Bakwas News

ठाकुरबाड़ी के जीर्णोद्धार को लेकर लारी गांव के ग्रामीणों ने किया बैठक

अरवल। कुर्था प्रखंड क्षेत्र के लारी गांव में रविवार को पैक्स अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में गांव में स्थित जर्जर पड़ा मुरली मनोहर ठाकुरबाड़ी को जीर्णोद्धार करते हुए नया मंदिर निर्माण को लेकर ग्रामीणों के साथ एक बैठक की गई।

 

जिसमे ग्रामीणों से विचार विमर्श किया गया कि पिछले 18 वर्षों से मुरली मनोहर ठाकुरबाड़ी जीर्ण शीर्ण अवस्था मे पड़ा हुआ है और इस ठाकुरबाड़ी की 35 बिघा जमीन का ऐसे ही कुछ लोगों द्वारा उपयोग किया जा रहा है जिसका कोई हिसाब किताब नहीं दिया जा रहा है जो कि इस गांव के धरोहर है इसके लिए दुर्भाग्य है। बैठक का संचालन करते हुए लारी गांव निवासी सह पूर्व जिला पार्षद अंजनी कुमार राजू ने कहा कि इस ठाकुरबाड़ी का निर्माण 1924 ईस्वी में किया गया था जिसमें कीमती अष्ट धातु की मूर्ति स्थापित किया गया था इस ठाकुरबाड़ी में बच्चों को संस्कृत की शिक्षा दी जाती थी तथा छात्रावास की व्यवस्था थी वहीं निःशुल्क भोजन एवं कपड़ा भी दिया जाता था ।

 

पूज्य स्वामी धरनीधराचार्य जी का आगमन इस ठाकुरबाड़ी में लगातार होते रहता था जो इस गांव के लिए गर्व की बात थी यहां से पढ़े बच्चे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में टॉपर छात्र रहे हैं। लेकिन 2006 में इसमें कीमती अष्ट धातु की मूर्ति चोरी कर ली गई उसके बाद से यह जीर्ण शीर्ण अवस्था में होते चला गया और इस व्यवस्था को अब्यवस्थित कर दिया गया तथा गांव के ही कतिपय लोगों द्वारा इसके परती जमीन को अतिक्रमित कर लिया गया।

 

वहीं बैठक को संबोधित करते हुए पैक्स अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा ने कहा कि मुरली मनोहर ठाकुरबाड़ी एवं इसका 35 बिघा जमीन धार्मिक न्यास बोर्ड में पंजीकृत है लेकिन अभी वर्तमान में इस ठाकुरबाड़ी की जमीन पर अतिक्रमण हो चुका है जिसे मुक्त करने को लेकर धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष से मिलकर इसे अतिक्रमण मुक्त कराने का प्रयास किया जाएगा। ग्रामीणों ने एक स्वर में मुरली मनोहर ठाकुरबाड़ी को जीर्णोद्धार करते हुए मंदिर निर्माण की सहमति दी तथा इस गांव के धरोहर को पुनः वापस स्थापित करने के लिए सहयोग करने की बात कही।

 

इस मौके पर अंजनी कुमार राजू,जितेन्द्र शर्मा, सरपंच बृजमोहन शर्मा,उमेश शर्मा,राजकुमार शर्मा,श्यामकिशोर शर्मा, ब्रजेश शर्मा,गोपाल शर्मा, मनोरंजन शर्मा,जयकिशोर प्रसाद सिंह, झुन सिंह,अंजनी शर्मा सहित कई ग्रामीण मौजुद थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment