Bakwas News

गुमशुदगी मामले की त्वरित करवाई को लेकर थाना पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मीयों ने लिया शपथ

अरवल। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले के सभी थाना व ओपी में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों ने शपथ लिया। नाबालिक लड़कियों या लड़कों तथा बालिग लड़के या लड़कियों की गुमशुदगी पर पुलिस कर्मियों ने यह शपथ ली कि इसकी सूचना मिलते ही तेजी के साथ इस मामले का उद्बोधन का प्रयास शुरू कर दिया जाएगा । पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश बहादुर सिंह एवं करपी थानाध्यक्ष उमेश राम की अध्यक्षता में सभी पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों ने शपथ लिया कि जैसे ही गुमशुदगी की सूचना मिलेगी पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इसकी बारामदगी के लिए उपलब्ध संसाधनों के आधार पर सर्वोत्तम प्रयास किया जाएगा।

 

रामपुर चौरम थाना परिसर में थानाअध्यक्ष मनोज कुमार ने सभी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों को बच्चों व व्यस्कों की गुमशुदगी एवं अपहरण से संबंधित मामले में गंभीरता को लेकर शपथ दिलाई। थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इस मामले को गंभीरता से लेने का निर्देश प्राप्त हुआ है। जिसके आधार पर सभी पुलिस अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई। इस प्रकार के मामले ज्योहि थाना में आते हैं इन मामलों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए बरामदगी की दिशा में प्रयास तेज कर देना है । क्योंकि ऐसा देखा जाता है कि शुरुआती मामलों में यदि त्वरित कार्रवाई करते हुए बारामदगी की दिशा में प्रयास किया जाए तो गुमशुदा हुए लोग बरामद भी हो जाते हैं ।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment