करपी,अरवल। प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला इकाई की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व जिला पार्षद आनंद कुमार चंद्रवंशी ने किया। बैठक में 24 जनवरी को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती समारोह मनाने पर विचार विमर्श किया गया ।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोला पटेल जी ने कहा कि 24 जनवरी को जननायक की जयंती समारोह पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में अरवल जिला से हजारों लोग मिलर हाई स्कूल मैदान पटना में पहुंचेंगे। जननायक कर्पूरी ठाकुर सरल और सरस हृदय के राजनेता थे।सामाजिक रूप से पिछड़े किंतु सेवा भाव के महान लक्ष्य को चरितार्थ करती नई जाति में जन्म लेने वाले जननायक ने सभी लोगों के कल्याण के लिए कार्य किया ।सदा गरीबों के अधिकार के लिए लड़ते रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला महामंत्री कुशवाहा चंदन ने कहा कि उनका जीवन लोगों के लिए आदर्श है। अपने कार्यकाल में उन्होंने मैट्रिक तक की शिक्षा निशुल्क दिया था और अंग्रेजी के अनिवार्यता को समाप्त किया था ।
इस बैठक में माधव शरण कुशवाहा, सत्येंद्र प्रसाद शर्मा, सोनू खत्री ,सविता शर्मा ,रिंकू विश्वकर्मा, गुड्डू चंद्रवंशी, भरत यादव ,वीरेंद्र चंद्रवंशी समेत कई भाजपा नेता उपस्थित थे।