Bakwas News

जिला पदाधिकारी ने राजस्व शाखा का किया औचक निरीक्षण

अरवल । जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह द्वारा जिला राजस्व शाखा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर समाहत्तां एवं दो अन्य कर्मी अनुपस्थित पाये गये।

 

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि संचिकाओं के निरीक्षण के क्रम में कुछ संचिकाओं पर अपेक्षित एवं ससमय कार्रवाई नहीं की गई है।

 

लोक सूचना से संबंधित संचिकाओं का अवलोकन किया गया। सूचनायें तथ्यपरक नहीं रहने के कारण जिला पदाधिकारी द्वारा रोष व्यक्त किया गया तथा कड़े शब्दों में निदेशित किया गया कि सूचनायें ससमय एवं तथ्यपरक उपलब्ध कराई जाय तथा यह भी निदेशित किया गया कि राजस्व जनसरोकार से जूड़ा मामला है।

 

इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दास्त नहीं की जायेगी। किसी भी स्तर पर लंबित पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी। यह भी निर्देशित किया गया कि कोई भी शिकायत आवेदन पत्र किसी भी स्तर से प्राप्त होने पर अविलंब सार्थक कार्रवाई की जाये।

 

साथ ही अंतिम निष्कर्स तक कार्रवाई का निष्पादन किया जाये। मात्र पत्राचार कर दायित्व मुक्ति नहीं समझा जाय।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment