कुर्था,अरवल। शुक्रवार को थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कुर्था प्रखंड क्षेत्र स्थित पिंजरावां पंचायत के मानेपाकड़ मुशहरी में शराबबंदी से होने वाले नुकसान, शिक्षा से होने वाले लाभ, आपातकालीन सेवा, साइबर अपराध सहित अन्य बिंदुओं को लेकर जागरूकता अभियान चलाया।
जहां स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि तेतर यादव एवं मुशहर समाज के साथ आसपास के काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। जागरूकता अभियान में थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने सरकार के निर्देश के आलोक में कहा कि बिहार में शराब पूर्णत: बंद है। शराब पीना या बेचना सख्त मना है। यदि कोई ऐसा करते पाया जाता है तो उसके विरुद्ध मद्य निषेध कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में ऐसा करने वाले लोगों को हेय दृष्टि से देखते हैं उसके मान सम्मान भी प्रभावित होता है इसलिए बेहतर होगा कि अपने मान-सम्मान व बेहतर स्वास्थ्य के मद्देनजर शराब का सेवन न करें। उसके बावजूद कोई सेवन करते या बेचते पाये जाते हैं तो वैसे लोगों विरुद्ध प्रशासन समुचित कार्रवाई करने से बाज नहीं आएगी। वहीं उन्होंने लोगों को समझाते हुए कहा कि शराब सेवन से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। वहीं शराब कलह का घर भी है।
उन्होंने कहा कि सामाजिक स्तर पर शराब की रोकथाम के लिए सभी समाजसेवी को आगे आने की जरूरत है तथा सामाजिक स्तर पर जागरूकता कर शराबबंदी के लिए समस्त लोगों को अपने स्तर से जागरूक करें। वहीं उन्होंने शिक्षा से होने वाले लाभ,आपातकालीन नंबर 112,साईबर अपराध का शिकार होने पर 1930 पर कॉल करने के बारे में लोगों को जागरूक किया। हालांकि इस दौरान गांव के युवाओं को व्हाट्सएप ग्रुप से भी जोड़ा गया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पिंजरावां पंचायत के मानेपाकड़ मुशहरी में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक करने एवं पुलिस एवं आम जनता के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने को लेकर इस तरह का जागरूकता अभियान चलाया गया है आगे भी और दूसरे पंचायत में भी इस तरह के अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक श्री राम राय भी मौजूद रहें।