Bakwas News

पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 154 महिलाओं को किया गया एंटीनेन्टल चेकअप

कुर्था,अरवल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में  प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 154 लोगों का एंटी नेन्टल चेकअप किया गया। जिसमें से 10 महिलाओं को उच्च जोखिम के तहत पहचान की गई ।सुरक्षित प्रसव हेतु सभी गर्भवती महिलाओं को आवश्यक चिकित्सीय सलाह एवं दवा उपलब्ध कराई गई।   उपरोक्त कार्यक्रम के साथ-साथ नियमित टीकाकरण के सुदृढ़ीकरण हेतु राज्य के प्रशिक्षण कर्ता रणवीर कुमार, धर्मवीर कुमार स्टेट (आरआई सेल) डाॅ विद्याभूषण सिंह, डॉक्टर कुणाल किशोर कुमार द्वारा योग्य दंपति , गर्भवती महिलाओं एवं 5 वर्ष से कम वर्ष के बच्चों के गुणवत्ता पूर्ण सर्वे हेतु सभी आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम आशा फैसिलिटेटर को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्य के समय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रमोद कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक शशांक शेखर प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक संतोष कुमार राकेश रंजन प्रखंड प्रचार प्रशिक्षक अनिल कुमार शाहबाज आलम बीएमसी इत्यादि कर्मी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

महिला के झोले से 38 हजार रुपए ले उड़े अज्ञात बदमाश

कुर्था,अरवल। कुर्था बाजार स्थित पीएनबी शाखा से मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे एक महिला के झोले से अज्ञात बदमाश द्वारा 38000 रुपये उड़ा ली गई। यह घटना बैंक के अंदर ही घटित हुआ है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कैथालोदीपुर गांव निवासी पीड़ित महिला किरण देवी ने बताई कि मैं कुर्था बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक में झोले में 38000 रुपया लेकर पैसा जमा करने के लिए आई थी।   बैंक के अंदर काउंटर के पास एक युवक से रुपया भरने वाला फॉर्म के बारे में पूछा तो उसने वह फॉर्म लाकर दे दिया और मुझसे कितना रुपया जमा करना है।पूछा उसके बाद वह फॉर्म भरने लगा तथा मोबाइल नंबर पूछने लगा मुझे नंबर पता नहीं था तो मैंने पुत्र से अपना नंबर भेजने को कहा इतने में युवक फॉर्म को आधा भरकर छोड़ दिया और कहने लगा कि आज अब जमा नहीं होगा समय खत्म हो गया इसके बाद मैं उसके बातों में आ गई और उसके साथ बैंक के सीढ़ियों से बात करते हुए नीचे उतर गई।   तत्पश्चात जब कुछ देर बाद झोला देखा तो पैसे के बदले रुमाल में बैण्डल बनाकर बांधकर कोई चीज रखा हुआ था उसे खोलकर देखा तो कागज का रुपये जैसा बंडल बनाया हुआ था।   उसके बाद हमारी होश उड़ गई और रोते हुए मैं बैंक मैनेजर के पास गई और सारी बात की जानकारी दी तो उन्होंने पुलिस से मदद मांगने का सुझाव दिया। इस संबंध में महिला ने थाने में जाकर थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार को लिखित आवेदन दिया। हालांकि आवेदन देखते ही थानाध्यक्ष ने महिला से जरुरी पूछताछ कर त्वरित कारवाई करते हुए बैंक प्रबंधक से बात की और महिला के साथ बैंक जाकर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और अनुसंधान में जुट गए।

