कुर्था,अरवल। बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर नाबालिगों की गुमशुदगी तथा अन्य के गुमशुदगी के मामले में संवेदनशीलता बरतने और तुरंत कार्रवाई को लेकर कुर्था थाना एवं मानिकपुर ओपी परिसर में पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों को थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार एवं ओपीअध्यक्ष अनवर अली के द्वारा शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर पुलिसकर्मियों ने शपथ ली कि जब भी मूझे किसी नाबालिक अथवा बालिक, लड़का या लड़की या किसी भी व्यक्ति की गुमशुदगी की सूचना प्राप्त होगी तो इस मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता एवं गंभीरता से लेते हुए पूरी मानवीय संवेदनशीलता एवं अपनी पूर्ण क्षमता के साथ उपलब्ध सभी संशाधनो को उसकी खोज में लगायेंगे तथा उसे ढूंढ़ने का हरसंभव प्रयास करेंगें । हालांकि इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह एवं थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को उनके कर्तब्य निष्ठा का याद दिलाते हुए अनुशासन में रहकर कैसे बेहतर पुलिसिंग का संदेश दिया जाता है इस बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों को जाति धर्म के आधार पर पक्षपात नहीं करना चाहिए,वहीं ड्रेस पहनने तथा पारदर्शी तरीके से कार्य करने का संदेश दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि गुमशुदगी जैसे मामलों में शुरुआती पुलिस कारवाई कारगर साबित होती है क्विक रिस्पांस से ज्यादातर मामले में गुमशुदा की बरामदगी संभव हो जाती है।
इस दौरान भविष्य में किसी भी नाबालिग बच्चे की गुमशुदगी के मामले में शिथिलता न बरती जाए, यह सुनिश्चित करने के आदेश सहित पीड़ित परिवार के साथ बेहतर व्यवहार करने के निर्देश पुलिस कर्मियों एवं पदाधिकारियों को दिए गए।इस मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर सह यातायात थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष कुर्था विकास कुमार, अपर ओपीअध्यक्ष मानिकपुर दीपक कुमार, एसआई परमहंस राय,अशोक सिंह, विनय कुमार, दिनेश मंडल, पीएसआई रिंकु कुमारी, थानामैनेजर अनिता कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद रहें।