कलेर,अरवल। मकर संक्रांति के अवसर पर आदर्श युवा क्लब पहलेजा व जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में सर गणेश दत्त हाई स्कूल जयपुर के मैदान पर महिला फुटबॉल मैच का भब्य आयोजन किया गया। यह मैच स्पोर्ट क्लब बलिया, उत्तर प्रदेश एवं पहचान फुटबॉल क्लब मुंगेर, बिहार के बीच खेला गया। मैच का विधिवत्त उद्घाटन पुलिस कप्तान मोहम्मद कासिम द्वारा किक मारकर किया गया।
इसके पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी मोहम्मद कासिम, विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता ई0 संजय कुमार,जयपुर पंचायत के मुखिया राजदेव पासवान, पहलेजा पंचायत के मुखिया मुंद्रिका सिंह एवं थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया। खेल का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ किया गया। मैच में उत्तरप्रदेश, बलिया की टीम ने बिहार,मुंगेर टीम को एक गोल से पराजित कर मैच एवं कप पर कब्जा जमाया। दोनों ही टीमों ने पूरे मैच के दौरान बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर रही।मैदान पर मैच देखने पहुंचे हजारों दर्शकों ने संघर्षपूर्ण मैच का भरपूर आमैच का एकमात्र गोल बलिया टीम की ओर से रुक्मिणी कुमारी पहले हॉफ में किया।
बेस्ट प्लेयर का अवार्ड रुक्मिणी कुमारी को दिया गया। मैच के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता इंजीनियर संजय कुमार ने दोनों ही टीमों को कप देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला कोषाध्यक्ष कुंदन पाठक द्वारा किया गया। आयोजन कर्ताओं के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा नेता पूर्व प्रमुख कलेर इंजीनियर संजय कुमार ने कहा की आज महिला सशक्तिकरण की दिशा में देश आगे बढ़ रहा है इसी का परिणाम है कि दो महिला टीमों के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है। खेल से आपसी प्रेम एवं भाईचारा बढ़ता है। यह मनोरंजन का बड़ा स्रोत है जो शरीर और मन को तरो ताजा रखता है। यह खेल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत से लाभ प्रदान करता है।
आयोजन को सफल बनाने में जिला फुटबॉल टीम के राधेश्याम शर्मा उर्फ सरदार जी, जिला फुटबॉल टीम के प्लेयर अनिल कुमार, समाज सेवी सर्वजीत सिंह एवं अन्य कार्यकर्ताओं की भूमिका काफी सराहनीय रही।