Bakwas News

विश्व हिन्दी दिवस पर सेमिनार का आयोजन

बिक्रमगंज शहर के इंदु तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय, के प्रांगण मे विश्व हिन्दी दिवस के उपलक्ष में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का उद्घघाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डाक्टर विनोद कुमार सिंह एवं अध्यक्षता डाक्टर उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया। संचालन डा.पुष्पा सिंह (हिन्दी विभागाध्यक्ष ) ने किया।   सेमिनार को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डाक्टर विनोद कुमार सिंह ने कहा कि हम सबो को गर्व होता है अपने मातृभाषा हिन्दी पर जो विश्व के कई देशों में बोला जाता है। विश्व के कई देश मेरे भाषा का अनुसरण करते है। सेमिनार मे करने वाले लोगों में प्रो उदय प्रताप सिंह, प्रो दिवाकर पाण्डेय, डा हरेन्द्र सिंह, प्रो इंदल सिंह (यू•आर) प्रो शान्ति प्रकाश सिंह, प्रो चितरंजन सिंह, प्रो इफ्तिखार खा, प्रो साधना सिंह, प्रो सूबी कुमारी, प्रो निरजा सिंह, प्रो पुनम सिंह, प्रो पुष्पा रसिक, डा. अमरेंद्र सिंह सहित महाविद्यालय की छात्रा काजल कुमारी, चन्दा कुमारी, रूबी कुमारी, पुजा कुमारी, नेहा कुमारी सहित कई उपस्थित थे।

देसी शराब के साथ एक कारोबारी को किया गया गिरफ्तार

अरवल । पुलिस द्वारा देशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक, अरवल मो० कासिम के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में अरवल जिला के सभी थाना ,ओ ०पी० द्वारा मद्यनिषेध के तहत विशेष समकालीन अभियान चलाया जा रहा है। समकालीन अभियान के दौरान 09 जनवरी को संध्या 4.40 बजे के करीब गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति बुधन बिगहा गांव के पास मोटरसाइकिल से शराब की तस्करी कर रहा है।   कलेर थानाध्यक्ष पु०अ०नि० फुलचन्द्र कुमार यादव, अपर थानाध्यक्ष, पु०अ०नि० शमसेर आलम, पु०अ०नि० ओमप्रकाश रजक, कलेर थाना एवं कलेर थाना सरास्त्र बल द्वारा तत्काल उक्त स्थान पर पहुंचकर छापेमारी की गयी। छापेमारी के क्रम में एक शराब कारोबारी चंदन कुमार, उम्र-20 वर्ष, पे०-स्व विजेन्द्र साव, सा०-मेहदी बिगहा, थाना-दाउदनगर, जिला-औरंगाबाद को 45 ली० देशी महुआ सराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

सात अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

अरवल । जिले की पुलिस के द्वारा पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।   पुलिस अधीक्षक, अरवल मो० कासिम के निर्देशानुसार आठ जनवरी को वी सी एन बी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।   उक्त निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरवल के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थानाध्यक्षों एवं ओ०पी० अध्यक्ष के द्वारा संयुक्तरूप रूप से विशेष रूप से चयनित किये गाँव में जाकर छापेमारी अभियान चलाकर बारंटी-तीन, पॉक्सो एक्ट में-एक, और मद्यनिषेध के मामले में-तीन कुल-सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है     पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी प्रेस बयान में बताया गया है कि अरवल थाना- से तीन ( वारंटी-03) मेहंदिया थाना से एक (पॉक्सो एक्ट में-01)कलेर थाना से एक (मग्रनिषेध के मामले में-01) किंजर थाना से एक (महनिषेध के मामलें में-01) वंशी थाना से एक (मद्यनिषेध के मामलें में-01) साथ ही वाहन जांच अभियान के तहत 4000 रु० जुर्माना के रूप में वसूल की गयी है और मद्यनिषेध के तहत 51 ली० देशी महुआ जब्त किया गया है।

