Bakwas News

पुलिस ने नवविवाहिता के शव को पुआल से किया बरामद , मोटरसाइकिल एवं सोने की चैन के लिए नवविवाहिता को मारने का मामला

कुर्था,अरवल। दहेज लोभियों ने मोटरसाइकिल एवं सोने का चैन को लेकर नव नवेली विवाहिता को जहर देकर मार कर शव को स्कार्पियो से ले जाकर छुपाने मामला प्रकाश में है .घटना वंशी थाना क्षेत्र के माली में एक बार फिर दहेज लोभियों के साजिश में नव विवाहिता को अपनी जान गवनी पड़ी।

 

घटना के सम्बंध में वंशी थाना को गुप्त सूचना मिली कि नव विवाहिता को मारकर उसकी शव को छुपाने का प्रयास किया जा रहा है. सूचना के आलोक में वंशी थाना अध्यक्ष संजीव कुमार राय के नेतृत्व में टीम गठित का उक्त स्थान पर छापेमारी की गई.जहा तुर्क तेलपा रोड में पुआल के पूंज से मृतक खुशबू कुमारी का शव शुक्रवार को देर रात बरामद कर लिया। साथ ही इस घटना में संलिप्त स्कार्पियो के साथ चंदन कुमार को भी गिरफ्तार कर थाना लाया गया.थाने में कागजी कार्रवाई पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए शव को अरवल सदर भेजा गया।

 

 

वहीं मृतक खुशबू कुमारी के पिता संजय बैठा पिता मानिकचंद बैठा हसपुरा थाना जिला औरंगाबाद ने वंशी थाने में लिखित आवेदन देकर ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए नाम जद प्राथमिक की दर्ज कराया है.उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि वर्ष 2023 में अपनी पुत्री खुशबू कुमारी की शादी माली निवासी राम ध्यान रजक के द्वितीय पुत्र राजकुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ धूमधाम से किया था

 

तब से लेकर आज तक ससुराल वाले सोने की चेन मोटरसाइकिल एवं विभिन्न मांगों को लेकर इसे प्रताड़ित करते रहते थे. बेटी इसकी सूचना लगातार हम तक पहुंचती थी .जिसे मैं लगातार डांढस बंधाता रहता था कि सब कुछ ठीक हो जाएगा. बाद वह शांत हो जाती थी।

 

उन्होंने बताया कि मेरी बेटी की गोतनी जूली देवी भैसुर राजू रजक पति राजकुमार ससुर रामध्यान रजक गौतनी का भाई रंजीत कुमार कोच थाना निवासी इन लोगों के द्वारा आपसी सहमति कर बेटी को साजिश के तहत खाने में जहर मिलाकर दिया. जिससे उसकी मृत्यु हो गई. गांव वाले के गुप्त सूचना पर हम लोगों ने जब अपने दामाद और उसकी गौतनी से पता किया तो उन लोगों ने तबीयत खराब होने की बात कही .जब हम लोग बेचैनी में माली पहुंचे तो सूचना मिला कि चंदन कुमार पिता दिलीप रजक मेरी बेटी को जहर खिलाकर मारने के बाद शव को छुपाने के लिए अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से ले जा रहा है।

 

वंशी थाने नामजद प्राथमिक दर्ज करने का लिखित आवेदन दिया। थाना अध्यक्ष संजीव कुमार राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया पुआल के पुंज से मृतक खुशबू कुमारी के शव को बरामद कर लिया गया है। वहीं पोस्टमार्टम के लिए अरवल सदर भेजा गया है. साथ ही स्कार्पियो चंदन कुमार को गिरफ्तार कर वंशी थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल तहकीकात जारी है .जल्द ही सभी नामजद आरोपी गिरफ्तार किया जाएगा।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment