करपी,अरवल । सोन नहर आधुनिकीकरण संघर्ष समिति सह किसान सभा की बैठक बुधवार को शहर तेलपा में आयोजित की जाएगी। इस संबंध में सोन नहर आधुनिकीकरण संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी राकेश राही एवम संयोजक पुण्यदेव सिंह ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि 26 जनवरी को जिला मुख्यालय पर ट्रैक्टर मार्च निकालने का निर्णय लिया गया है।जारी बयान में कहा गया है कि किसान सभा के माध्यम से लगातार किसानो को बेहतर सुविधा दिलाने के लिये संघर्ष किया जा रहा है। सोन नहर आधुनिकीकरण संघर्ष समिति द्वारा माली राजवाहा और कोचहासा राजवाहा के अंतिम छोर तक पानी लाने के लिये कई वर्षों से संघर्ष किया जा रहा है पर सरकार के कान पर जूं तक नही रेंग रही है। किसान नेताओं ने हामिद नगर नहर परियोजना से लिफ्ट द्वारा दोनो राजवाहो को पानी उपलब्ध करवाए जाने की मांग की है।
किसान नेता ने बताया कि योजना का सर्वेक्षण भी पूरा हो चुका है, लेकिन सरकार के लापरवाही के कारण इसमे कार्य शुरू नही हो सका है। दोनो राजवाहों के किसानो का हालत दयनीय है। इन निचले इलाके मे भूमि जल स्तर तेजी से नीचे जा रहा है, जिससे पेय जल की भी समस्या उत्पन्न हुई है। इस क्षेत्र के किसानो को विषम परिस्थित का सामना करना पड़ता हैं। किसान नेताओं ने आम किसानो से इस आन्दोलन मे बढ चढ कर भागीदारी सुनिश्चित करने का अपील भी किया है।