विद्यालय के भवन निर्माण में आ रही है खेल मैदान का विवाद

अरवल। सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के मंगा बीघा खेल मैदान पर इंटर स्तरीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय विद्यालय का भवन निर्माण करवाया जा रहा है। इसके लिए टेंडर के माध्यम से खेल मैदान पर निर्माण सामग्री पहुंच चुकी है ।इस संबंध में जानकारी होते ही विद्यालय के पोषक क्षेत्र के मंगा बीघा, बखोरी बीघा, बटन बीघा समेत आधा दर्जन गांव के खिलाड़ी, युवा एवं ग्रामीण खेल मैदान में पहुंच गए तथा भवन निर्माण का विरोध करना शुरू कर दिया। इसकी सूचना अंचल अधिकारी बंसी बिकेश कुमार सिंह, स्थानीय मुखिया ललन कुमार एवं अरवल जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव राजीव कुमार रंजन को भी दी गई।   सूचना मिलते ही सभी खेल मैदान पर पहुंच गए। अंचल अधिकारी को दूरभाष पर खिलाड़ियों ने इसकी जानकारी दी तथा खेल मैदान के अस्तित्व के संबंध में भी अपनी समस्या से अवगत करवाया। अंचल अधिकारी विकेश कुमार सिंह ने पूछने पर बताया कि ग्रामीणों ने इस समस्या के लिए दूरभाष पर संपर्क स्थापित किया था। इन्होंने बताया कि इस स्थल पर 13 एकड़ जमीन है। 5 एकड़ जमीन कल्याण विभाग के द्वारा काफी पूर्व में ही छात्रावास के लिए अधिकृत किया गया था।   इसके उपरांत टेंडर होने पर भवन निर्माण विभाग के द्वारा विद्यालय भवन बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिला फुटबाल संघ के सचिव एवं स्थानीय मुखिया तथा अन्य ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी से मांग किया है कि खेल मैदान के लिए पर्याप्त जगह की व्यवस्था करने के उपरांत ही भवन निर्माण करवाया जाए।क्योंकि इस क्षेत्र में यह इकलौता खेल मैदान है जहां लोग भारतीय सेना एवं अर्धसैनिक बलों में नौकरी के लिए प्रैक्टिस करते हैं।   इसके अतिरिक्त इस मैदान पर जिला फुटबॉल लीग मैच, पुलिस पब्लिक फुटबॉल मैच, क्रिकेट मैच समेत अन्य खेल का भी आयोजन किया जाता है। अगर खेल मैदान नहीं रहेगा तो लोगों के समक्ष काफी समस्याएं खड़ी होगी। इस मौके पर भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता अविनाश कुमार, समाजसेवी मृत्युंजय कुमार रंजन, खिलाड़ी राम बच्चन कुमार, विमल कुमार, लालदेव सिंह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

बैठक में सभी मतदान केंद्र का निरीक्षण करने का सेक्टर दंडाधिकारियों को दिया गया निर्देश

अरवल । जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में अगामी लोकसभा आम निर्वाचन-24 से संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान सभी सेक्टर दण्डाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करें।   निरीक्षण के क्रम में सभी बी एल ओ से सम्पर्क स्थापित कर भ्रमण किये गए मतदान केन्द्र का नाम, संख्या, रैम्प, पहुँच पथ, पेयजल, शेड की सुविधाएँ, वाशरूम, बिजली कनेक्शन, प्लग प्वाइंट, पर्याप्त फर्निचर, भूमितल पर मतदान केन्द्र एवं मतदाताओं की कुल संख्या इत्यादि फॉरमेट को भरकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के पास उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया।   प्रत्येक बुथ के मतदान केन्द्रों के आस-पास के दस लोगों के नाम एवं मोबाईल नं० उपलब्ध कराना है ताकि सूचना एकत्रित किया जा सके। पिछले दो चुनावों की पूर्ण जानकारी एकत्रित करें एवं वैसे व्यक्ति की सूची तैयार करें जिन्होंने मतदाताओं को डराने, गलत तरीके से प्रभावित करने की कोशिश की है ताकि उनपर धारा 107 लागू किया जा सके। अपने मतदान केन्द्रों का नजरी नक्शा तैयार करने हेतु निदेशित किया गया।   इसके साथ ही सभी दण्डाधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि कोई मतदाता का नाम न छुटे इसका पूरी तरह से ध्यान रखें। प्रत्येक मतदान केन्द्र के भेद मतदाता की पहचान करनी है। साथ ही इसके कारक की भी पहचान करनी है। निरीक्षण में कोई कोताही न बरते, कोताही करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी सेक्टर पदाधिकारी के साथ अन्य उपस्थित रहे।

कृषि विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं का किया गया समीक्षा बैठक

अरवल । जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में कृषि विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जैविक खेती प्रोत्साहन कार्यक्रम, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, सात निश्वय-2 अंतर्गत पक्का चेक जैम निर्माण, राज्य योजना 23-24 अंतर्गत आहर जीर्णोद्धार, निजी तालाब का निमार्ण, मेढ़बंदी, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना, सब्जी विकास योजना, झोपड़ी में मशरूम, संरक्षित खेती द्वारा बागवानी विकास योजना पर विचार विमर्श किया गया।   जिला पदाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत लाभूक किसानों के लंबित ई के वाई सी एवं एन पी सी एल का शत् प्रतिशत निस्पादन 13 जनवरी तक एवं लक्ष्यानुसार मृदा स्वास्थ्य कार्ड तैयार कर योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया गया।

बुथ कमिटी एवं पन्ना प्रमुख के गठन को लेकर भाजपा कलेर मंडल की बैठक

अरवल – मेहंदीया संस्कृत विद्यालय परिसर में कलेर भाजपा मंडल की बैठक आहूत की गई। मंडल अध्यक्ष गौरव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बुथ कमेटी एवं पन्ना प्रमुख के गठन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सभी बूथ पर बैठक करने का निर्णय लिया गया। इस प्रकार के आयोजित बैठक में भाजपा के नेताओं को गांव में प्रवास करना और गांव के समस्याओं से अवगत होने की जिम्मेवारी तय की गई वही जिस गांव में अभी तक अयोध्या से आए अक्षत एवं आमंत्रण वितरित नहीं किया गया है वहां यथाशीघ्र वितरण कार्य संपन्न करने का निर्णय लिया गया।     बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भरोसा दिलाया कि अभी से ही लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को घर-घर पहुंचना है इसके लिए हर कार्यकर्ता को डोर टू डोर संपर्क कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए जा रहे विकसित भारत योजनाओं को विस्तार से बताने का कार्य करना होगा।सभी प्रमुख कार्यकर्ता प्रत्येक पंचायत में एक दिन विश्राम करेंगे जहां जन समस्याओं से अवगत होते हुए उसके निवारण का ठोस उपाय निकालेंगे।वहीं विकसित भारत बनाने की दिशा में लोगों को प्रेरित करेंगे। हर गांव में स्थापित मंदिर के रंग रोगन से लेकर स्वच्छता कार्यकर्ताओं को सौपी गई।   प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के दिन आगामी 22 जनवरी को हर देवालय साफ सुथरा एवं सुसज्जित दिखे इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को जोर-जोर से कार्य करना है। जहां भी अक्षत एवं आमंत्रण वितरित किया जा रहा है वहां के लोगों को आगामी 22 जनवरी के दिन मंदिर में अखंड कीर्तन के साथ-साथ राम नाम संकीर्तन करने के लिए प्रेरित करना है।   बैठक में श्रीकांत शर्मा, संतोष सिंह,कुंदन पाठक, धीरेंद्र कुमार, बजिंदर सिंह,दीपक सिंह,अमन सिंह, राकेश कुमार, नंदलाल यादव और अरवल विधानसभा के विस्तारक संतोष सिंह मौजूद थे।

अरवल जिलाधिकारी के निर्देश पर बदला विद्यालयों का समय

अरवल । अरवल जिले में सुबह एवं शाम को अत्यधिक ठंड ब कम तापमान होने को देखते हुए सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र सहित के बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को लेकर अरवल जिलाधिकारी वर्षा सिंह के निर्देश पर दंड प्रक्रिया संहिता सहित 1973 की धारा 144 के तहत अरवल जिले के सभी निजी व सरकारी विद्यालयों आंगनबाड़ी केंद्र सहित सभी कक्षाओं का शैक्षणिक गतिविधियों को पूर्वाह्न 10:30 से पूर्व एवं अपराह्न 3:30 बजे पश्चात संचालन पर प्रतिबंध लगाई गई है।   विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि वह उक्त आदेश के अनुसरण शैक्षणिक गतिविधियों को पुननिर्धारित करेंगे। वही मिशन दक्ष तथा बोर्ड संचालन हेतु संचालित किए जाने वाली विशेष कक्षाओं का संचालन इस आदेश के प्रभाव से मुक्त रहेगा उक्त आदेश 9 जनवरी 24 से 15 जनवरी 24 तक प्रभावी रहेगा वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार विद्यालय में शिक्षक 9:30 बजे से 5:तक अपने-अपने विद्यालयों में उपस्थित रहेंगे।

जननायक कर्पूरी शताब्दी समारोह को सफल बनाने के लिए किया गया बैठक

अरवल । जनता दल यूनाइटेड जिला कार्यालय अरवल में जननायक कर्पूरी शताब्दी समारोह मनाने हेतु 24 जनवरी को पटना के वेटरनरी ग्राउंड में जननायक कर्पूरी जयंती समारोह का उद्घाटन बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा किया जाएगा। जिसके तैयारी के लिए अरवल जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष सभी 20 सूत्री सदस्य गण जिला कार्यकारिणी के सदस्य प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य , सभी सम्मानित कार्यकर्ता के बीच तैयारी समिति का बैठक किया गया।   इस अवसर पर जहानाबाद के लोकप्रिय सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी एवं मगध के प्रभारी एवं कार्यक्रम के प्रभारी विद्यानंद विकल , कुर्था विधानसभा के पूर्व विधायक सत्यदेव कुशवाहा सभी लोगों ने एक स्वर से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ,अपने-अपने तरीके से बात रखें, वही विद्यानंद विकल्प के द्वारा जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा को सुझाव दिया गया की आप कर्पूरी रथ बनाकर जिला में प्रचार प्रसार करेंगे। एवं सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने पार्टी कार्यकर्ता को 23 जनवरी को शाम में ही पटना आने का आह्वान किया, चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने बड़ी गाड़ी से लोगों को पटना जाने का आह्वान किया, सभी प्रखंड अध्यक्ष के द्वारा कम से कम तीन हजार प्रत्येक प्रखंड से ले जाने का भरोसा दिलाया।   इस अवसर पर लोगों से टीम बनाकर प्रचार प्रसार करने को कहा गया, इस दौरान लोगो को जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न क्यों नहीं मिला, राष्ट्रीय स्तर पर जातीय जनगणना क्यों नहीं।पिछड़ा अति पिछड़ा की छात्रवृत्ति बंद क्यों केंद्र सरकार जवाब दो के सवालों को लोगों के बीच में रखते हुए। जन विरोधी केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आह्वान किया गया।   आगामी 24 जनवरी को 11 बजे दिन में जननायक कर्पूरी के शताब्दी समारोह वेटरनरी कॉलेज मैदान पटना में पहुंचने का अपील किया। इस अवसर पर करपी प्रखंड अध्यक्ष रणधीर पटेल, बंसी प्रखंड अध्यक्ष रामसुंदर सिंह, कुर्था प्रखंड अध्यक्ष डॉ मोहन सिंह ,कलेर प्रखंड अध्यक्ष पिंटू निषाद ,अरवल प्रखंड अध्यक्ष निरंजन कुशवाहा ,अरवल नगर अध्यक्ष नितेश पटेल ,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संजय निषाद ,राज नारायण चौधरी महेंद्र यादव के अलावे सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

हिंदू की बात करने पर भाजपा को सांप्रदायिक पार्टी का नाम देते हैं विपक्षी- सरोज रंजन पटेल

अरवल। मकर संक्रांति के पूर्व अरवल विधानसभा भाजपा के पूर्व प्रत्याशी दीपक शर्मा ने बैदराबाद अवस्थित एक होटल में चूड़ा दही सह भोज कार्यक्रम किया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सरोज रंजन पटेल उपस्थित हुए प्रदेश उपाध्यक्ष को स्थानीय कार्यकर्ताओं ने फूलमाला एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया इस मौके पर उन्होंने मकर संक्रांति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मकर संक्रांति के दिन ही भगवान भास्कर अपने पुत्र शनि से मिलने पुत्र के घर गए थे शनि देव मकर राशि के स्वामी है इसी दिन भगवान भास्कर धनु से मकर राशि में प्रवेश किया इसी दिन से बसंत ऋतु का शुरुआत होता है तथा नई फसलों की कटाई शुरू हो जाती है उन्होंने कहा कि सनातन एवं ऋषियों मुनियों का देश रहा है लेकिन पूर्वोत्तर की सरकारों ने 60 वर्षों के दौरान कभी भी सनातन एवं ऋषियों मुनियों के भला के लिए नहीं सोचा अयोध्या में भगवान राम के मंदिर बनाने के लिए पांच सौ वर्ष से आंदोलन चल रहा था।   लेकिन, आज की पीढ़ी भाग्यशाली है जो भगवान राम के मंदिर बनाने के लिए आंदोलन में भी शामिल हुआ मंदिर बनते हुए भी देखा और भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का गवाह बना जब से भाजपा का गठन हुआ है तब से ही भाजपा ने राम मंदिर बनाने कश्मीर से 370 हटाने का कर इशू बनाया लेकिन जब भाजपा हिंदू की बात करता था तो कथित सेकुलर पार्टियों द्वारा भाजपा को अछूत मानते हुए संप्रदाय पार्टी माना जाता था जब राजनीतिक उथल-पुथल चल रही थी तो मजबूरी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार 5 साल तक चली लेकिन गठबंधन में शामिल राजनीतिक दलों ने भाजपा के कोर इशू को दरकिनार कर सरकार को साथ दिया।   उन्होंने कहा कि आज स्थिति बदल चुकी है अब राजनीतिक दल के लोग राम के नाम के साथ हिंदू कहलाने के लिए कोर्ट पर भी जनेऊ धारण कर रहे हैं उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को रामलाल अपने घर में जाएंगे यह सब करिश्मा ग्लोबल लीडर नरेंद्र मोदी के कारण हुई है उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा हो जाने के बाद 25 जनवरी से 25 मार्च तक सभी जिला से अधिक से अधिक लोगों को भगवान राम के दर्शन के लिए ले जाया जाएगा इसके लिए सभी प्रकार के तैयारी पूरी कर ली गई है फिलहाल सभी कार्यकर्ता पूजित अक्षत वितरण कर रहे हैं।     वितरण के दौरान ही सभी लोग को 22 जनवरी को अपने-अपने गांव के मंदिरों में भजन कीर्तन करने के लिए तथा शाम के समय राम दीप जलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है उन्होंने अपील किया कि उसे दिन सभी लोग दीपावली की तरह अपने-अपने घर पर रामद्वीप जरूर जलाएं तथा गांव के मंदिरों में भजन कीर्तन का आयोजन करें कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रत्याशी ने की जबकि संचालन जिला महासचिव रामाशीष दास ने की।