Bakwas News

कमजोर शिक्षण कौशल वाले विद्यार्थियों की दक्ष कक्षाएं संचालित

करपी,अरवल। करपी एवं वंशी प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में कक्षा 3 से कक्षा 8 तक के कमजोर शिक्षण कौशल वाले विद्यार्थियों की दक्ष कक्षाएं शनिवार को संचालित रही।वहीं बेहतर शिक्षण कौशल वाले तकरीबन 85 से 90 प्रतिशत बच्चों को ठंड के कारण 13 जनवरी से 16 जनवरी तक छुट्टी कर दी गई है।जिला समाहर्ता सह जिलाधिकारी द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में शिक्षको को विद्यालय में उपस्थित होकर मिशन दक्ष कक्षा को संचालित करने का आदेश दिया गया है,वहीं शेष बच्चो को छुट्टी दी गई है।संध्या साढ़े तीन बजे से सवा चार बजे तक मिशन दक्ष के शेड्यूल को यथावत रखा गया है।

 

वहीं विद्यालय में अपर सचिव के भय से शैक्षणिक कार्य बंद होने पर भी पूरे दिन शिक्षको को विद्यालय कमरे में ही दुबके देखा गया।पूर्व के वर्षो की तरह कोई भी शिक्षक विद्यालय कैंपस में धूप सेकते नजर नहीं आए।वंशी प्रखंड में तालिमी मरकज के शिक्षा सेवक मो सुल्तान मंसूरी के द्वारा कई विद्यालयों का अनुश्रवण किया गया।इधर कई विद्यालयों में मिशन दक्ष कक्षा संचालित करने के लिए बच्चो को बुलाने के लिए शिक्षको को छात्रों के घर घर जाना पड़ा।शनिवार को दिन का तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment