Bakwas News

अरवल में पुलिस ने 230 कार्टून विदेशी शराब किया बरामद , कंटेनर सहित ड्राइवर गिरफ्तार

अरवल जिले के कलेर थाने की पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता एक कंटेनर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है| अरवल पुलिस अधीक्षक अरवल मो० कासिम के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में मद्यनिषेध समकालीन अभियान के साथ- साथ विभिन्न मुख्य मार्गो पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में एक कंटेनर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई है।

 

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने प्रेस कॉम्फ्रेन्स कर जानकारी देते हुए बताया कि अरवल जिले के कलेर थाना के पुलिस के द्वारा NH 139पहाड़पुर मोड़ के समीप कलेर थानाध्यक्ष फुलचन्द्र यादव के सूझबूझ में, पु०अ०नि० शमशेर आलम, पु०अ०नि० ओमप्रकाश रजक द्वारा आने जाने वाली गाड़ियों की तलाशी ली जा रही थी |इसी कड़ी में औरंगाबाद के तरफ से चलकर आ रही 6 चक्का एक कंटेनर जिसका रजि० नं0 RJ14GN8562 है |जो आते हुए दिखाई दी, जिसे पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया | हालांकि पुलिस को देख कर कंटेनर का ड्राइवर कुछ दूर पहले ही गाड़ी को रोक दिया तथा गाड़ी से कुदकर भागने लगा। जिसे सशस्त्र द्वारा पकड़ लिया गया|

 

परन्तु भागने का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। शक के आधार पर कंटेनर की विधिवत तलाशी ली गयी, जिसमें पाया गया कि कंटेनर में 230 कार्टून 2760 बोतल में कुल मिलाकर 2070 लीटर विदेशी शराब पाया गया है| गिरफ्तार कंटेनर चालक सतीश कुमार, पिता इन्दर सिंह, घर-जसराना, थाना-गवाड़ा, जिला-सोनीपत हरियाणा का रहने वाला बताया जाता है |

 

फिलहाल गिरफ्तार चालक को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है। इस संबंध में कलेर थाना कांड सं0-04/2024, दिनांक 10.01. 2024, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशो० अधि० 2018 अंकित किया गया है। कांड में संलिप्त फॉरवर्ड लिंकेज एवं बैकवर्ड लिंकेज के आधार पर शराब माफियाओं तक पुलिस पहुंचने में जुटी हुई है|

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment