कलेर,अरवल। मैनपुरा पंचायत में दो जनवितरण प्रणाली केंद्र के अलावे अलग-अलग गाँवों में लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जा रहा है | भारत सरकार के निर्देश पर राशन कार्ड धारी को आयुष्मान भारत कार्ड बनाने को लेकर लक्ष्य के अनुरूप कार्य किया जा रहा है | पाचवे दिन 984 लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाया गया है| मैनपुरा पंचायत क्षेत्र के लोदीपुर, ओझाबिगहा उपाध्याय बीघा, कथराईन एवं मैनपुरा गाँव में कुल मिलाकर 984 लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाया गया है |
मैनपुरा पंचायत मुखिया अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में दो जन वितरण प्रणाली की दुकान है , लेकिन ज्यादा फिर को देखते हुए दो दिन से हम अपने स्तर से प्रत्येक गावों में लोगों को सहूलियत के लिए लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए व्यवस्था करवाया है | इधर पंचायत के मुखिया अलग-अलग गांवों में घुम घुम कर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लोगों को जागरूक करते दिखे | सभी लोग केंद्रों पर पहुचकर आयुष्मान भारत कार्ड बनाव रहे हैं| लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है |इस मौके पर आशा कार्यकर्ताओं एवं आंगनवाड़ी सेविकाओं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों उपस्थित थे|