Bakwas News

मारपीट के चार आरोपी को कारावास के साथ सुनाई गई अर्थ दंड की सजा

अरवल। व्यवहार न्यायालय के अनुमण्डलीय न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार की अदालत के द्वारा मारपीट के चार आरोपितो को आठ माह की कारावास एवं अर्थदण्ड की सजा सुनायी गयी है।अभियोजन पदाधिकारी विवेकानंद श्रीवास्तव ने बताया कि कुर्था थाना काण्ड सं159/2015 के सूचक राजेश कुमार ने आरोप लगाया था कि 4फरवरी 2015 को कमरीया थाना कुर्था निवासी राजेश कुमार ने आरोप लगाया था कि कमरीया निवासी मिथिलेश सिंह, शैलेन्द्र सिंह,छोटु सिंह एवं संध्या देवी ने ऊसके साथ मारपीट कर धायल कर दिया था।   न्यायालय ने सुनवाई पश्चात सभी चारो अभियुक्तो को धारा 323,337,341,504 भादवि के तहत दोषी पाया तथा सजा के बिंदु पर सुनवाई पश्चात धारा 323भादवी के अन्तर्गत आठ माह कारावास तथा एक हजार रूपये अर्थदण्ड तथा धारा 337भादवि के अन्तर्गत तीन माह कारावास तथा पांच सौ रूपये अर्थदण्ड की सजा, दफा 341 भादवि के अन्तर्गत एक माह एवं पांच सौ रूपये अर्थ दण्ड तथा दफा 504 भादवि के अन्तर्गत छः माह कारावास एवं पांच सौ रूपये अर्थदण्ड अभियुक्तो को सुनाया एवं अर्थदण्ड की राशि नही जमा करने पर एक माह का अतिरिक्त कारावास की सजा सुनायी गयी है।

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कुर्था थानाध्यक्ष ने चलाया जागरूकता अभियान

कुर्था,अरवल। शुक्रवार को थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कुर्था प्रखंड क्षेत्र स्थित पिंजरावां पंचायत के मानेपाकड़ मुशहरी में शराबबंदी से होने वाले नुकसान, शिक्षा से होने वाले लाभ, आपातकालीन सेवा, साइबर अपराध सहित अन्य बिंदुओं को लेकर जागरूकता अभियान चलाया।   जहां स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि तेतर यादव एवं मुशहर समाज के साथ आसपास के काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। जागरूकता अभियान में थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने सरकार के निर्देश के आलोक में कहा कि बिहार में शराब पूर्णत: बंद है। शराब पीना या बेचना सख्त मना है। यदि कोई ऐसा करते पाया जाता है तो उसके विरुद्ध मद्य निषेध कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।   उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में ऐसा करने वाले लोगों को हेय दृष्टि से देखते हैं उसके मान सम्मान भी प्रभावित होता है इसलिए बेहतर होगा कि अपने मान-सम्मान व बेहतर स्वास्थ्य के मद्देनजर शराब का सेवन न करें। उसके बावजूद कोई सेवन करते या बेचते पाये जाते हैं तो वैसे लोगों विरुद्ध प्रशासन समुचित कार्रवाई करने से बाज नहीं आएगी। वहीं उन्होंने लोगों को समझाते हुए कहा कि शराब सेवन से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। वहीं शराब कलह का घर भी है।   उन्होंने कहा कि सामाजिक स्तर पर शराब की रोकथाम के लिए सभी समाजसेवी को आगे आने की जरूरत है तथा सामाजिक स्तर पर जागरूकता कर शराबबंदी के लिए समस्त लोगों को अपने स्तर से जागरूक करें। वहीं उन्होंने शिक्षा से होने वाले लाभ,आपातकालीन नंबर 112,साईबर अपराध का शिकार होने पर 1930 पर कॉल करने के बारे में लोगों को जागरूक किया। हालांकि इस दौरान गांव के युवाओं को व्हाट्सएप ग्रुप से भी जोड़ा गया।   इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पिंजरावां पंचायत के मानेपाकड़ मुशहरी में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक करने एवं पुलिस एवं आम जनता के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने को लेकर इस तरह का जागरूकता अभियान चलाया गया है आगे भी और दूसरे पंचायत में भी इस तरह के अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक श्री राम राय भी मौजूद रहें।

उप मुखिया पर अविस्वास प्रस्ताव

कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के इब्राहिमपुर पंचायत के उप मुखिया कांति देवी पर वार्ड सदस्यो ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है। इस संबंध में पांच वार्ड सदस्यों ने 11 वार्ड सदस्यों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन पंचायत सचिव भगवान दास को दिया है।   इस संबंध में पंचायत सचिव ने बताया कि आवेदन गलत दिया गया है आवेदन मुखिया के नाम से होना चाहिए लेकिन आवेदन पंचायत सचिव के नाम से दिया गया है जो कि पूर्णतः गलत है।

महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

अरवल। कुर्था प्रखंड क्षेत्र के कुशवाहा मार्केट शोषित समाज दल के कार्यालय में शोषित समाज दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर जयराम प्रसाद की सातवा महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शोषित समाज दल के प्रदेश अध्यक्ष उमेश पटेल ने किया।   इस मौके पर शोषित समाज दल के राष्ट्रीय मंत्री के एन भास्कर ने कहा कि प्रोफेसर सिंह अपने जीवन में फटे हाल का जिंदगी जीना पसंद किया लेकिन नीति सिद्धांत से कभी भी समझौता नहीं किया वह एक व्यक्ति नहीं विचार थे उन्होंने नारा दिया था 90 प्रतिशत शोषित दलित के हक हुकूमत के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष करते रहे उन्होंने कहा कि देश में अंधविश्वास पाखंड फैला जा रहा है जिससे आम जनता को कुछ नहीं मिलने वाला इस भाजपा की सरकार में देश में बेरोजगारी भ्रष्टाचार अंधविश्वास फैलाया जा रहा है वही प्रोफेसर जयराम प्रसाद की श्रद्धांजलि सभा में 2 मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति रखी गई इस मौके पर शोषित समाज दल के राज्य मंत्री रामविलास प्रसाद शोषित के नेता देवेंद्र सिंह प्रोफेसर पवन मौर्य अंग्रेजी विभाग अध्यक्ष शोषित समाज दल के पूर्व मंडल कोषाध्यक्ष राम नारायण सिंह निरंजन कुमार नायक समेत कई नेता मौजूद थे

ट्रक लूट कांड का मास्टरमाइंड शातिर अपराधी ओमप्रकाश गिरफ्तार, एक लाख 10 हजार नगद कैश बरामद ‌

कच्छवां थाना क्षेत्र के दनवार राइस मिल के समीप विगत 8 जनवरी की रात में धान सहित लूटे गए ट्रक कांड का स्थानीय पुलिस ने उद्वेदन कर लिया। जिसमें ट्रक लूट कांड का मास्टरमाइंड शातिर अपराधी ओम प्रकाश को गिरफ्तार किया गया।   शुक्रवार को प्रेस वार्ता करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय ने बताया कि उक्त कांड का मुख्य आरोपी सहार के अनुवा निवासी नंद जी सिंह का 30 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश सिंह को जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया। जो धान बेचने के बाद ट्रक को बेचने के फिराक में था। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ पर उसने अपने सहयोगी का नाम बताया।   चरपोखरी थाना क्षेत्र के मोनैनी में छापामारी कर दिनेश सिंह को 1 लाख 10 हजार रुपए कैश के साथ गिरफ्तार किया गया। बाकी के पांच लाख रुपए राइस मिल संचालक द्वारा अन्य व्यवसायी के खाते में अपराधी के कहने पर ट्रांसफर किया गया था। जिसे पुलिस द्वारा सील कर दिया गया।   आगे डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ओमप्रकाश कई ट्रक लूट कांड का अभियुक्त है। इसके द्वारा सितंबर 2022 में चरपोखरी थाना क्षेत्र के नगरांव मोड़ के पास ट्रक सहित 52000 नगद, 5 दिसंबर 2022 को सीकरहटा थाना क्षेत्र के कुरमुरी पुल के समीप से चावल लदा ट्रक, 16 जनवरी 2023 को पीरों किस्मा प्लांट के पास से धान लड़ा ट्रक, 17 जून 2023 को बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर पुल से ट्रक एवं 22 दिसंबर 2023 को गजराजगंज धमार रोड से गेहूं लदा ट्रक की लूट अपराधी ओमप्रकाश ने किया था। जिसकी तलाश भोजपुरी सहित रोहतास पुलिस को काफी दिनों से थी। जिसकी गिरफ्तारी में कच्छवां थानाध्यक्ष नितेश कुमार सहित रोहतास डीआईओ, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार सहित सशस्त्र बाल का योगदान रहा।

मीटर बाईपास कर अवैध रूप से बिजली जलाने को लेकर 3 पर प्राथमिकी, विभाग ने लगाया जुर्माना

कनीय विद्युत अभियंता बिक्रमगंज, नवदीप गोयल के नेतृत्व में कम खपत वाले एवं बकायेदार उपभोक्ताओं की जांच को लेकर एक दल का गठन कर प्रखंड बिक्रमगंज के अंतर्गत विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर छापेमारी की गई।   जिसमें बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी करने को लेकर बिक्रमगंज के गुलजारबाग निवासी मो० रफीक खान पर 10400, ग्राम सेमरा के मुखी पासवान पर 26398 एवं ब्रजभूषण पांडेय पर 40676 रुपये राजस्व की क्षति लगाई गई है। उक्त उपभोक्ताओं के द्वारा मीटर बाईपास कर एक अलग से तार खींचकर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी, जिसके कारण वास्तविक मान पठन अवरुद्ध हो रहा था।   सभी अभियुक्तों के खिलाफ बिक्रमगंज थाना में विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताते चले कि सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज राज कुमार के द्वारा बताया गया की बिजली चोरी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे उपभोक्ताओं के परिसर में लगे सर्विस तार, मीटर, बिलिंग एवं बिल के ससमय भुगतान की सघन जांच की जा रही है।   कनीय विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज नवदीप गोयल के द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में जांच के दौरान मीटर की सील टूटी हुई, टेम्परिंग या बाईपास पाए जाने पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराया जा रहा है साथ ही साथ बकायेदार उपभोक्ता का मौके पर ही बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है। जांच दल में लाइनमैन अविनाश कुमार, जूनियर लाइनमैन संजीव कुमार, महेश सिंह उपस्थित थें।

अरवल में पुलिस ने 230 कार्टून विदेशी शराब किया बरामद , कंटेनर सहित ड्राइवर गिरफ्तार

अरवल जिले के कलेर थाने की पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता एक कंटेनर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है| अरवल पुलिस अधीक्षक अरवल मो० कासिम के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में मद्यनिषेध समकालीन अभियान के साथ- साथ विभिन्न मुख्य मार्गो पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में एक कंटेनर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई है।   इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने प्रेस कॉम्फ्रेन्स कर जानकारी देते हुए बताया कि अरवल जिले के कलेर थाना के पुलिस के द्वारा NH 139पहाड़पुर मोड़ के समीप कलेर थानाध्यक्ष फुलचन्द्र यादव के सूझबूझ में, पु०अ०नि० शमशेर आलम, पु०अ०नि० ओमप्रकाश रजक द्वारा आने जाने वाली गाड़ियों की तलाशी ली जा रही थी |इसी कड़ी में औरंगाबाद के तरफ से चलकर आ रही 6 चक्का एक कंटेनर जिसका रजि० नं0 RJ14GN8562 है |जो आते हुए दिखाई दी, जिसे पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया | हालांकि पुलिस को देख कर कंटेनर का ड्राइवर कुछ दूर पहले ही गाड़ी को रोक दिया तथा गाड़ी से कुदकर भागने लगा। जिसे सशस्त्र द्वारा पकड़ लिया गया|   परन्तु भागने का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। शक के आधार पर कंटेनर की विधिवत तलाशी ली गयी, जिसमें पाया गया कि कंटेनर में 230 कार्टून 2760 बोतल में कुल मिलाकर 2070 लीटर विदेशी शराब पाया गया है| गिरफ्तार कंटेनर चालक सतीश कुमार, पिता इन्दर सिंह, घर-जसराना, थाना-गवाड़ा, जिला-सोनीपत हरियाणा का रहने वाला बताया जाता है |   फिलहाल गिरफ्तार चालक को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है। इस संबंध में कलेर थाना कांड सं0-04/2024, दिनांक 10.01. 2024, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशो० अधि० 2018 अंकित किया गया है। कांड में संलिप्त फॉरवर्ड लिंकेज एवं बैकवर्ड लिंकेज के आधार पर शराब माफियाओं तक पुलिस पहुंचने में जुटी हुई है|

शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति के लिए करें कार्य – राजीव कुमार सिन्हा

करपी,अरवल। प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा ने आवास सहायकों के साथ समीक्षा बैठक की। इस क्रम में इन्होंने सभी पंचायत के उपस्थित आवास सहायकों से मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इस वित्तीय वर्ष में सरकार के द्वारा दिए गए लक्ष्य एवं प्राप्त उपलब्धि पर विचार विमर्श किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में 498 आवास मरम्मत करवाने का लक्ष्य रखा गया है।   1 अप्रैल 2010 के पूर्व जिन लोगों ने आवास का निर्माण करवाया था और जिनके छत का निर्माण नहीं हुआ था या फिर जिनके आधा अधूरा क्षतिग्रस्त आवास हैं ऐसे लोगों के आवास को पूर्ण करने के लिए यह योजना लाई गई है। इसके तहत पचास हजार की राशि दी जाती है। इस राशि से लाभुक अपने क्षतिग्रस्त आवास को मरम्मत करता है। इन्होंने सभी आवास सहायकों को निर्देश दिया की पूरी पारदर्शिता के साथ लक्ष्य की शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की जाए। प्रत्येक पंचायत के आवास सहायकों से इस योजना में दिए गए लक्ष्य एवं उपलब्धि की समीक्षा की गई।

जिला पदाधिकारी ने राजस्व शाखा का किया औचक निरीक्षण

अरवल । जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह द्वारा जिला राजस्व शाखा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर समाहत्तां एवं दो अन्य कर्मी अनुपस्थित पाये गये।   जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि संचिकाओं के निरीक्षण के क्रम में कुछ संचिकाओं पर अपेक्षित एवं ससमय कार्रवाई नहीं की गई है।   लोक सूचना से संबंधित संचिकाओं का अवलोकन किया गया। सूचनायें तथ्यपरक नहीं रहने के कारण जिला पदाधिकारी द्वारा रोष व्यक्त किया गया तथा कड़े शब्दों में निदेशित किया गया कि सूचनायें ससमय एवं तथ्यपरक उपलब्ध कराई जाय तथा यह भी निदेशित किया गया कि राजस्व जनसरोकार से जूड़ा मामला है।   इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दास्त नहीं की जायेगी। किसी भी स्तर पर लंबित पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी। यह भी निर्देशित किया गया कि कोई भी शिकायत आवेदन पत्र किसी भी स्तर से प्राप्त होने पर अविलंब सार्थक कार्रवाई की जाये।   साथ ही अंतिम निष्कर्स तक कार्रवाई का निष्पादन किया जाये। मात्र पत्राचार कर दायित्व मुक्ति नहीं समझा जाय।

निर्धारित अवधि में कार्य को पूरा ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ करे- जिला पदधिकारी

अरवल । पूर्व में जिला पदाधिकारी को बंदोबस्त कार्यालय से संबंधित शिकायते प्राप्त हो रही थी। इसी क्रम में 10 जनवरी को लगभग 4 बजे पूर्वा० में जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह द्वारा जिला बंदोबस्त कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी अपने कार्यालय कर्मी एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी कर्मी के साथ बैठक करते पाये गये।   निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मार्च 24 तक विशेष सर्वेक्षण का कार्य संपन्न कर लिया जाना है। लेकिन प्रगति प्रतिवेदन के अवलोकन से स्पष्ट हुआ कि काफी विलंब से कार्य किया जा रहा है। दस्तावेजीकरण में कई तरह की त्रुटियाँ पाई गई। फाईलों का रख-रखाव सहीं ढंग से नहीं किया गया था।   कोई भी संचिका मांगे जाने पर कर्मी द्वारा उपलब्ध कराने में काफी समय लिया जा रहा था। इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया तथा कडी चेतावनी के साथ निदेशित किया गया कि निर्धारित अवधि में कार्य पूरा करने हेतु कड़ी मेहनत की आवश्यकता है।   यह भी निदेशित किया गया कि कार्य में पूरी पारदर्शिता एवं इमानदारी बरती जाये। किसी भी स्तर पर अनियमितता की शिकायत पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। साथ ही विभिन्न स्तरों पर सुनवाई एवं अंतिम आदेश पारित करने की कार्रवाई असंतोषजनक पाई गई। प्रभारी पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि सभी कार्यवाही विभाग द्वारा दिये गये समय सीमा के अन्दर कराना सुनिश्चित करें।