Bakwas News

तीन बच्चों की मां दो बच्चियों के साथ संदिग्ध परिस्थिति में लापता

कुर्था,अरवल। कुर्था थाना अंतर्गत मानिकपुर ओपी क्षेत्र के निघवां गांव निवासी तीन बच्चों की मां अपने दो बच्चियों के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पति ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं अता-पता नहीं चला। इस पर पुलिस को लिखित आवेदन देकर पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस लापता महिला की तलाश कर रही है।

 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निघवां गांव निवासी मनोज यादव ने दिए गए आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि वे सुबह दस बजे गेंहू के पटवन करने के लिए बधार में गया हुआ था जब चार बजे शाम में घर लौटा तो मेरी 30 वर्षीय पत्नी रूबी देवी एवं दो बच्चियां घर पर नहीं थी इसके बाद बड़े पुत्र से पूछा तो उसने बताया कि माँ दिल्ली जाने के लिए बोल रही थी जब उसने पापा से बात बताने को कहा तो वो डांटने लगी और विभिन्न तरह के कागजात अपने साथ लेकर चली गई। जब इसके बाद काफी खोजबीन की तो पता चला कि स्वयं सहायता समूह से 70 से 80 हजार रुपये लेकर चली गई है।

 

आसपास के लोगों व रिश्तेदारों से पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चला इसके बाद मानिकपुर ओपी की पुलिस को घटना से अवगत कराते हुए अंत मे लिखित आवेदन देकर खोजबीन करने एवं उचित कानूनी कारवाई करने की गुहार लगाई है। हालांकि प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment