुये जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी से पृच्छा किया गया। दोनों पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि बेहतर एवं त्वरित समन्वय हेतु सभी मिलरों, पैक्स अध्यक्षों एवं संबंधित सभी पदाधिकारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाना सुनिश्चित करे। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी मिलरों को बताया गया कि आप सभी धान अधिप्राप्ति से संबंधित अपनी शिकायत एवं सुझाव इस ग्रुप में साझा करें। इस पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।   मिलर एवं पैक्स अध्यक्ष द्वारा जिला पदाधिकारी के इस कार्रवाई से प्रसन्न होते हुये आश्वासन दिया गया कि हमलोग धान अधिप्राप्ति में गति लाने हेतु हर संभव प्रयास करेंगे एवं समय से पूर्व अपने आवंटित लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा मिलरों एवं पैक्स अध्यक्षों से समन्वय ना रखने के फलस्वरूप जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम एवं धान अधिप्राप्ति में लगे आई० टी० सहायक पर कार्रवाई के निदेश दिये गये।

मृतक के परिजनों से मिलकर धर्मेंद्र कुमार एवं विमला देवी ने परिजनों को ढांढस बंधाया

अरवल। दिल्ली पब्लिक स्कूल के निर्देशक सह समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार पहलेजा पंचायत के पूर्व मुखिया श्रीमती विमला देवी ने गुरुवार को सदर प्रखंड के अमरा पंचायत के मुखिया राजेश कुमार के पिताजी की उनके गांव कंसोपुर जाकर पिछले दो वर्षों में दोनों किडनी खराब रहने के कारण चंदेश्वर सिंह की मृत्यु की खबर सुनकर उनके घर पहुंच कर शोक संवेदना प्रकट की |उन्होंने मृतक के घर जाकर उनके परिवार से इस दुख के घड़ी में मिलकर संतावना दी |   उन्होंने कहा कि स्वर्गीय चंदेश्वर सिंह सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में समाज को नई दिशा एवं ऊर्जा देने का कार्य कर रहे थे |उन्होंने कहा कि हर किसी की मौत शाश्वत है |लेकिन समय से पहले जाना बहुत दु:खदाई होता है |जीवन एक नाटक मंच है |जहां कलाकार आते जाते रहते हैं |उसी प्रकार मनुष्य को जीवन लेने के बाद मृत्यु लोक भी जाना तय है स्वर्ग लोक जाना पड़ता है|जीवन देने के समय ही विधाता के द्वारा मृत्यु की तिथि निर्धारित कर दी जाती है लेकिन मानव जीवन में आने के बाद अपने परिवार के मोह जाल में फंस जाता है |   जिससे गुजरने के बाद उसके परिवार को मानसिक पीड़ा होती है |जो लोग पीड़ित लोगों को मदद करते हैं उसके जाने के बाद समाज उन्हें याद करता है |उन्होंने उनके परिवार को यह भरोसा दिलाया कि आप जब कभी भी दिन-रात 24 घंटे कभी भी हमें याद करें |हम हर संभव आपकी मदद के लिए खड़े रहेंगे |

मेहंदिया पुलिस ने 249 लीटर विदेशी शराब के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

कलेर,अरवल।  दिनांक 28.12.2023 को गुप्त सूचना के आधार पर श्री मो० कासिम, पुलिस अधीक्षक, अरवल के निर्देशानुसार श्री राजीव रंजन, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अरवल के नेतृत्व में पु०अ०नि० राहुल अभिषेक, धानाध्यक्ष मेहन्दिया थाना, पु०अ०नि० कमला यादव एवं मेहन्दिया थाना सशस्त्र बल के द्वारा एन०एच० 139 पर मेहन्दिया थान गेट के सामने सघन वाहन जॉच अभियान चलाया जा रहा था।   जाँच के क्रम में एक उजला रंग का कार जिसका रजिस्ट्रेशन नं0-BR06DA9352 औरंगाबाद की ओर से आते हुए दिखाई दिया, जिसे सशस्त्र बल के द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो वाहन का चालक एवं उसपर सवार व्यक्ति गाड़ी को रोककर भागने लग, जिसे पीछा कर थाना गेट से कुछ दूरी पर पकड़ लिया गया। पकड़ाये ड्राईवर से नाम पता पूछने पर अपना नाम सूरज कुमार उम्र-28 वर्ष पे०-पुन्नू पटेल सा०-पताठी चौक, थाना-सदर जिला-मुजफ्फरपुर तथा भागने का कारण पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया।   उक्त वाहन का विधिवत् तलाशी लिया गया, तो तलाशी के क्रम में गाड़ी में अवैध   विदेशी शराब रखा हुआ पाया गाया। उक्त वाहन पीछे डिक्की में BLACK TIGER WHISKY 26 पेटी 750 एम०एल० का प्रत्येक पेटी में 12 बोतल एवं डिक्की में खुला हुआ BLACK TIGER WHISKY 20 बोतल कुल-332 बोतल में 249 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। साथ ही पकड़ाये व्यक्ति सूरज कुमार उम्र-28 वर्ष पे०-चुन्नू पटेल सा०-पताही चौक, थाना-सदर जिला-मुजफ्फरपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है। इस संबंध में मेहन्दिया थाना कांड सं0-295/2023, दिनांक-28.12.2023, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशो० अधि0 2018 अंकित किया गया है। कांड में संलिप्त फॉरवर्ड लिंकेज एवं बैकवर्ड लिंकेज के अपराधियों का पता लगाया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त की विवरणी :-   सूरज कुमार उम्र-28 वर्ष पे०-चुन्नू पटेल सा०-पताही चौक, थाना-सदर जिला-मुजफ्फरपुर   बरामदगी :-   1. BLACK TIGER WHISKY 332 बोतल में 249 लीटर अंग्रेजी   2. कार जिसका रजिस्ट्रेशन नं0-BR06DA9352   3. एक VIVO कम्पनी का स्मार्ट फोन

पूर्व विधायक स्वर्गीय दुलारचंद सिंह यादव गरीबों, दलितों,पिछड़ों एवं वंचितों के आवाज थे – सत्येन्द्र रंजन।

अरवल। लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व विधायक स्वर्गीय दुलारचंद सिंह यादव के 10वीं पुण्यतिथि समारोह ज़िला मुख्यालय के ग्राम मोथा में स्थापित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर पुण्यतिथि समारोह श्रद्धा पूर्वक मनाई गई । पुण्यतिथि समारोह की अध्यक्षता ज़िला लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने किया।   उन्होंने पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व विधायक स्वर्गीय दुलारचंद सिंह यादव लोक जनशक्ति पार्टी के समर्पित विधायक थे । वे गरीबों , दलितों , पिछड़ों , शोषितों , वंचितों एवं समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को सम्पूर्ण विकासके लिए सड़क से लेकर सदन तक जीवन पर्यन्त संघर्ष करते रहे । वे विषम परिस्थितियों में भी लोक जनशक्ति पार्टी के एक अनुशासित सिपाही के तरह डटे रहे ।   लोक जनशक्ति पार्टी के लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक भारत सरकार के पूर्व केन्द्रीय मंत्री पद्म भूषण से सम्मानित स्वर्गीय रामविलास पासवान स्वर्गीय दुलारचंद सिंह यादव को स्नेह , प्यार और सम्मान के साथ स्टील विधायक के नाम से पुकारते थे ।   पुण्यतिथि समारोह के मौके धर्मपत्नी कलावती कुंवर , पुत्र विजय क्रांति , लोजपा रामविलास के नेता रामाज्ञा यादव , ज़िला प्रवक्ता रविन्द्र कनौजिया , रामदेवन पासवान ,अखंड भारती , अमितेश कुमार , वार्ड पार्षद चंचला कुमारी , मानदेव यादव , चंद्रदेव यादव , सजीवन गांधी सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए ।

पुलिस ने डकैती कांड का किया सफल उद्वेदन

अरवल । अरवल पुलिस द्वारा 12 घंटे के अंदर डकैती के कांड का किया गया सफल उद्भेदन। चार अपराधियों शंभू कुमार, विनय मांझी,राहुल कुमार एवं नीतीश कुमार को किया गया गिरफ्तार | जानकारी के मुताबिक 26.12.2023 को ट्रक का चालक रमेश सिंह उम्र-37 वर्ष पिता-स्व० लक्ष्मण सिंह ग्राम-कोनी थाना-मुरार, जिला-बक्सर ट्रक पर बड़गाँव टेकारी से धान लोड कर रात्रि 09:30 बजे बक्सर के लिए प्रस्थान किया था।   उक्त ट्रक जब किंजर थानान्तर्गत बारह माईल अतौलह के बीच बड़ा पुल से करीब 100 गज आगे पहुँची थी तभी एक बोलेरो गाड़ी पर सवार 06 अज्ञात अपराधियों के द्वारा ट्रक को रोकवाकर ट्रक पर सवार चालक एवं सह-चालक को बोलेरो में जबरदस्ती बैठाकर धान लोडेड ट्रक को लेकर भाग गया था और चालक एवं सह चालक को बोलेरो से बीच रास्ते में उतार दिया था। तब चालक के द्वारा इसकी सूचना डायल 112 पर दिया गया।   करपी थाना डायल 112 की गाड़ी तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर ट्रक चालक एवं सह-चालक को थाना परिसर लाया गया था। उक्त घटना के संबंध में चालक रमेश सिंह के फर्द बयान के आधार पर किंजर थाना काण्ड संख्या 165/23 दिनांक-27.12.2023 धारा-394 भा०द०वि० दर्ज किया गया।   कांड दर्ज होने के बाद अरवल पुलिस अधीक्षक मो० कासिम के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित गति से कांड का उदभेदन करते हुए घटना में संलिप्त सिल्वर रंग का बोलेरो गाड़ी रजिस्ट्रेशन नं0-BR02R8078, लूटी गयी ट्रक रजिस्ट्रेशन नं0-BR44GA1310 (धान राहित), के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। तथा उनके पास से सिल्वर रंग का बोलेरो गाड़ी रजिस्ट्रेशन नं0-BR02R8078   लूटी गयी ट्रक रजिस्ट्रेशन नं0-BR44GA1310 (धान राहित),चार स्मार्ट मोबाईल फोन भी बरामद किया गया है। शेष अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी किया जा रहा है।छापेमारी टीम में पु०नि० धनंजय कुमार, किंजर थाना। पु०अ०नि० सुरेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष कुर्था। पु०अ०नि० रवि रंजन कुमार, अपर थानाध्यक्ष किंजर थाना। पु०अ०नि० जयकिशोर पासवान, प्रभारी प्रहार टीम, अरवल।   पु०अ०नि० सिन्टू कुमार, प्रभारी जिला आसूचना इकाई, अरवल। तथाप्रहार टीम के सशस्त्र बल एवं किंजर थाना सशस्त्र बल शामिल थे।

मेहंदिया पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 249 लीटर विदेशी शराब की बरामद |

अरवल जिले की महेन्दिया थाना की पुलिस को वाहन चेकिंग के दरमयान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है । वाहन चेकिंग के दरमयान पुलिस द्वारा एक कार से करीब 249 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अरवल एसपी मोहम्मद कासिम ने बताया कि मेहंदिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अरवल पुलिस अधीक्षक मो० कासिम के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मेहन्दिया राहुल अभिषेक, पु०अ०नि० कमला यादव एवं मेहन्दिया थाना के सशस्त्र बलों द्वारा एन0एच0 139 पर मेहन्दिया थान गेट के सामने सघन वाहन जॉच अभियान चलाया जा रहा था।   जाँच के क्रम में एक उजला रंग का कार जिसका रजिस्ट्रेशन नं0-BR06DA9352 औरंगाबाद की ओर से आते हुए दिखाई दिया, जिसे सशस्त्र बल के द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो वाहन का चालक एवं उसपर सवार व्यक्ति गाड़ी को रोककर भागने लग, जिसे पीछा कर थाना गेट से कुछ दूरी पर पकड़ लिया गया।   पकड़ाये ड्राईवर से नाम पता पूछने पर अपना नाम सूरज कुमार उम्र-28 वर्ष पे०-चुन्नू पटेल सा०-पताही चौक, थाना-सदर जिला-मुजफ्फरपुर तथा भागने का कारण पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उक्त वाहन का विधिवत् तलाशी लिया गया, तो तलाशी के क्रम में गाड़ी में अवैध विदेशी शराब रखा हुआ पाया गाया। उक्त वाहन पीछे डिक्की में BLACK TIGER WHISKY 26 पेटी 750 एम०एल० का प्रत्येक पेटी में 12 बोतल एवं डिक्की में खुला हुआ BLACK TIGER WHISKY 20 बोतल कुल-332 बोतल में 249 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।   साथ ही पकड़ाये व्यक्ति सूरज कुमार उम्र-28 वर्ष पे०-चुन्नू पटेल सा०-पताही चौक, थाना-सदर जिला-मुजफ्फरपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है। इस संबंध में मेहन्दिया थाना कांड सं0-295/2023, दिनांक-28.12.2023, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशो० अधि० 2018 अंकित किया गया है।   कांड में संलिप्त फॉरवर्ड लिंकेज एवं बैकवर्ड लिंकेज के अपराधियों का पता लगाया जा रहा है। हालांकि एसपी मोहम्मद कासिम ने इस कार्य के लिए तेज तर्रार मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक सहित इस कार्य में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को प्रशंसा किया है।

पीडीएस दुकानदार 1 जनवरी से जाएंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

फेयर्स प्राइस डीलर एसोसिएशन की बैठक बुधवार को बिक्रमगंज में की गई। जिसमें एसोसिएशन द्वारा 1 जनवरी से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को लिए गए निर्णय का समर्थन करते हुए इसे सफल बनाने पर विचार किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने किया।   बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि एसोसिएशन के महासचिव रघुवंश शर्मा ने कहा कि ऑल इंडिया स्तर पर 16 सूत्री और बिहार स्तर पर 8 सूत्री मांग को लेकर 1 जनवरी से पीडीएस दुकानदार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। वहीं 16 जनवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान से संसद भवन का घेराव किया जाएगा। इस आंदोलन को सफल बनाने को लेकर बैठक में विचार विमर्श किया गया। बैठक में फेयर्स प्राइस एसोसिएशन के अनुमंडल अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, नंद कुमार गुप्ता, बिश्वनाथ प्रसाद, राजीव रंजन गिरि, रजिया सुल्तान, सुनिता देवी, मुसमात बिल्किस, सलाउद्दीन खां, तब्बसुम बानो, चित्रलेखा देवी, अनिता कुंवर, श्यामफुला कुंवर, शांति कुंवर, महेंद्र सिंह, अजय सिंह, जवाहर सिंह, रणविजय सिंह, धर्मेन्द्र चौधरी सहित कई लोग थे।

शहीद मेजर के परिजनों से मिलने उनके पैतृक गांव पहुंचे पूर्व सांसद

अरवल । जहानाबाद का पूर्व सांसद लोजपा रामविलास केवल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार जिले के लोदीपुर गांव जाकर उनके परिजनों से मिलकर शोक संतपत परिवार को सांत्वना दिया साथ हैं शहीद मेजर मनोज कुमार प्रभाकर को नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए |पूर्व सांसद ने शहीद जवान के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा-पूरा देश उनके परिजनों के साथ है |शहीद मेजर मनोज कुमार प्रभाकर ने आदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त किया इस दौरान उन्होंने शहीद मेजर मनोज कुमार प्रभाकर की मां पिता सहित अन्य परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी |उनकी शहादत को नमन किया |   उन्होंने जिला पदाधिकारी से अरवल जहानाबाद मोड को शहीद मनोज कुमार प्रभाकर के नाम करने की मांग की इस दौरान तमाम पार्टी प्रकोष्ठ के अधिकारीगण के साथ, शहीद मेजर मनोज कुमार प्रभाकर, के गांव लोदीपुर में उनके परिजनों को शांत्वना दिया |सरकार के तरफ से जो भी मुआवजा मिलना है उसे हर संभव समय पर दिलाने के लिए प्रयत्न करने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि आपके लिए मेरे दरवाजे दिन-रात खुले हैं शहीद मेजर के परिवार को अगर मैं किसी प्रकार से मदद कर सकूं |यह मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी इस मौके पर लोजपा रामविलास के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र रंजन, भद्रासी पैक्स अध्यक्ष दिलीप कुमार, शिवकुमार पासवान, दीपक पासवान आदि मौजूद रहे !