अम्बेडकर वाचनालय अरवल में राजद की एकदिवसीय बैठक आयोजित

अरवल। अम्बेडकर वाचनालय अरवल में युवा राजद जिला कार्यकारिणी की बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता युवा राजद के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव ने किया और संचालन प्रधान महासचिव सबा करीम ने किया। जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव ने संगठन के कार्यकर्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमलोगो को आगामी लोकसभा चुनाव में गोलबंद होकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में केंद्र में बैठी निक्कमी सरकार को बिहार सहित पूरे देश से उखाड़ फेकना और हरेक बूथ पर 4 सदस्यीय कमिटी जल्द से जल्द बनाकर संग़ठन को मजबूती करना है।   जिला प्रभारी सह प्रदेश महासचिव गौरव कुमार ने कहा कि युवा राजद अरवल बहुत बढ़िया कार्य कर रहा है और उन्होने पार्टी के लोगो को कहा कि अपने नेता के कार्य को जन जन तक पहुंचाए। सबा करीम ने साथियो को देश मे बढ़ती बेरोजगारी, और नयी शिक्षा नीति को लेकर लोगो को अवगत कराएं। इस मौक़े पर राजद के जिला अध्यक्ष जगजीवन राम,रामेश्वर चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी गुड्डू कुमार, भूषण कुमार, श्लोक कुमार, उमेश पासवान, जितेंद्र कुमार दीपू रंजन, पिंटू कुमार, राकेश मुस्कन, सोनू निगम, शाहिद अली खान,छोटू खान,सोनू निगम, विकाश कुमार,प्यारे लाल बिंदु, मनीष रजक, बबलू कुमार, नीरज यादव, धनंजय कुमार, सुनील सक्सेना,मनोज, मनोरंजन कुशवाहा, भीम रजक, गुड्डू चंद्रवंशी,ब्रजेश कुमार,इत्यादि लोग मौजूद थे।

भाजपा की बैठक में बूथ सशक्तिकरण को लेकर 21 सदस्यीय कमेटी हुआ गठित

अरवल। कुर्था प्रखण्ड क्षेत्र के मानिकपुर ठाकुरबाड़ी में बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने की बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, पार्टी के कुर्था विधानसभा क्षेत्र विस्तारक रवि चंद्रवंशी जिला महामंत्री रामाशीष दास भी मौजूद थे। बैठक में बूथ सशक्तिकरण को लेकर कार्यकर्ताओ के बीच चर्चा किया गया। इसके लिये हरेक बूथ पर 21 सदस्यीय कमिटी गठन के कार्यो में तेजी लाने व पँचायत स्तर पर पार्टी के प्रभारी बनाने की बात कही। बैठक में प्रत्येक गांव में पार्टी के प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर के एक नेता का रात्रि में प्रवास कार्यक्रम का रूप रेखा भी तय किया गया।   उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने केलिये हरेक पँचायतो में कार्यक्रम प्रभारी बनाने की भी बात कही गयी। बैठक के दौरान अयोध्या से आये पूजित अक्षत व श्री राम पत्रक को हर घर तक पहुंचाने के कार्यो में तेजी लाने की बात की। बैठक में श्रद्धालुओ को अयोध्या में श्री रामजन्म भूमि पर बने मन्दिर के दर्शन के लिये भेजने केलिये निबंधन कार्य करने की भी बात कही। बैठक में केंद्र के नरेंद्र मोदी के सरकार के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं से आम लोगो को अवगत कराने की बात कही।बैठक में भाजपा के जिला मंत्री राकेश रंजन, सुरेंद्र सिंह, लाला शर्मा सहित विभिन्न शक्तिकेन्द्रों के प्रभारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

वित्तीय वर्ष में 498 आवास मरम्मत करवाने का लक्ष्य

अरवल। करपी प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा ने आवास सहायकों के साथ समीक्षा बैठक की। इस क्रम में इन्होंने सभी पंचायत के उपस्थित आवास सहायकों से मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इस वित्तीय वर्ष में सरकार के द्वारा दिए गए लक्ष्य एवं प्राप्त उपलब्धि पर विचार विमर्श किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में 498 आवास मरम्मत करवाने का लक्ष्य रखा गया है।   1 अप्रैल 2010 के पूर्व जिन लोगों ने आवास का निर्माण करवाया था और जिनके छत का निर्माण नहीं हुआ था या फिर जिनके आधा अधूरा क्षतिग्रस्त आवास हैं ऐसे लोगों के आवास को पूर्ण करने के लिए यह योजना लाई गई है। इसके तहत₹50000 की राशि दी जाती है। इस राशि से लाभुक अपने क्षतिग्रस्त आवास को मरम्मत करता है। इन्होंने सभी आवास सहायकों को निर्देश दिया की पूरी पारदर्शिता के साथ लक्ष्य की शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की जाए। प्रत्येक पंचायत के आवास सहायकों से इस योजना में दिए गए लक्ष्य एवं उपलब्धि की समीक्षा की गई।

टॉप 10 अपराधी पुलिस के भय से किया आत्मसमर्पण

अरवल। जिले के कुख्यात टॉप-10 अपराधियों ने किया आत्मसमर्पण अरवल जिले के कुख्यात टॉप-10 अपराधियों सकलदेव महतो, पिता अशोक महतो जो ग्राम-मुरादपुरखुजरा , थाना-अरवल, जिला-अरवल जिसके उपर अरवल जिला के कई थानों में दर्जनों काण्ड दर्ज था। सकलदेव महतो की गिरफ्तारी हेतु अरवल पुलिस अधीक्षक मो० कासिम के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अरवल श्री राजीव रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था।   जिसमें पु०अ०नि० सिन्दू कुमार, प्रभारी डी०आई०यू० शाखा, अखल, पु०अ०नि० संजय सिंह, प्रभारी टी०ओ०पी० बैदराबाद एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ बल को शामिल किया गया था। उक्त अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम लगातार प्रयासरत बी तथा अपराधकर्मी के विरुद्ध माननीय न्यायालय से वारंट लेकर इश्तेहार एवं कुर्की की प्रक्रिया की जा रही थी। वैज्ञानिक अनुसंधान में पता चला कि अपराधकर्मी सकलदेव महतो तमिलनाडु में रह रहा है। पुलिस के लगातार भय एवं दबाव के कारण दिनांक 09.01.2024 को सकलदेव महतो तमिलनाडु से आकर माननीय न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

सेवानिवृत्ति पर समारोह आयोजित कर दी गई विदाई

बिक्रमगंज शहर के इंदु तपेशवर सिंह महिला महाविद्यालय के प्राध्यापक उषा सिन्हा के सेवा निवृत्त होने पर समारोह आयोजित कर दी गई विदाई।   महाविद्यालय के व्याख्याता कक्ष में आयोजित समारोह की अध्यक्षता व्याख्याता संघ के अध्यक्ष प्रो जाहिद खान व संचालन प्रो शोभा सिंह ने किया।   समारोह को सम्बोधित करते हुए व्याख्याताओं ने प्रो सिन्हा को अपना मार्गदर्शक बताया एवं उनके महाविद्यालय में किये गये अभूतपूर्व कार्य को काफी सराहनीय बताया।   समस्त व्याख्याताओं ने प्रो सिन्हा के सेवानिवृत्त होने पर उनके मृदुल व्यवहार, कार्य दक्षता को काफी सराहा। वही प्रो उषा सिन्हा ने सभी व्याख्याताओं को अपना परिवार बताते हुए रो पडी।   समारोह मे उपस्थित लोगों में इंटर सेक्शन के प्राचार्य प्रो शशिरंजन कुमार, प्रो अनील कुमार सिंह, प्रो राजीव रंजन सिंह, प्रो डा. जीतेन्द्र कुमार सिंह, प्रो अभिषेक कुमार, प्रो निजामुद्दीन खान, प्रो श्रीनिवास सिह, प्रो मनोज सिंह, प्रो उषा सिंह, प्रो रेनूबाला कुमारी, प्रो मेहरे आरा, प्रो शिव शंकर सिंह, कमलेश सिंह, योगेन्द्र प्रताप सिंह, उपेन्द्र सिंह, असगर आलम, सहित सभी व्याख्याता एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

स्कूल के 23 छात्र एवं छात्राओं ने कस्य पदक हासिल किया

अरवल। राष्ट्रीय सीनियर सेस्टोबॉल प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय सब जूनियर सेस्टोबॉल प्रतियोगिता 15 से 17 दिसंबर तक आयोजित राष्ट्रीय सेस्टोबॉल प्रतियोगिता में अरवल जिले के दिल्ली पब्लिक स्कूल के 23 छात्र/ छात्राओं ने कस्य पदक हासिल किया प्रतियोगिता पंजाब के देश भगत सिंह महाविद्यालय में आयोजित किया गया था।   इस अवसर पर आज विद्यालय के प्रांगण में बच्चों को प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर विद्यालय के निर्देशक धर्मेंद्र कुमार खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रशंसा जाहिर किया करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता जिले के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं खिलाड़ियों का अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है खेल से जीत और हर लगी रहती है परंतु किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने से सीखने का मौका मिलता है वह समय बहुमूल्य होता है खिलाड़ियों के लिए इसलिए हमारा विद्यालय खेल के अनेक प्रारूपण में छात्र एवं छात्रों को भागीदारी सुनिश्चित करता है इस अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के निदेशक धर्मेंद्र कुमार शारीरिक शिक्षा अविनाश कुमार, रोशन कुमार इस मौके पर सभी लोग उपस्थित रहे हैं।

