कलेर,अरवल। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के दिशा निर्देश पर मेहंदिया थाना परिसर के प्रांगण में नाबालिग के गुमशुदगी होने पर उसके बरामदगी को लेकर सभी पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई। पुलिस निरीक्षक अमित कुमार एवं मेहंदीया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक के द्वारा दिलाई गई शपथ में पुलिस कर्मियों को बताया गया कि किसी भी नाबालिग के गुमशुदगी की सूचना मिलने पर उसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी संसाधनों को उसकी खोज में लगाने का स्पष्ट दिशा निर्देश दिया गया। अक्सर किसी नाबालिग के गुम हो जाने पर पुलिस कर्मियों द्वारा उसकी बरामदगी को लेकर चिंता नहीं की जाती थी जिसके आलोक में पुलिस कप्तान ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यह हम सभी पुलिसकर्मियों के लिए काफी शर्मिंदगी की बात है।
कोई भी नाबालिक अपने मां-बाप का दुलारा और प्यारा होता है। किसी भी कारण से वह कहीं भी गुम हो जाता है तो उसकी खोज करने में पुलिस कर्मियों को किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।जहां कहीं भी नाबालिग के गुमसुदगी की सूचना मिलती है आप तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे बरामद करने की दिशा में उचित कदम उठाएं।इस अवसर पर मेहंदिया थाना में पदस्थापित सभी पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों को शपथ दिलाते हुए थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक ने कहा कि इस दिशा में किसी भी परिस्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हर एक बच्चा अपने मां-बाप का प्रिय होता है और जब वह खो जाता है तो निश्चित रूप से माता-पिता की असहनीय पीड़ा हर किसी को दुख पहुंचाता है। शपथ कार्यक्रम में उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों ने थाना अध्यक्ष को भरोसा दिलाया कि इस कार्य में कभी भी लापरवाही नहीं बरती जाएगी जहां कहीं भी गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज होगा हम सभी उसे बरामदगी को लेकर हर संसाधन का उपयोग करेंगे। किसी भी कीमत पर नाबालिग को उसके परिजनों के पास सुपुर्द करने की दिशा में कठोर कार्रवाई करेंगे। थाना पुलिस के इस पहल पर ग्रामीणों ने प्रशंसा व्यक्त किया है।
प्रशंसा व्यक्त करने वालों में पहलेजा पैक्स अध्यक्ष प्रेम प्रकाश, मुखिया मुंद्रिका सिंह यादव, सोहसा पैक्स अध्यक्ष मनीष कुमार, इस्माइलपुर कोयल मुखिया आनंद कुमार सिन्हा, लोजपा (रामबिलास) के प्रदेश सचिव विमला कुमारी,भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हैं।