Bakwas News

पांच लीटर देशी शराब के साथ एक ब्यक्ति गिरफ्तार

कुर्था,अरवल। स्थानीय थानाक्षेत्र के कुर्था बालापर मुशहरी से कुर्था पुलिस एवं एलटीएफ की संयुक्त छापेमारी में एक ब्यक्ति को पांच लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कुर्था पुलिस ने एलटीएफ के सहयोग से कुर्था बालापर मुशहरी में अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया जिसमें पांच लीटर महुआ निर्मित देशी शराब के साथ गोविंद मांझी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

कॉ इंदल मेहता की वरसी पर बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ की गई संकल्प सभा

अरवल । कॉमरेड इंदल मेहता की बरसी पर सरवरपुर गांव में लोकल कमिटी की 5 वा लोकल सम्मेलन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कॉ त्यागी ने की। मुख्य वक्ता – भाकपा माले के राज्य स्थाई सदस्य सह अरवल के विधायक कॉ महानंद सिंह ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि कॉ इंदल मेहता 85 के दशक से ही भाकपा माले से जुड़कर गरीबों के हक अधिकार के लिए लड़ते रहे। जनता के हक अधिकार के लिए जेलो में आजीवन करवास की सजा काट रहे थे और सजा काटते हुए उनकी जेलो में मौत हो गई।उन्होने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा भजन कीर्तन करने कलश यात्रा निकालने के मुख्य सचिव के निर्देश की भाकपा माले निंदा करती है।   निर्देश राज्य के धर्मनिरपेक्ष होने के संवैधानिक प्रावधान के विरुद्ध लोकसभा की चुनाव की पूर्ववेला में सरकारी खर्चे से भाजपा को राजनितिक लाभ पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले 14 से 22 जनवरी तक प्रदेश भर में मंदिरों में सरकार द्वारा रामायण पाठ कराने निकायों में कलश यात्रा निकालने व कीर्तन कराने और इसमें सरकारी कर्मियों को लगाने के मुख्य सचिव के निर्देश की कड़ी आलोचना हम करते है। 2024 में निर्णायक जीत के लिए आज के जवलंत मुद्दे पर एक सशक्त जन अभियान शुरू करने की जरूरत है।   उन्होंने कहा की आज की सम्मेलन में देश की दूसरी आजादी के लिए संकल्प लेना होगा। शिक्षा, बेरोजगारी, महंगाई के सवालों को लेकर एकजुट होकर, भाजपा के मनुवादी और हिटलर शाही कारनामों को जन जन तक पहुंचना होगा ।   इस अवसर पर भाकपा माले जिला सचिव जितेंद्र यादव सुरेंद्र प्रसाद विजेंद्र पासवान धर्मेंद्र कुमार रमेश कुमार के अलावा काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।

कर्पूरी ठाकुर की 100 वी जयंती में शामिल होने के लिए मंत्री ने की आमंत्रित

अरवल । शीला कुमारी उर्फ शीला मंडल मंत्री, परिवहन विभाग, बिहार सरकार, पटना का आगमन अरवल जिले में हुआ। जिला पदाधिकारी अरवल द्वारा मंत्री महोदया को जिला अतिथि गृह में पुष्प देकर स्वागत किया गया। तदोपरांत मंत्री द्वारा सभी आमलोग को कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती के अवसर पर पटना में एकत्रित होने के लिए आमंत्रित किया गया।   उसके बाद मौजूद अरवल वासियों एवं आमलोगों से परिवहन विभाग से संबंधित कार्यों की सुलभता एवं प्रगति के बारे में पूछताछ किया गया। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ अन्य मौजूद रहे।

श्रम अधिकार दिवस का आयोजन जिला पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया

अरवल । समाहरणालय सभागार में श्रम विभाग द्वारा ‘श्रम अधिकार दिवस का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा दीप प्रजवलन के साथ किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक पंचायत से आये श्रमिको को विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर अपने क्षेत्र में विभाग के प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर अधिक से अधिक लोगों को श्रम विभाग की कल्याणकारी योजनओं का लाभ दिलाने का आह्वान किया गया। साथ ही अपने अधिकारो के प्रति सजग रहते हुये समाज को बाल श्रम से विमुक्त करने में सहयोग की अपील भी जिला पदाधिकारी द्वारा की गयी।   इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के निबंधित 25 निर्माण श्रमिको के मध्य साईकिल क्रयअनुदान संबंधी रवीकृत्यादेश की प्रति वितरित की गयी एवं निर्माण श्रमिको की साईकिल रैली की हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।   साथ ही दो नकद पुरस्कार एक मातृत्व लाम एवं तीन विवाह सहायता संबंधी चेक का भी वितरण किया गया। सात श्रमिको को ई-श्रम एवं निबंधन कार्ड भी वितरित किये गये।   इस अवसर पर विभिन्न पंचायतों के आठ असंगठित श्रमिको की मृत्यु पश्चात उनके आश्रितों को बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना संबंधी स्वीकृत्यादेश भी वितरित किया गया। प्रत्येक पंचायत से आये एक-एक श्रमिक को एक दिन की मजदूरी एवं मार्ग व्यय का भी भुगतान किया गया। कार्यक्रम में श्रम अधीक्षक, सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी एवं इंटक जिला अध्यक्ष के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात नियमों का अनुपालन करने के लिए दिया गया प्रशिक्षण

अरवल। नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार अरवल के द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी के सहयोग से सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत यातायात नियमों का अनुपालन संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन समाहारणालय के सभा कक्ष में किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता राजेश कुमार सिंह लेखा एवं कार्यक्रम सहायक नेहरू युवा केंद्र अरवल के द्वारा किया गया।   कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिवहन विभाग के प्रवर्तन अवर निरीक्षक प्रवीण भारती एवं चंद्रदीप कुमार के कर कमल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन में जिला परिवहन पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह एवं परिवहन विभाग के विनय कुमार के सहयोग से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।   इस कार्यक्रम में कुल 25 युवा युवती भाग लिए उद्घाटनकर्ता प्रवीण भारती एवं चंद्रदीप कुमार ने युवाओं को बताया कि हमारे देश में सबसे अधिक सड़क दुर्घटना होती है जिसके लिए हम लोगों को ल स्पीड पर नियंत्रण करना होगा एवं यातायात नियमों का पालन करते हुए हेलमेट का हमेशा प्रयोग दो पहिया वाहन पर करना होगा। दुर्घटना घटने पर सर्वप्रथम एक घंटा गोल्डन आवर माना जाता है और यदि उस समय कोई मददगार व्यक्ति अस्पताल पहुंचा दे तो उस व्यक्ति को गुड सीमेटेरियन योजना अंतर्गत दस हजार की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाती है एवं घायल व्यक्ति की जान भी बचाई जा सकती है।   गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करें एवं चार पहिया वाहन पर हमेशा सीट बेल्ट का उपयोग करें। गाड़ी मोड़ते हुए हमेशा इंडिकेटर का प्रयोग करें एवं दुर्घटना होने पर एंबुलेंस बुलाने के लिए 102 नंबर पर तथा पुलिस बुलाने के लिए 112 नंबर पर कॉल करें गाड़ी हमेशा लाइसेंस लेकर ही चलाएं एवं बिना लाइसेंस के गाड़ी ना चलाएं एवं हमेशा यातायात नियमों का पालन करें।   कार्यक्रम में युवा मंडल के सदस्य एवं भारत स्काउट और गाइड के 25 बच्चे को प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षित सभी स्वयंसेवक 13 से 17 जनवरी 2024 तक अरवल जिले के भगत सिंह चौक बस स्टैंड एवं शहर मोड पर जाकर लोगों को यातायात नियमों के ‌प्रति जागरूक करेंगे। कार्यक्रम आयोजन में निशांत कुमार सूरज कुमार नीतीश कुमार एवं विकास कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

समहरणालय सभा कक्ष मे जिला परिषद के बैठक करते जिला परिषद अध्यक्ष -संध्या देवी

अरवल । जिला पदाधिकारी अरवल के निदेशानुसार संध्या देवी अध्यक्ष, जिला परिषद अरवल एवं उप विकास आयुक्त श्री रविन्द्र कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ सामान्य बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत किये गये विभिन्न प्रकार के बिंदूओं पर चर्चा की गई।   इस दौरान सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड प्रमुख, जिला परिषद सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित मामलें संबंधित पदाधिकारियों के सामने रखें एवं इसके निराकरण के बारे में भी पूछा।   बैठक में सभी विभागों के पदाधिकारी यथा पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मत्स्य पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, कल्याण पदाधिकारी, परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी विद्युत विभाग इत्यादि मौजूद थे। इस दौरान शिक्षा पदाधिकारी से जनप्रतिनिधि द्वारा कुछ प्रखण्डों में भवन निर्माण हो चुका है पर विद्यालय संचालित नहीं है। जैसे मुद्दे उठाये गये जिसका जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा मामलें को नोट करते हुए जाँच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।   स्वास्थ्य विभाग से प्रतिनिधियों ने शिकायत की कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सक नियमानुसार नहीं पहुँचते है। ग्रामीण कार्य विभाग से पुल, सड़क एवं नहर से जुड़े मामलें पर भी चर्चा की गई। विद्युत विभाग के पदाधिकारी से जनप्रतिनिधियों ने शिकायत की कि बहुत सारे जगहों पर अभी भी बिजली की नंगी तारें हैं, जिनकों कवर कर सुरक्षित किया जाय।   बैंकिंग क्षेत्र से भी फर्जीवाड़े एवं लोन की कार्यवाही शीघ्र करने जैसे मामलों पर वार्ता की गई। इस तरह से सभी विभाग के पदाधिकारियों से जनप्रतिनिधियों ने संबंधित मामलें उठाये जिसका सभी पदाधिकारियों द्वारा यथा प्रयास कर निष्पादन हेतु आश्वासन दिया गया।

ऑटो रिक्शा चालक संघ ने मृतक के परिजनों को उपलब्ध करवाया सहायता राशि

अरवल । ऑटो रिक्शा चालक संघ द्वारा ऑटो चालक अशोक कुमार के परिजनों को सहायता राशि दी गई। दरअसल जिले के गद्दोपुर निवासी ऑटो चालक अशोक कुमार की मौत हार्ट अटैक से पिछले दिन निधन हो गया था। संघ के अध्यक्ष यशवंत कुमार अन्य लोगों के साथ गद्दोपुर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर पांच हजार आर्थिक सहयोग किया गया। संघ के अध्यक्ष ने परिजनों को कहा कि इस दुख के घड़ी में संघ के लोग पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। संघ के लोगों ने कहा कि बेतहाशा महंगाई के कारण बीमार परिवार को भी इलाज अच्छे तरीके से ऑटो चालक नहीं कर पा रहे हैं।   महंगाई के कारण पौष्टिक आहार भी मिलना परिवार के लोगों को कोसो दूर हो गया है । कुछ खास लोगों को ही आयुष्मान भारत कार्ड मिला है। कई गरीब आज भी आयुष्मान भारत कार्ड से दूर हैं।

निबंधित 25 निर्माण श्रमिकों के लिए साइकिल खरीद का डीएम ने दिया स्वीकृति

अरवल। समाहरणालय के सभागार में श्रम विभाग द्वारा श्रम अधिकार दिवस का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने किया। इस अवसर पर डीएम द्वारा प्रत्येक पंचायत से आये श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर अपने क्षेत्र में विभाग के प्रतिनिधि रूप में कार्य कर अधिक से अधिक लोगों को श्रम विभाग की कल्याणकारी योजनओं का लाभ दिलाने का आह्वान किया गया। साथ ही अपने अधिकारों के प्रति सजग रहते हुये समाज को बाल श्रम से विमुक्त करने में सहयोग की अपील भी जिलाधिकारी द्वारा की गयी।   इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के निबंधित 25 निर्माण श्रमिकों के लिए साइकिल क्रय अनुदान संबंधी स्वीकृति आदेश की प्रति वितरित की गयी। वहीं निर्माण श्रमिकों की साइकिल रैली की हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। साथ ही दो नकद पुरस्कार एक मातृत्व लाभ एवं तीन विवाह सहायता संबंधी चेक का भी वितरण किया गया। सात श्रमिकों को ई-श्रम एवं निबंधन कार्ड भी वितरित किये गये। इस अवसर पर विभिन्न पंचायतों के 08 असंगठित श्रमिकों की मृत्यु पश्चात उनके आश्रितों को बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना संबंधी स्वीकृति आदेश की प्रति भी वितरित किया गया। प्रत्येक पंचायत से आये एक-एक श्रमिक को एक दिन की मजदूरी एवं मार्ग व्यय का भुगतान किया गया।

कार्यालय आने वाले जरूरतमंदों को बीडीओ ने वितरित किया कंबल, लोगों में खुशी का माहौल

अरवल। इस कड़ाके की सर्दी में जिले के वंशी प्रखंड कार्यालय में अपने काम से आने वाले जरूरतमंदों को प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा गुरुवार को कंबल उपलब्ध कराए गए। इस तरह 15 लोगों को बीडीओ ने कंबल दिया।   बीडीओ ने बताया कि कई लोग प्रखंड कार्यालय में ठंड में भी बिना गर्म कपड़े के ही पहुंच रहे हैं। उन लोगों के पास गर्म कपड़े खरीदने तक के भी पैसे नहीं है। मैं अपने स्तर से ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए प्रखंड कार्यालय में ही कंबल उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस ठंड में लोगों की मदद कर मानवता की सेवा सभी को करनी चाहिए। अन्य समर्थवान लोग भी इस तरह के कार्य में दिलचस्पी दिखाएं। कंबल प्रकार जरूरतमंद काफी खुश हो रहे हैं।

सेवानिवृत्ति के उपरांत राजस्व कर्मी नागेन्द्र सिंह को दी गई ससम्मान विदाई

कुर्था,अरवल। अंचल कार्यालय कुर्था में कार्यरत राजस्व अधिकारी नागेन्द्र सिंह के सेवानिवृत्ति पर बुधवार को सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सीओ अलका कुमारी ने कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए उन्हें माला,अंग वस्त्र एवं उपहार देकर सम्मानित करते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना करते हुए बधाई दी। इस मौके पर सीओ ने कहा कि नागेन्द्र जी हमेशा अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रहे।   इनका सेवाकाल के जिम्मेदारियों व निहित कर्तव्यों का अनुपालन हमेशा यादगार रहेगा। हम सभी सरकार और आम जनता के बीच सेतु का काम करते हैं। एक दिन सभी यादें समेटे जब हम सेवानिवृत्त होते है तो वह पल हमसब के लिए यादगार बन जाता है। सरकार के निर्देशानुसार कार्य का पालन करना एवं राजस्व वृद्धि में इनकी अहम भूमिका रही है इनकी कार्यशैली सराहनीय रही है। सेवानिवृति तो एक परंपरा है यह सरकारी सेवा का अनिर्वायता है। वहीं अन्य कर्मियों ने भी इनके सुखमय जीवन कि कामना करते हुए माला एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।   इस मौके पर अंचल एवं प्रखंड कर्मी, ओमप्रकाश, मुकेश, विष्णु, मनेन्द्र, मुकेश, ब्रजेश कुमार सहित दर्जनों कर्मी मौजूद रहें।