अयोध्या धाम से ले गए पवित्र अक्षत वितरण कार्यक्रम

अरवल। अयोध्या धाम से लाए गए पवित्र अक्षत वितरण कार्यक्रम अरवल विधानसभा के बैदराबाद में… 22 जनवरी को अयोध्या जाने के साथ साथ प्रत्येक मंदिर में 11 और 5 दिया हर घर जलाने का सभी को तय करना है ।निमंत्रण पत्र भी दिया गया सभी लोगों को।   उपस्थिति -नगर अध्यक्ष चंदन खत्री जी, निवर्तमान प्रत्याशी दिपक शर्मा जी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुजीत चंद्रवंशी गोलू , सरपंचजी एवम् देव तुल्य जनमानस।आज हमारी भाजपा की सरकार और ख़ास कर देश के लोकप्रिय एवम् यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी के सफल प्रयास से पूरे विश्व में सभ्यता और संस्कृति का सर्वोत्कृष्ट मानदंड सनातन धर्म के हाथों निर्मित हुआ है । लेकिन ठोस ऐतिहासिक काल-दृष्टि रखने के कारण चेतावनी भी सुनाई पड़ रही है

आशा कार्यकर्ता को प्रशिक्षण के दौरान सर्वे में हो रही लगातार त्रुटियों पर विशेष ध्यान दिलवाया गया

करपी,अरवल । प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। राज्य स्वास्थ्य समिति से आए प्रशिक्षकों की टीम के द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया। राज स्वास्थ्य समिति टीकाकरण सेल के विभीषण झा के द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को काफी विस्तार से प्रशिक्षित किया गया।उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं धात्री महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग की नियमित प्रक्रिया है। इसके लिए सर्वे का कार्य अक्सर करवाया जाता रहता है ।लेकिन सर्वे में कुछ त्रुटियां दिखाई पड़ती थी। इन त्रुटियों के निराकरण के संबंध में इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है।उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से आशा कार्यकर्ताओं को सर्वे के क्रम में होने वाली परेशानियों के साथ-साथ सर्वे में हो रही लगातार त्रुटियों पर विशेष तौर पर ध्यान दिलवाया गया तथा उन्हें बताया गया कि अब जो भी सर्वेक्षण हुआ है उसमें आगे से सुधार करने की आवश्यकता है। जिससे कि डाटा का दोहरीकरण नहीं हो। ऐसा होने से राज स्वास्थ्य समिति को परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत अरवल जिला का चयन प्रशिक्षण के लिए किया गया है।   प्रत्येक प्रखंड में आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया है। राज्य स्वास्थ्य समिति से प्रतिनिधियों के द्वारा प्रशिक्षण देने के उपरांत टीकाकरण में भी राज्य स्वास्थ्य समिति के प्रतिनिधि क्षेत्र में जाकर आशा कार्यकर्ताओं के सर्वे की जांच करेंगे। जिससे कि यह पता चल सके कि प्रशिक्षण में आशा कार्यकर्ताओं ने दिए गए निर्देशों का पालन किया है कि नहीं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा बुधवार से क्षेत्र में टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो जाता है। इसके उपरांत टीकाकरण की गतिविधियों के संबंध में जानकारी प्राप्त किया जाएगा।आशा कार्यकर्ताओं को काफी विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया तथा आशा कार्यकर्ताओं को सर्वेक्षण के क्रम में क्षेत्र में उत्पन्न होने वाली कठिनाइयों का भी समाधान किया गया। प्रशिक्षकों की टीम में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम पदाधिकारी कामता पाठक, डॉ पंकज पटेल, कार्यक्रम प्रबंधक ह्यूमाम खान, अरवल के बीसीएम अभिषेक कुमार, यूनिसेफ के करुण मिश्रा, बीसीएम लवकुश कुमार समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित थे। प्रशिक्षण में दो सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी, 11 एएनएम तथा 106 आशा कार्यकर्ता एवं पांच आशा फैसिलिटेटर उपस्थित थे।