Bakwas News

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की किया गया समीक्षात्मक बैठक

अरवल। मयंक वरवड़े (भा.प्र.से.) मतदाता सूची प्रेक्षक-सह आयुक्त, मगध प्रमंडल, गया की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 24 कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। समीक्षा के क्रम में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 24 के अंतर्गत अरवल जिला में पुरूष 11215, महिला 11728, अन्य 01, कुल 22944 मतदाताओं का नाम जोड़ा गया। जिसमे 7535 युवा मतदाता है। 5985 मृत एवं विस्थापित मतदाता का नाम हटाया गया।

 

साथ ही 9223 मतदाताओं की विवरणी को शुद्ध किया गया। अरवल जिले के मतदाता सूची का लिंगानुपात 918 से बढ़कर 925 हो गया है। इसी प्रकार निर्वाचन जनसंख्या अनुपात 0.58 से बढ़कर 0.60 हो गया है। युवा मतदाता की संख्या प्रारूप प्रकाशन के समय 1036 थी, जो बढ़कर 8424 हो गया है। इस पुनरीक्षण में अबतक 29080 मतदाताओं का वोटर आईडी कार्ड बनने के लिए भेजा गया है।

 

जिसमें से 17369 बनकर वापस आ गया है, जो पोस्ट ऑफिस के माध्यम से वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में मतदाता सूची को शुद्ध करने की प्रक्रिया लगातार की जा रही है। पीएसइ एवं डीएसइ के 30660 मतदाताओं का बीएलओ के द्वारा सत्यापन कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है।

 

बैठक में जिला पदाधिकारी अरवल, पुलिस अधीक्षक, आयुक्त के सचिव, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी गया, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के साथ राजनीतिक दल के प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment