Bakwas News

जमोढ़ी पंचायत में किया गया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज रोहतास के द्वारा जमुरी पंचायत के बिसेनिया बाल गांव में कुपोषण उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से आए हुए चिकित्सक व कर्मियों ने आंगनबाड़ी केंद्र और विद्यालय के उपस्थित बच्चों एवं माता के लंबाई वजन एवं खून में हीमोग्लोबिन की मात्रा का जांच किया गया ।   कार्यक्रम के आयोजक वरीय वैज्ञानिक और प्रधान डॉक्टर शोभा रानी ने बताया कि जांच शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों एवं माता में व्याप्त कुपोषण के स्तर का आकलन करना है। जिसके तहत करीब 6 महीना पहले प्रथम चरण में इन्हीं बच्चों एवं माता की स्वास्थ्य स्तर की जांच की गई थी। उनकी लंबाई, वजन एवं हीमोग्लोबिन के स्तर का विवरण लिया गया था।   उसके बाद कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा इसी गांव में विशेष रूप से विभिन्न पोषण कार्यक्रमों को चलाया गया। जिसके तहत पोषण वाटिका का निर्माण, मशरूम उत्पादन, पोषण शिक्षा पर प्रशिक्षण, विभिन्न सब्जियों और फलों के पौध सामग्री का वितरण, विभिन्न फसलों जैसे गेहूं और मसूर के बायो फोर्टीफाइड प्रभेदो का प्रत्यक्षण, वर्मी कंपोस्ट और जैविक खाद का पोषण वाटिका में उपयोग, अच्छे पोषण के लिए बैकयार्ड पोल्ट्री और बकरी पालन का प्रत्यक्षण एवं प्रशिक्षण इत्यादि विभिन्न कार्यक्रमों को चलाया गया।   इस तरह से पोषण अभियान के तहत कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा कई कार्यक्रम किए गए और अब दूसरे चरण में उनका प्रभाव जानने के लिए यह दूसरी बार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। डॉक्टर शोभा रानी ने बताया कि स्वास्थ्य मानव की अमूल्य निधि है। बच्चे और माताएं अगर स्वस्थ रहेंगे, तभी उनका शारीरिक और मानसिक विकास अच्छे तरीके से हो सकेगा और एक स्वस्थ समाज का निर्माण होगा।   अतः इस कुपोषण के प्रति समाज में जागरूकता अति आवश्यक है, और ग्रामीण परिवार सालों भर अपने घर के चारों ओर उपलब्ध जमीन में जैविक रूप से वर्मी कंपोस्ट का प्रयोग कर पोषण बगिया का निर्माण कर उत्पादित ताजे फल, सब्जियों को अपने खाने में उपयोग करें। इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर रतन कुमार ने भी विभिन्न सब्जियों के पौध सामग्री के उत्पादन एवं अच्छे स्वास्थ्य के लिए विभिन्न सागसब्जियों के पोषण मान और उपयोग के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही डुमराव कॉलेज के रावे प्रोग्राम के तहत आए हुए कृषि छात्राओं ने भी स्वास्थ्य एवं साफ सफाई के बारे में महिलाओं को जानकारी दी। कृषि शिक्षा के प्रति उन्हें जागरूक किया। डॉक्टर एम डी आलम ने स्वास्थ्य संबंधी मूलभूत जानकारी का वर्णन किया।   शिविर में डॉ एम डी आलम, लैब टेक्नीशियन मनीष कुमार, सहायिका प्रतिमा कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका इंदु देवी, वार्ड सदस्य सुनीता देवी सहित काफी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण उपस्थित थे।

मॉर्निंग वॉक करने जाने के दौरान एक व्यक्ति को गोली मार कर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

अरवल । जिले के परासी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में मॉर्निंग वॉक के दौरान बैखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जाता है कि शनिवार की सुबह अजय यादव मॉर्निंग वॉक करने के लिए घर से निकले थे | इसी दौरान बीच रास्ते में घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी |गोली लगने के बाद अजय यादव खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया | वारदात के अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगलोग मौके पर जमा हो गए |घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवक को अस्पताल लेकर गई , जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया |मृतक की पहचान भगवानपुर गांव निवासी अजय यादव के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक अपने घर से अजय यादव सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे।तभी अपराधियो ने गोली मार दी। घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस मृृतक केे गांव तैनात कर दी गई हैं|पुलिस केे द्वाराा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा गया है |   मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव के ही अनिल चंद्रवंशी नामक व्यक्ति ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है। मृतक की बेटी नेहा कुमारी ने बताया कि घायल होने के बाद उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अनिल चंद्रवंशी गोली मार दिया है अस्पताल में भी उन्होंने अनिल चंद्रवंशी का नाम लिया। हत्या के बाद गांव में आक्रोश कायम है लेकिन पुलिस कई बिंदुओं पर भी छानबीन कर रही है ।अभी तक युवक की हत्या के मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो हो पाई है, वही इस घटना की पुष्टि करते हुए अरलव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। फिलहाल पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह पर छापेमारी कर रही है।

रैली को सफल बनाने को लेकर भाकपा माले प्रखंड कमेटी की बैठक

अरवल। भाकपा माले अरवल प्रखंड कमिटी की बैठक प्रखंड सचिव महेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस मौके पर जिला सचिव जितेंद्र यादव ने कहा कि लोकतंत्र एवं संविधान की रक्षा करना आज जरूरी है । मोदी सरकार धर्म के आड़ में, जनता के असली मुद्दे को सामने नहीं आने दे रही है। इसलिए जनता के महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी जन समस्याओं को लेकर एकजुट होना होगा।इसके लिए किसान-मजदूर को एकजुट होना होगा ।   बैठक में लोकल सम्मेलन को फरवरी के तक पूर्ण करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान बताया गया कि 21से 27 फरवरी तक जनसंबाद अभियान के तहत पूरे जिले में रथयात्रा निकलेगी। जिसका नेतृत्व पार्टी के नेता रविंद्र यादव तथा नीतीश कुमार करेंगे।सभी प्रखंड के साथी अपने – अपने क्षेत्र में सहयोग करेंगे। इस दौरान मार्च के प्रथम सप्ताह में होने वाली महागठबंधन की संभावित रैली को सफल करने के लिए योजना बनाई गई।

प्रशासन ने मुस्तैदी से सरकारी जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त

बिक्रमगंज। प्रशासन ने मुस्तैदी से प्रखंड के जरलाही मठिया में आहर के सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है। गौरतलब हो कि जरलाही मठिया में आहर के सरकारी जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर मकान और नाद चरण बना लिए गए थे। ग्रामीण अनंत कुमार गुप्ता ने इस संबंध में जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में शिकायत दर्ज कराया था। उनके शिकायत पर सुनवाई करते हुए। जिला लोक शिकायत पदाधिकारी ने बिक्रमगंज सीओ को आहर के जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया था।   जिला लोक शिकायत पदाधिकारी के निर्देश का अनुपालन करते हुए प्रभारी सीओ सह बीडीओ अमित प्रताप सिंह ने पुलिस बल के सहयोग से अभियान चला कर जेसीबी मशीन से पक्का, कच्चा मकान और झोपड़ी को तोड़वा कर अतिक्रमण मुक्त कराया। प्रभारी सीओ ने बताया कि आहर पर बने तीस मकान तोड़े गए। जिसमें 15 पक्का, 8 कच्चा मकान तथा 7 झोपड़ी शामिल थे। इस अभियान में कई पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और जवान शामिल थे।

STF और अरवल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मिनी गन फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 14 अपराधी गिरफ्तार

अरवल । जिला पुलिस के द्वारा मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया। पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि अरवल जिले के शहरतेलपा ओ०पी० क्षेत्रान्तर्गत राधेबिगहा गांव के नागेन्द्र कुमार सिंह उर्फ मुकेश पटेल के घर में उनके बेटा सुमित कुमार एवं भांजा रौशन कुमार उर्फ लड्डू द्वारा संयुक्त रूप से कई प्रकार के लेथ मशीन के द्वारा अवैध निर्मित गन फैक्ट्री का संचालन जोरों शोरों से किया जा रहा है, जिसमें लेथ मशीन एवं कई छोटे बड़े औजारो के द्वारा हथियार फिनिसिंग का कार्य मुंगेर जिला के अवैध हथियार निर्माण करने वाले कारीगरो के द्वारा किया जा रहा है।   प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर अरवल पुलिस अधीक्षक विद्या सागर के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम अरवल जिला के कई पुलिस पदाधिकारी/कर्मी समेत STF बिहार एवं STF कोलकता की टीम को भी शामिल किया गया।   उक्त टीम द्वारा राधे बिगहा गांव में जा कर छापेमारी कर 14 अवैध हथियार निर्माण करने वाले कारीगरो के साथ हथियार निर्माण करने वाले कई मशीन एवं कई निर्मित / अवैध निर्मित पिस्टल एवं कारतूस बरामद कर लिया गया। सुनील कुमार दास (फिनिसिंग कारिगर), पिता-दामोदर दास, ग्राम-हसनगंज,दशरथ साह (फिनिशिंग कारीगर), पिता-राधे साह, ग्राम-चुआबाग, पंकज कुमार (लेथ कारीगर), पिता रामचन्द्र मंडल, ग्राम-कासिम बाजार, नन्दु चौधरी (फिटिंग कारीगर), पिता-मोहन चौधरी, ग्राम-छोटी मिर्जापुर,राहुल कुमार (ड्रील कारीगर), पिता-स्व० फन्दूस महतो, ग्राम-मुखबीय,विशाल कुमार (हल्पर), पिता-स्व० दिलीप विश्वकर्मा, ग्राम-छोटी मिर्जापुर, संजय कुमार साह (ड्रील कारीगर), पिता-राजकिशोर साह, ग्राम-मुखबीरा, प्रवीण कुमार (ड्रील कारीगर), पिता-स्व० योगेन्द्र प्रसाद, ग्राम-हेरू दियरा,अशीष कुमार शर्मा (ग्राइन्डर कारीगर), पिता-स्व० नन्द लाल शर्मा, ग्राम-छोटी मिर्जापुर,रौशन कुमार उर्फ लड्डु, पिता-स्व० अखिलेश सिंह, सा०-सेम्मुभा, थाना-मेहन्दिया, मुकेश पटेल उर्फ ​​नागेन्द्र कुमार सिंह, पिता स्व.शिवनारायण साही, सा0-राधे विगहा, थाना-करपी (शहरतेलपा ओपी),आरती कुमारी, पति-रौशन कुमार, सा०-सेम्भुआ, थाना-मेहन्दिया, दुर्शी देवी, पति-मुकेश पटेल उर्फ नागेन्द्र कुमार सिंह सा०-राधे विगहा, थाना-करपी(शहरतेलपाओ0पी0),सुमित कुमार, पिता-मुकेश पटेल, पिता-राघो विगहा, थाना-करपी (शाहतेलपा ओपी)इन सभी 14 लोगो को गिरफ्तार किया गया है|बरामदगी में सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल-06, अर्थ निर्मित सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल-06, पिस्टल बॉडी-06,पिस्टल स्लाइडर-07, बैरल-06, 7.65 एम०एम० की जिंदा गोली -07, 7.65 एम०एम० की गोली का खोखा-01, बडा लेथ मशीन-01, बडा ड्रिल मशीन-02, बड़ा मिलींग मशीन-03, बड़ा इलेक्ट्रीक ग्राईडर मशीन-01,वॉईश मशीन-11,हेड वॉईश मशीन-03,इलेक्ट्रीक वेल्डिंग मशीन-01,जैक-01, ग्रांईडर कटर-03, हैंड ड्रिल मशीन-01, छोटा-बड़ा रेती-275,हेक्सा सेट-06, हेक्सा ब्लेड-75,हथौडी-05 सहित छोटा-बड़ा छेनी-18 एवं अन्य हथियार बनाने के बड़े पैमाने पर कच्चा सामग्री एवं कारतुस भी बरामद हुआ है।

डीएम के जनता दरबार में 31 फरियादियों के फरियाद को सुना गया

अरवल । जिला पदाधिकारी श्री मती वर्षा सिंह के द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय सभा कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस जनता दरबार में तकरीबन 31 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, आवास योजना, जमाबंदी रसीद, अतिक्रमण, अनियमितता, टोला सेवक, पंचायत सरकार भवन, वन विभाग, नाली गली, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये।   अरवल प्रखण्ड स्थित ग्रान भोपत बिगहा निवासी संगीता देवी द्वारा बताया गया कि मुझे अभी तक आवास योजना का लाभ नहीं मिला है तथा नगर परिषद को जीयोटैग फोटो भी भेज दिया गया है। मुझे आवास योजना की सख्त जरूरत है। मुझे आवास योजना से मिलने वाली राशि उपलब्ध करवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अरवल को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेश दिया। कुर्था प्रखण्ड स्थित ग्राम मोहर बिगहा निवासी रमिन्ता देवी द्वारा बताया गया कि मेरी निजी जमीन पर मुखिया पति द्वारा पक्का नाली का निर्माण किया जा रहा है। मना करने पर बल पूर्वक नाली का निर्माण किया जा रहा है। नाली का निर्माण कार्य पर रोक लगवाने की कृपा की जाय।   इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी कुर्था को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेश दिया गया। करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम टेकारी निवासी हुलास कुमार द्वारा बताया गया कि जिला पदाधिकारी द्वारा अतिक्रमणकारियों से जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का निदेश दिया गया था।   अतिक्रमित सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी करपी से इस संबंध में जबाब माँगा गया तथा निष्पादन हेतु निदेश दिया गया।

पंजाब नैशनल बैंक की बिक्रमगंज शाखा के नवीकृत परिसर का उद्घाटन

पंजाब नैशनल बैंक के औरंगाबाद मंडल की बिक्रमगंज शाखा के परिसर को नवीकृत किया गया है जिसका उद्घाटन पटना अंचल के प्रमुख सुधांशु शेखर दास द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनके साथ माननीय मंडल प्रमुख, औरंगाबाद मंडल विश्वजीत विश्वाल, मुख्य प्रबंधक, राकेश कुमार सिन्हा, शाखा प्रमुख सह वरिष्ठ प्रबंधक, सौरभ कुमार सिंह, अन्य अधिकारी एवं स्टाफ सदस्य तथा शाखा के अन्य ग्राहकों के साथ-साथ मूल्यवान एवं वरिष्ठ ग्राहक भी उपस्थित थे।   माननीय अंचल प्रमुख ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राहक बैंकिंग व्यवस्था की रीढ़ होते हैं और उन्हें सबसे उन्नत सेवा प्रदान करना हमारी जिम्मेवारी है। इसी क्रम में मंडल प्रमुख ने ग्राहकों से कहा कि हमनें आपकी शाखा में एयर कंडिशन, अन्य सुविधाएं तथा एक डिजिटल कॉर्नर उपलब्ध कराया है ताकि आप बैंक के सभी डिजिटल उत्पादों को बस एक क्यूआर कोड को स्कैन करके प्राप्त कर सकें। शाखा के नवीकरण के साथ हम एक नई शुरुआत करेंगे और अपने हर ग्राहक को पूरी निष्ठा के साथ अपनी सबसे बेहतरीन सेवा भी प्रदान करेंगे ।

अरवल : STF को मिली बड़ी सफलता, 3 मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़

अरवल जिले के शहर तेलपा स्थित राधेनगर गांव में तीन मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। जानकारी के मुताबिक राधेनगर गांव में तीन मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है| गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस की टीम ने जब छापेमारी की तो एक घर के अंदर अवैध हथियार बनाने वाली मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ।   पुलिस ने अर्धनिर्मित हथियारों का जखीरा व अवैध हथियार तैयार कर वाले उपकरणों को जब्त किया है।एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया गया है। एसपी विद्यासागर एवं डीएसपी राजीव रंजन छापेमारी में मौजूद रहे।   शहर तेलपा स्थित राधेनगर गांव में पहुंची पुलिस की टीम के द्वारा छापेमारी की गयी। उक्त घर में अवैध हथियार बन का काम चोरी-छिपे चल रहा था। पुलिस ने मौके से बड़ी संख्या में निर्मित व अर्धनिर्मित हथियार बरामद किए. जबकि हथियार बनाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे उपकरणों को भी जब्त किया गया। पुलिस मामले में अग्रेतर कार्रवाई कर रही है। मिनी गन फैक्ट्री के खुलासे से सनसनी फैली हुई है। भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित हथियार जब्त किए जाने की बात सामने आ रही है।   3 मिनी गन फैक्ट्री में कार्य कर रहें 13 मैकेनिक को भी गिरफ्तार किया है | जिसमें पूर्व में बैंक डकैती का एक मुख्य आरोपी भी बताया जा रहा है सभी को गिरफ्तार कर थाना परिसर लाया गया है जहां पुलिस संघनता पूर्वक पूछताछ कर रही है।

नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड की तैयारी पर अधिकारियों का समीक्षा दौरा

हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर घुसियां कला में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वास स्टैंडर्ड्स एनक्यूएएस की तैयारी के संदर्भ में पीयूष रंजन आरपीएम पटना प्रमंडल स्वास्थ्य विभाग का समीक्षा दौरा हुआ । इस महत्वपूर्ण समीक्षा के दौरान केंद्र प्रभारी डॉ माधवी कुमारी ने आलाधिकारियों को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर घुसियां कला में एनक्यूएएस की तैयारी ,स्वास्थ्य सेवा संस्थान की गुणवत्ता कार्यशैली और उनकी गुणवत्ता मानकों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।   इस अवसर पर पीयूष रंजन ने बताया कि एनक्यूएएस के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए स्थानीय स्तर के स्वास्थ्यकर्मी , चिकित्सा अधिकारी सभी का पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करना आवश्यक है । इस समीक्षा के माध्यम से नए एवं सुधारित स्वास्थ्य सेवा मानको के साथ आज की तैयारी में हुई प्रगति का मूल्यांकन किया गया । चेक लिस्ट में सारे बिंदुओं पर विस्तार से विचार किया गया ।   समीक्षा के दौरान ब्लॉक हेल्थ मैनेजर अशोक कुमार ने बताया घुसियां कला में काफी हद तक कार्य किया गया है और कुछ कार्य रह गए हैं । जिनको मिशन मोड पर पूरा कर लिया जाएगा । इस अवसर पर सेंटर प्रभारी डॉ० माधवी कुमारी ने कार्य को पूर्ण करने की विश्वास दिलाया हैं । श्री रंजन ने यह भी कहा कि समीक्षा के नतीजे को ध्यान से देखकर आवश्यक कदम उठाए जाने है ताकि स्वास्थ्य सेवाओं को लोगों के लिए और अधिक सुलभ और साफ स्तर पर पहुंचाया जा सके ।   समीक्षा दौरे के अंत में अधिकारी ने घुसियां कला के नागरिकों से स्वास्थ्य सेवाओं के गुणवत्ता में सुधार के लिए सहयोग की अपील की । स्थानीय नागरिकों ने इस कदम को स्वागत किया है । मौके पर स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ माधवी कुमारी, एएनएम दीपमाला कुमारी के साथ बड़ी संख्या में आमजनों की उपस्थिति रही ।

पूर्व प्राचार्य के पुण्यतिथि पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि, जरूरतमंदों के बीच बांटे गए फल, कंबल व अंगवस्त्र

अंजबीत सिंह महाविद्यालय बिक्रमगंज के पूर्व प्राचार्य प्रो० सत्य नारायण सिंह की चतुर्थ पुण्यतिथि पर आस्कामिनी नगर बिक्रमगंज में स्थित आवास पर शहर के प्रबुद्धजनों, शिक्षाविदों व शुभचिंतकों ने उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उनके अविस्मरणीय योगदान, उनके व्यक्तित्व, कृतित्व व संघर्ष की यादों को साझा किया गया।   श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने कहा कि प्रो० सत्यनारायण बाबू इस क्षेत्र के शिक्षा जगत के ताज थे। अपने 40 साल के सेवाकाल में उन्होंने शिक्षा, समाजसेवा एवं महाविद्यालय की बेहतरी के लिए कई माइल स्टोन स्थापित किए। ए०एस० कॉलेज में वोकेशनल कोर्सेस की शुरुआत उसका उदाहरण है। शिक्षा जगत के इस महान पुरोधा ने अपना समस्त जीवन शिक्षा व समाजसेवा के क्षेत्र में समर्पित कर दिया था।   उन्होंने कहा कि सत्यनारायण बाबू अर्थशास्त्र के प्रोफेसर थे लेकिन उनकी राजनीतिक सूझबूझ के सभी कायल थे। वहीं अन्य वक्ताओं ने कहा कि महाविद्यालय की बेहतरी के लिए उनके किए गए कार्यों को कतई भुलाया नहीं जा सकता। उनका सपना था कि अंजबीत सिंह महाविद्यालय, वीर कुंवर सिंह विश्व विद्यालय के अग्रणी कॉलेजों में शुमार हो। वे अंतिम सांस तक इस महाविद्यालय की बेहतरी के प्रति समर्पित रहें। उनके द्वारा जलाई हुई शिक्षा की मशाल को उनके पदचिह्नों पर चलकर सदैव जागृत रखना ही श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर उनके पुत्रों द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल, अंगवस्त्र व फल वितरित किया गया।   श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से पूर्व विधायक राजेश्वर राज, प्रो० रमाशंकर सिंह, प्रो० संतोष कुमार, बिंदेश्वरी सिंह सत्यनारायण सिंह, अजीत कुमार सिंह, नपा० पूर्व उपाध्यक्ष विकास कुमार उर्फ सरसठ सिंह, रोहतास जिला ह्यूमन राइट के प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ बबन सिंह, समाजसेवी संजय कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह , मुन्ना सिंह, श्याम सिंह, कुंदन सिंह, धीरेंद्र सिंह, सुपुत्र बिनय कुमार सिंह व् सुनील सिंह उपस्थित रहें।