अरवल । जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा जिले में बढ़ रही जमीन संबंधित मामलों एवं दाखिल खारिज से संबंधित शिकायतों को लेकर अरवल जिला अन्तर्गत कई राजस्व कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है साथ ही पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा आदेश दिये गये। साथ ही निदेशित किया गया था कि नये वर्ष 2024 में पूर्व से लंबित सभी मामलों का निष्पादन कर लिया जाये।
इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा द्वारा अरवल जिला अन्तर्गत सभी अंचल अधिकारी एवं राजस्व अधिकारियों के साथ प्रतिदिन विडियो कॉफेंस किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अरवल जिला अन्तर्गत जमीन से संबंधित लंबित मामले यथा दाखिल-खारिज, परिमार्जन, भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र आदि पर स्वयं नजर रखते हुए समीक्षा की जा रही है।
जिन किसी पदाधिकारी या कर्मचारी के पास विभागीय समयावधि से ज्यादा समय तक आवेदन लंबित पाया जाता है संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।
जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि सभी पुराने मामलों का निष्पादन यथाशीघ्र करते हुए अवगत कराना सुनिश्चित करें। आधार सीडिंग के कार्य यदि 40 प्रतिशत से कम है एवं संबंधित कर्मी द्वारा इसमें अभिरूची नहीं ली जा रही है, तो उसे चिन्हित करते हुए सूची उपलब्ध कराने हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया। साथ ही निदेशित किया गया कि जिन कर्मियों का अधार सीडिंग काफी कम है,संबंधित अंचल अधिकारी उक्त हल्का में स्वयं जाकर आधार सीडिंग का कार्य में गति लाने हेतु
आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा नीलाम पत्र से संबंधित मामलों की भी समीक्षा की गई। सभी को निदेशित किया गया जितने भी पुराने मामले लंबित है उसमें नोटिश निर्गत कर संबंधित बैंकों को रजिस्टर के साथ निर्धारित तिथि को उपस्थित होने के लिए सूचित करें। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि यदि संबंधित बैंक/प्रतिष्ठान निर्धारित तिथि को उपस्थित नहीं होते है तो वाद को निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।