अरवल। सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डॉ.भीमराव अम्बेडकर अनुसूचित जाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय में जीविका दीदी की रसोई एवं साफ़-सफाई कार्य का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन अरवल पुलिस अधीक्षक मो. कासिम उपविकास आयुक्त रवीन्द्र कुमार, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक रागिनी कुमारी और जिला कल्याण पदाधिकारी अरविंद कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया | इस अवसर पर जीविका दीदी के हाथों बनाया खाना बच्चों ने खाया और तारीफ की | आवासीय विद्यालय में दीदी की रसोई खुलने से छात्राओं में उत्साह देखने को मिला |
ज्ञात हो की अरवल सदर प्रखंड के अंतर्गत अंतर्गत डॉ.भीमराव अम्बेडकर अनुसूचित जाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय में छात्राओं के रहने एवं खाने की व्यवस्था निःशुल्क है | स्कूल का संचालन एवं प्रबंधन समाज कल्याण विभाग के द्वारा किया जाता है।
समझौता ज्ञापन होने के पश्चात् आवासीय विद्यालय में रहने वाले छात्राओं को खाना खिलाने एवं साफ़-सफाई की जिम्मेदारी जीविका को दी गई | जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक रागिनी कुमारी नें बतायी की इस आवासीय विद्यालय में करीब 376 छात्राएं विभिन्न कक्षाओं में नामांकित हैं, नामांकित छात्रों को जीविका दीदी द्वारा शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जायेगा | गरिमा जीविका महिला संकुल संघ के द्वारा 9 जीविका दीदियों का चयन खाना बनाने के लिए एवं साफ़ सफाई के लिए 8 दीदियों का चयन किया गया है|
इस कार्य के लिए सभी दीदियों को जिला स्तर पर प्रशिक्षण दिया गया है | प्रशिक्षण प्राप्त जीविका दीदियां मेनु के अनुसार खाना छात्राओं को उपलब्ध कराएगी। इस अवसर पर जीविका, जिला से सभी कर्मी एवं प्रखंड से प्रखंड परियोजना प्रबंधक राजीव रंजन, प्रखंड के सभी कर्मी, कैडर्स एवं संकुल संघ की जीविका दीदियाँ उपस्थित थी।