Bakwas News

19 लीटर देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

कुर्था,अरवल। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार भील के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष छापेमारी अभियान के तहत सोमवार रात्रि में कुर्था थाना की पुलिस ने धर्मपुर गांव से एक ब्यक्ति को 19 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार को गुप्त सूचना मिली कि धर्मपुर गांव निवासी पिन्टू यादव अपने घर मे शराब बिक्री करता है। इसी के आलोक में पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार के नेतृत्व में टीम गठन कर धर्मपुर गांव में पिन्टू यादव के घर छापेमारी की गई तो उनके घर से 19 लीटर देशी शराब बरामद की गई जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया जिसे मंगलवार को जेल भेज दिया गया।

चुनाव के मद्देनजर छापामारी कर की गई शराब बरामद और कारोबारियों की धड़पकड़

अरवल -जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के निदेश पर उत्पाद विभाग, अरवल द्वारा होली पर्व एवं लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अवैध शराब के निर्माण ,बिक्रेता के विरूद्ध लगातार चिन्हित स्थान पर छापेमारी अभियान चलाई जा रही है इसके तहत मुसहरी वलिदाद नट बिगहा, थाना-मेहन्दिया अंतर्गत ड्रोन की सहायता से छापेमारी की गयी, जिसमें कुल-4475 किलोग्राम जावा महुआ (अर्द्धनिर्मित कच्चा शराब) एवं 04 लीटर चुलाई शराब घटनास्थल पर विनष्ट किया गया है।   जिला पदाधिकारी, अरवल के निदेश पर उत्पाद विभाग, अरवल द्वारा 18 मार्च रात्रि में वाहन जांच के क्रम में यात्री बस से दो व्यक्ति शशि भूषण सिंह नीतिश कुमार को 375 एम०एल० मैकडोवल एवं 750 एम०एल० ब्लैक डॉग कंपनी का अवैध विदेशी शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

27 लोगों ने बांड पत्र भरा

कुर्था,अरवल:  मंगलवार को कुर्था थाना परिसर में शिविर लगाकर धारा 107 के 27 अभ्युक्तो से बांड भरवाया गया। शिविर में कार्यपालक दंडाधिकारी ज्वाला प्रसाद भी मौजूद थे। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि निरोद्धात्मक 107 करवाई के 268 अभियुक्तों ने बांड भरकर मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने की बात कही।   लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की उद्देश्य चुनाव आयोग के निर्देश पर लगातार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। स्थानीय स्तर पर अधिकारियों द्वारा कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

अफसरों ने बूथों का किया निरीक्षण

कुर्था,अरवल. लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूर्व के नक्सल प्रभावित बूथों का निरीक्षण प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा किया गया। बीडीओ डॉ जिया उल हक, सीओ ऋतिका कृष्णा व कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने प्रखण्ड क्षेत्र के पूर्व के नक्सल प्रभावित कमरिया, डकरा, धमौल, शाहगंज, कोदमरई गांव अवस्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया । इस दौरान अधिकारियों की टीम ने मतदान स्थल के भौगौलिक स्थिति व सुरक्षा का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय सहित अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।   इस दौरान आम नागरिकों से वोटरों को होने वाले दिक्कतों व मतदान के दौरान डराने धमकाने की घटना के बारे में भी पूछा। इस दौरान अधिकारियों की टीम ने यह भी जानकारी लेने का प्रयास किया कि कोई प्रलोभन व भय दिखाकर मतदान प्रभावित तो नही करता है। आम नागरिकों व बीएलओ से अधिकारियों ने वर्तमान समय मे मतदनकेन्द्रों की स्थिति के बारे में भी पूछ ताछ किया। वही दूसरी ओर भयमुक्त व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिये मतदान के दौरान शांति भंग करने वाले लोगो खिलाफ चलाए निरोद्धात्मक करवाई को लेकर सभी से बांड भरवाया गया।

बिक्रमगंज में लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व विधायक

लाभार्थी संवाद कार्यक्रम के क्रम में काराकाट के पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने बिक्रमगंज प्रखंड के जमोढ़ी शक्तिकेंद्र के जमोढ़ी गांव बूथ संख्या 26 एवं 27 के लाभार्थियों से हर घर जा कर मिले। दी लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी। श्री राज ने कहा कि आज ‘मोदी की गारंटी’ करोड़ों गरीबों, शोषितों और वंचितों की उम्मीदों को पूरा कर रही है।   माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने “सबका साथ-सबका विकास” के मंत्र के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को आवास, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से 10 करोड़ से अधिक गैस कनेक्शन, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 11 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण, जल जीवन मिशन के तहत 13 करोड़ से अधिक घरों में नल कनेक्शन, आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना से 25 करोड़ से अधिक लाभार्थियों के स्वास्थ्य की चिंता की गई।   माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व और ‘मोदी की गारंटी’ की बदौलत 2047 तक समृद्ध, सशक्त, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि अवश्य पूर्ण होगी और 2024 में देशवासियों के आशीर्वाद से और 400 के लक्ष्य को पार कर मोदी जी एक बार पुनः देश के प्रधान सेवक बनेंगे।   इस अवसर पर राज से लाभार्थियों एवं बूथ कमिटी, पन्ना प्रमुखों के साथ भी संवाद किया।   मौके पर विस्तारक माधव केशरी, मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, रितेश राज, गजेंद्र बहादुर, सुनील कुमार, राजू सिंह, दिनेश सिंह, सुरेश ठाकुर, अभिजीत सिंह, गौतम तिवारी, सोनू कुमार उपस्थित थे।

होली महापर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

कलेर,अरवल । होली महापर्व पर शांति व्यवस्था कायम करने के लिए सोमवार को कलेर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई |थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की इस बैठक में थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं समेत आम जनता सम्मिलित हुए |थाना अध्यक्ष ने कहा कि होली महापर्व भाईचारा और प्रेम का प्रतीक है |इस पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में सभी लोग मनाए |हुड़दंग और शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों को बक्सा नहीं जाएगा|   पंचायत प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओं से थाना अध्यक्ष ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से होली महापर्व मनाए और इसका आनंद उठाएं |अगर कोई भी इस महापर्व में खलल डालता है तो इसकी सूचना तुरंत थाना को दी जाए |इस बैठक में समाजसेवी मुलायम यादव, राजद नेता डिंपल यादव समेत कई पंचायत प्रतिनिधि और आम लोग शांति समिति की बैठक में सम्मिलित हुए |

रमजान के मौके पर निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का किया गया आयोजन

करपी,अरवल |प्रखंड क्षेत्र के ज्योति नगर मोहल्ले में रमजान महीने के शुभ अवसर पर गरीब निर्धन रोजेदारों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन हाफिज अमीरुद्दीन ने दीप प्रज्वलित कर किया .इस मौके पर हाफिज अमीरुद्दीन ने मुल्क की तरक्की, खुशहाली व अमन-चैन कायम रखने के लिए खुदा से दुआएं मांगते हुए कहा कि जो इंसान दूसरे के दुखों को दूर करने का प्रयास करता है या दूर करता है वह असीम सुखों को प्राप्त करता है जिस तरह से डॉक्टर ज्योति 20 वर्षों से रमजान के मौके पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर गरीबों का कल्याण कर रहे हैं.रमजान भूख प्यास को समझने का महीना है ताकि रोजेदारों में भले बुरे को समझने की सलाहियत पैदा हो।   वहीं समाजसेवी डॉक्टर ज्योति प्रसाद ने कहा कि माह ए रमजान आपसी प्रेम भाईचारे और इंसानियत का संदेश देता है . रमजान महीने में मैं भी रोजा रखता हूँ. इसके लिए उन्हें सिर्फ रोजा के समय का ध्यान रखना होता है सेहरी और इफ्तारी के वक्त का जरूर ख्याल रखना चाहिए रोजा रखते समय साफ-सफाई का ध्यान होना चाहिए.इस मौके पर हाजी मोहम्मद शमीम अंसारी सोनमती देवी जुबेदा खातून नूरऐसा खातून मोहम्मद मकसूद अंसारी विजय कुमार इमरान अंसारी रामजीवन प्रसाद समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

विशेष समकालीन अभियान चलाकर कुल 12 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

अरवल । पुलिस ने पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर कुल 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अरवल एसपी राजेन्द्र कुमार भील के निर्देशानुसार 17 मार्च को वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया। उक्त निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना अध्यक्षों के द्वारा संयुक्त रूप से चयनित किये गाँव में जाकर छापेमारी अभियान चलाकर वारंटी-चार , हत्या के प्रयास में- दो, और मद्यनिषेध के कांड में-छ: कुल- बारह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।   इन थानों से किया गया गिरफ्तार   कुर्था थाना से दो(वारंटी -02) मानिकपुर थाना से दो (हत्या के प्रयास में -02) वंशी थाना से एक (वारंटी-01) करती थाना से एक (वारंटी -01) रामपुर चौरम थाना से–दो (मध्यनिषेध के कांड में-02) शहरतेलपा थाना से -एक(मध्यनिषेध के कांड में -01) कलेर थाना- से दो (मद्यनिषेध के कांड में-02) पारसी थाना से-एक(मध्यनिषेध के कांड में -01)     *बरामद और जब्ती   > मद्यनिषेध के तहत 5176.08 ली० विदेशी शराब एंव 05 ली० देशी शराब बरामद किया गया है। जबकि 5000 हजार ली० जावा महुआ विनष्ट किया गया है। अवैध बालु लदा 01 ट्रैक्टर एवं 01 ट्रक जब्त किया गया है।

द डीपीएस में आयोजित एक्सीलेंट इलेवेन में शामिल हुए 1024 बच्चे

द डिवाइन पब्लिक स्कूल, धावां बिक्रमगंज में लगातार छठे वर्ष एक्सीलेंट इलेवन परीक्षा का आयोजन किया गया। विदित हो कि एक्सीलेंट इलेवन द डिवाइन पब्लिक स्कूल की एक कल्याणकारी योजना है जिसका उद्देश्य ग्रामीण परिवेश की मेधावी प्रतिभाओं का उन्नयन है जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाते।   यह एक प्रतियोगिता परीक्षा है जिसमें वर्ग पांचवी में पढ़नेवाले छात्र भाग लेते हैं। इस परीक्षा में हिंदी, इंग्लिश, साइंस, मैथ्स, रिजनिंग जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। कुल 200 अंकों की परीक्षा में वस्तुनिष्ठ तथा वर्णनात्मक दोनों प्रकार के प्रश्न होते हैं। कुल सम्मिलित परीक्षार्थियों में से ग्यारह सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों का चयन किया जाता है। उन चयनित विद्यार्थियों का नामांकन कक्षा 6 में होता है तथा कक्षा दशवीं तक उनको निःशुल्क शिक्षा दी जाती है।   इस परीक्षा के द्वारा अब तक दो दर्जन से अधिक छात्र – छात्राएं विद्यालय में निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। प्रारंभिक दो सत्रों सत्र 2016-17 तथा 2017-18 के चयनित विद्यार्थी मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं। वर्ष 2016-17 में इसकी पहली परीक्षा आयोजित की गई थी। पहले वर्ष से ही क्षेत्र में इसकी चर्चा हर जुबान पर आ गई थी।   आज स्थिति यह है कि इस परीक्षा में भोजपुर, रोहतास के अलावा बक्सर, भभुआ, औरंगाबाद जिलों से भी विद्यार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। प्रदेश की तो बात ही मत पूछिए। अब यह योजना बिहार प्रदेश की सीमा लांघकर दूसरे प्रदेशों में भी अपनी धमक का अहसास करा रही है। बिहार के विभिन्न जिलों से परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा। जिला रोहतास के नौवां से राजरौशनी वर्मा पिता लेनिन वर्मा, जिला भोजपुर के करथ से कैफ अली पिता अब्दुल हुसैन, बक्सर के सोनवर्षा से प्रिया कुमारी पिता शिवजी राम,भभुआ से रौशन चौबे पिता रविशंकर चौबे, जिला बक्सर से शुभम कुमार पिता प्रेमचंद प्रसाद, जिला औरंगाबाद के कटरिया से मयंक कुमार पिता दीपक कुमार, पटना के सैदाबाद से सिद्धि कुमारी पिता चंदन गुप्ता, दीघा घाट पटना से आरव राज पिता अर्जुन कुमार इत्यादि जैसे परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। कुल 1024 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इस अवसर पर विद्यालय के सह निदेशक ने समस्त परीक्षार्थियों की सफलता की कामना की। उन्होंने बताया कि विद्यालय की यह योजना हर साल नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।   यह अभिभावकों का हमारे ऊपर विश्वास का प्रतीक है। अतः सभी शिक्षकों को प्रयास करना है कि यह विश्वास टूटने न पाए। हम विद्यार्थियों के उत्थान के लिए अपना सर्वोत्तम देने को हमेशा तैयार रहें। एक्सीलेंट इलेवन मात्र परीक्षा नहीं है। यह एक पुनीत कार्य है जिसके द्वारा हम समाज के निचले पायदान पर खड़ी प्रतिभा को भी ऊपर उठाने का कार्य कर रहे हैं।इस अवसर पर अभिभावकों में भी काफी उत्साह देखने को मिला।अभिभावकों ने बताया कि अखिलेश कुमार ने इस परीक्षा के द्वारा समाज में क्रांति ला दी है। गरीब से गरीब माता-पिता को भी एक संबल मिला है कि अगर उनके बालक में अद्वितीय प्रतिभा है तो अर्थाभाव उसकी पढ़ाई में बाधा नहीं बनेगा।

71 लीटर देसी शराब के साथ पुलिस ने दो कारोबारियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

अरवल पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील के निर्देश पर होली पर्व एवं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नजर को देखते हुए अवैध शराब के विरुध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत परासी थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग  जगहों से 71 लीटर देसी महुआ शराब के साथ दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है| इस संबंध में परासी थाना अध्यक्ष पवन कुमार दास ने बताया होल पर्व एवं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत परासी मुर्गि फार्म के समीप से रामप्रवेश साव को 20 लीटर देसी शराब गिरफ्तार किया गया है।   वही दुसरा शराब कारोबारी सुरेंद्र राम को कामता नहर के पास से 51 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है जो माथे पर शराब लेकर अपने गांव तवकला जा रहा था इसी बीच पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है |गिरफ्तार कर दोनों शराब कारोबारी को शराब अधिनियम का मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है | उन्होंने बताया कि जो भी शराब अधिनियम का उल्लंघन करेंगे उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा | पुलिस की इस कार्रवाई से शराब पीने एवं बेचने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है।