Bakwas News

गरीबों एवं असहायों की सेवा करने से आत्म संतुष्टि मिलती है:- चूम्मन सिंह

कुर्था,अरवल। कुर्था प्रखंड क्षेत्र स्थित निघवां पंचायत के लोदीपुर एवं निघवां बाला बाजार गांव में सामाजिक कार्यकर्ता रामप्रकाश सिंह उर्फ चुम्मन के द्वारा गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता रामप्रकाश सिंह उर्फ चुम्मन सिंह ने कहा कि निघवां पंचायत के लोदीपुर एवं निघवां बाला बाजार गांव के करीब चार सौ गरीब व असहाय लोगों को कंबल वितरण की गई है।

 

इस तरह पूरे निघवां पंचायत के हर गांव में गरीब लाचार लोगों को चिन्हित करते हुए इस भीषण ठंड में कंबल वितरण का कार्य किया जा रहा है उन्होंने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं हैउन्होंने कहा कि जिनके पास इस कपकपाती ठंड में भी तन ढकने के लिए सही कपड़े नहीं है। वैसे लोगों के बीच कंबल वितरण का कार्य किया जा रहा है । लेकिन यह कंबल जरूरतमंदों तक पहुंचे इसके लिए पूर्व से ही क्षेत्र में घूम-घूम कर ऐसे लोगों की लिस्ट बनाए हैं जो पूरी तरह लाचार व विवश हो। उन्होंने ने कहा कि ऐसा करके हमें काफी आत्म संतुष्टि मिलती है।

 

वहीं उन्होंने सामर्थ्य लोगों को आह्वान करते हुए कहा कि जो लोग सक्षम है वे गरीब एवं असहायों को मदद जरूर करें। कंबल लेकर लौट रहे लोगों के चेहरे पर खुशी देखते बन रही थी वहीं लोग खूब आशीर्वाद भी दे रहे थे।

 

इस मौके पर अखिलेश कुमार,दुलारचंद यादव,रमेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहें।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment