Bakwas News

वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने 5176.8 लीटर विदेशी शराब के साथ धंधेबाज को किया गिरफ्तार

अरवल एसपी राजेन्द्र कुमार भील के निर्देशानुसार एसडीपीओ कृति कमल के नेतृत्व में कलेर थानाध्यक्ष पु०अ०नि० अविनाश कुमार , पु०अ०नि० नवीन कुमार एवं कलेंर थाना के सशस्त्र बल द्वारा एन०एच० 139 पर नया पुल के पास सघन वाहन जॉच अभियान चलाया जा रहा था। इसी  क्रम में एक 12 चक्का ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नं0-PB11BU7610 औरंगाबाद की ओर से आते हुए दिखाई दिया, जिसे सशस्त्र बल के द्वारा रुकने का इशारा किया गया हलांकि ,ट्रक चालक एवं उसपर सवार व्यक्ति गाड़ी को रोककर भागने लगा।   जिसे पीछा कर नया पुल से कुछ दूरी पर कलेर बाजार के  समीप उसे दबोच लिया गया। पकड़े गए ड्राईवर से नाम पता पूछने पर अपना नाम अमनदीप सिंह उम्र-30 वर्ष पिता बलवीर सिंह, सा०-सरहाना, थाना-अरीण्ठा, जिला-रूपनगर (पंजाब), एवं सह-चालक ऋषीपाल उम्र 28 वर्ष पिता स्व० सिरेन्दर पाल, सा०-मनोली सेन्टर 83, बाना-सोसड़ा, जिला-भोसली (पंजाब) बताया तथा भागने का कारण पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया।   तत्पश्चात उक्त वाहन का विधिवत् तलाशी लिया गया, तो तलाशी के क्रम में गाड़ी में अवैध रुप से विदेशी शराब लदा हुआ पाया गया| जिसमें 583 कार्टून में 16356 बोतल यानी कुल 5176.8 लीटर गोल्डन टाइगर व्हिस्की ब्रांड के विदेशी शराब पाया गया है| बरामद सभी अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया है।   साथ ही पकड़ाये दोनो व्यक्त्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है। इस संबंध में कलेर थाना कांड सं0-  42/2024, दिनांक-17.03.2024, धारा-30 (ए) बिहार महानिषेध एवं उत्पाद संशो० अधि० 2018 अंकित किया गया है। कांड में संलिप्त बैकवर्ड लिंकेज के बारे में पूछने पर चालक एवं सह-चालक के द्वारा बताया गया कि वह लखी सिंह, सा०-जीरखपुर मोढ़ाल, जो पंजाब का रहने वाला है और हिमाचल प्रदेश से शराब की बड़ी खेप लेकर  बिहार के दरभंगा जा रहा था। फिलहाल पुलिस द्वारा बरामद मोबाइल फोन के आधार पर शराब मफियाओं तक पहुचने की कोशिश कर रहीं हैं|

पुलिस ने बालू लदे अवैध ट्रैक्टर को किया जब्त

कलेर,अरवल | परासी थाने की पुलिस ने अवैध रूप से बालू लोडेड एक ट्रैक्टर को किया जप्त किया है| इस मामले में परासी थाना अध्यक्ष पवन कुमार दास ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बाथे सोन नदी घाट से एक अवैध रूप से बालू लोडेड ट्रैक्टर की सूचना प्राप्त हुई थी ।   जिसके उपरांत कार्रवाई करते हुए एक अवैध रूप से बालू लोडेड ट्रैक्टर को जप्त किया गया है| उन्होंने बताया कि परशुराम मोड़ के समीप से एक अवैध लोडेड ट्रैक्टर को जप्त किया गया है| फिलहाल पुलिस को आते देख ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया  अवैध रूप से बालू लोडेड ट्रैक्टर को जप्त कर थाना परिसर लाई गई है | और खनन अधिनियम का मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है |

पूर्व केन्द्रीय मंत्री का मनाया गया जयंती पखवारा

अरवल। होटल बुद्ध बिहार में रविंद्र कनौजिया के नेतृत्व में महान स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं शेरे बिहार के नाम से प्रख्यात स्वर्गीय राम लखन सिंह यादव का जयंती पखवाड़ा समारोह मनाया गया, जिसमें कई सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया, सभी लोगों ने शेरे बिहार राम लखन बाबू के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वर्गीय राम लखन बाबू शोषितों पिछड़ों के नेता थे, उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ी भूमिका निभाए थे, उन्होंने संयुक्त बिहार झारखंड सहित देशभर में कई जगह विद्यालय एवं कॉलेज खुलवाने का कार्य किया था।   इस मौके पर रामनवमी पूजा कमेटी के अध्यक्ष सूरज कुमार, चंदन कुमार, फखरपुर पंचायत के मुखिया पप्पू यादव, अहीर रेजिमेंट के जिला संयोजक इंजीनियर रमेश यादव, व्यवसायी संपत जी, महेश सिंह, विकास कुमार, बैजू जी, मंटू यादव सहित कई लोग उपस्थित हुए।

सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन, 125 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

कलेर,अरवल – सामाजिक न्याय संघर्ष समिति कलेर के तत्वावधान में सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इसमें करीब 125 विद्यार्थियों ने भाग लिया। समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि विद्यार्थियों के अंदर की छिपी प्रतिभा को निकालने के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।   संघर्ष समिति लगातार मेधावी छात्रों को आगे बढाने का कार्य कर रही है। समाज के वैसे शोषित वंचित,गरीब बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री भी वितरित किया जा रहा है। समिति का एकमात्र लक्ष्य है की मेधावी बच्चों को हर हमेशा प्रोत्साहित किया जाए।   प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक बेलावं पंचायत के मुखिया मंटू पटेल ने बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों को उसके अंदर छिपे प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है जिससे विद्यार्थी को खुद को पहचान और समाज में बेहतर ढंग से साबित करने का अवसर प्राप्त होता है।   प्रतियोगिता का आयोजन दाउदनगर सेंट्रल स्कूल कलेर में किया गया।प्रतियोगिता का निरीक्षण समिति के सहसंयोजक वशिष्ठ पासवान, युवा नेता मुलायम यादव, राकेश कुमार आदि ने किया। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ 10 स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।   प्रतियोगिता में सम्हरिया के गुड्डू कुमार को प्रथम, बोध बिगहा के राजेंद्र कुमार को द्वितीय एवं सम्हरिया के पंकज कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वही सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।इस संबंध में समिति के लोगों ने बताया कि प्रतियोगिता का दूसरा चरण 31 मार्च को पुनः कराया जाएगा।

अग्नि सुरक्षा विषय पर किया गया सेमिनार का आयोजन

बिक्रमगंज शहर के इंदु तपेशवर सिंह महिला महाविद्यालय में अग्नि सुरक्षा को लेकर अग्निशमन विभाग बिक्रमगंज के द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया।सेमिनार की अध्यक्षता प्राचार्य डाक्टर विनोद कुमार सिंह ने किया। जबकि संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डा पुष्पा सिंह ने किया। छात्राओ को सम्बोधित करते हुए अग्निशमन विभाग से आये हुए सुनील कुमार एवं राधेश्याम ने कहा कि गर्मी के मौसम मे आगलगी की घाटना प्राय बढ जाती है। जिसका मुख्य कारण असावधानी होता है। हमे हमेशा खाना बनाने के बाद गैस के रेगूलेटर को बन्द रखना चाहिए। घर हमेशा चारो तरफ रास्ता छोड़कर बनाना चाहिए।   साथ ही घर बनाने के पहले अग्निशमन नेशनल विल्डिंग कोड एवं बिहार विल्डिंग उपविधि के प्रावधानों का पालन करना चाहिए। छात्राओं को अग्निशमन से संबंधित कई जानकारी दी गई। मौके पर प्रो उमेशवर प्रसाद सिंह, डा उपेन्द्र सिंह डा उदय प्रताप सिंह, डा निरजा सिंह, प्रो साधना सिंह, प्रो सुबी कुमारी, प्रो रेनू सिंह, डा हरेन्द्र कुमार सिंह, रामाकांत सिंह, प्रधान सहायक, किसलय सिंह, मनजी सिंह सहित कई छात्राएं उपस्थित थी।

नौसेना ऑफिसर ने विद्यालय की शुरूआत कर कम समय में रचा इतिहास

अरवल। जिले के विख्यात चर्चित शिक्षा ग्रहण करने वाले दिल्ली पब्लिक स्कूल इन दोनों इतिहास रच रही है, खेल के भावना हो या शिक्षा के भावना हो बिहार नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर अपने परचम लहरा रखे है, दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल धर्मेंद्र कुमार नौकरी छोड़कर समाज को शिक्षित बनाने का लिया संकल्प। दिल्ली पब्लिक स्कूल अब किसी परिचय के मोहताज नहीं है। बहुत कम उम्र में देश की सेवा करने के बाद अरवल जिले में शिक्षा की अलख जगा रहे हैं, दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल धर्मेंद्र कुमार देश सेवा करने के बाद अब जिले के लोगों के ज़ुबानो पर है।   पूर्व नेवी ऑफिसर धर्मेंद्र कुमार बहुत कम समय में अरवल जिले जैसे अत्यंत पिछड़े इलाका में दिल्ली पब्लिक स्कूल 2019 में खोला गया था तभी से कोविंड के करण लॉकडाउन का मार झेलना पडा इसके बावजूद ऑनलाइन क्लास बच्चों को देते रहे तब से शिक्षा और खेल जगत में अरवल जिले का नाम रोशन करने में अग्रसर रहा है। दिल्ली पब्लिक स्कूल में 15 बच्चों को निशुल्क चिकित्सा भोजन, शिक्षा देकर उनका भविष्य का निर्माण कर रहे हैं। धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मेरा भरपुर कोशिश प्रयास है कि अरवल जिले के अनाथ गरीब, दलित और जो वैसे लोग हैं पैसे के अभाव में शिक्षा पाने से वंचित हैं। वैसे बच्चों को यथासंभव जो भी शिक्षा के जरूरी मदद हो सभी लोग आगे बढ़कर करें। जिले के युवाओं को भी आगे बढ़कर शिक्षा और खेल को बढ़ावा देने की जरूरत है।

11 निर्धन कन्याओं के बीच वितरित किया गया गृहस्थी सामग्री

अरवल । कन्या विवाह एवं महिला जनकल्याण ससोसाइटी प्रधान कार्यालय पानी टंकी रोड नियर निखिल इंटरप्राइजेज पालीगंज पटना बिहार सचिव शैलेश कुमार के सौजन्य से महिला सशक्तिकरण एवं वाल विवाह दहेज उन्मूलन के दिशा में चलाए जा रहे कार्यक्रम को साकार रूप देने के लिए 11 गरीब कन्या को विवाह उपयोगी सामग्री ट्रंक तोषक तकिया बेडशीट वर वधु वस्त्र श्रृंगार बॉक्स श्रृंगार समान लेडीज बैग मच्छरदानी टेबल कुर्सी चुनरी एवं अन्य विवाह उपयोगी सामग्री का वितरण संस्थान अध्यक्ष श्री मति शिवकुमारी देवी के कर कमलों द्वारा सम्पन्न किया गया उक्त अवसर पर संस्थान सचिव शैलेश कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं को यह बताया कि पंचायत स्तर पर सिलाई सेंटर खोलकर महिलाओं को रोजगार दिया जाए।इस पर सभी कार्यकर्ताओं ने तालियों के साथ इनका स्वागत किया।   उक्त अवसर पर संस्थान के कार्यकर्ता मिथिलेश कुमार कुणाल कुमार चमेली देवी कारण कुमार ओमित कुमार ओमप्रकाश यादव दीपू कुमार एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

कृमि मुक्ति दिवस का बच्चों को दवा खिलाकर किया गया शुभारंभ

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिक्रमगंज में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक के द्वारा कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम को फीता काटकर उद्घाटन किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सौरव प्रकाश ने बच्चों को दवा खिलाकर शुभारंभ किया। श्री प्रकाश ने बताया कि कुपोषण और खून की कमी होती है, जिसके कारण हमेशा थकावट रहती है। शारीरिक और मानसिक विकास बाधित होता है। उन्होंने कहा कि कृमि संक्रमण की रोकथाम आसान है। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि 1 साल से 19 वर्ष तक प्रत्येक बच्चों को कृमि मिश्रण की दवाई एल्बेंडाजोल चबाकर खाने वाली सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्र, तकनीकी संस्थानों में निशुल्क खिलाए गए और गैर पंजीकृत और स्कूल न जाने वाले बच्चों को भी यह दवाई आंगनबाड़ी केंद्र पर खिलाया जाएगा। जो बच्चे छूट जाय उन्हें 19 मार्च को दवा खिलाया जाएगा ।   मौके पर प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक अनीश नारायण, प्रखंड लेखपाल उज्जवल कुमार, प्रधान लिपिक प्रणव कुमार, मितू वर्मा, एएनएम किरण शर्मा, उपेंद्र तिवारी, आशुतोष कुमार, राजू कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, विकास कुमार, कमला कुमारी अन्य सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

मॉक ड्रिल के माध्यम से आग से बचाव के लिए बच्चों को किया गया जागरूक 

कलेर। अरवल अग्निशमन पदाधिकारी श्रीमती रश्मी के निर्देशानुसार अग्निशमालय द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया| इस अभियान के तहत कलेर प्रखंड क्षेत्र के मधुश्रंवा स्थित, जेम्स डी.सी.सी स्कूल में स्कूली बच्चों को अग्निशमन कर्मियों के द्वारा मॉक ड्रिल कर लोगों को आग से बचाव की जानकारी दी गई | मौके पर अग्निशमन कर्मी मकसूद अंसारी ने बताया कि अगर सिलेंडर में आग पकड़ ले तो डरने की जरूरत नहीं है। घर में खाना बनाते समय पूरी तरह सावधानी बरते। गैस सिलेंडर के रेगुलेटर बंद कर देने के बारे में एवं खलिहान में आग लगने पर कैसे काबू पाया जा सके इसके बारे में स्कूली बच्चों को जानकारी दी गई।   साथ ही चूल्हे की चिंगारी को इधर-उधर नहीं फेंकने के साथ खाना बनने के बाद आग को बुझाने पर जोर दिया गया। इस मौके पर अग्निशमन विभाग कर्मी मकसूद अंसारी कमेन्द्र कुमार के द्वारा स्कूली बच्चों को जागरूक किया गया इस दौरान विधालय के प्रधानाध्यापक अनीश कुमार, शिक्षक संजय कुमार रजक, अरविंद कुमार रवि ,महेंद्र प्रसाद, शिक्षिका रेणु कुमारी भी मौजूद थे|

सादे समारोह में जिलाधिकारी ने 54 परिवारों के बीच वितरित किया जमीन के बंदोबस्त पर्चे

अरवल। जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह के द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में मुफ्त सरकारी जमीन के बंदोबस्त पर्चे का वितरण किया गया। बिहार सरकार के भूमिहीन परिवारों को वास हेतु मुफ्त जमीन देने की योजना अभियान बसेरा-02 में कुल 639 परिवारों का चयन किया गया है। इस दौरान जिले के 54 परिवारों को 1.5 एकड़ से अधिक मुफ्त सरकारी जमीन के बंदोबस्त पर्चे का वितरण किया गया।   जिसमें करपी प्रखंड के 26, सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मे 19. कलेर प्रखंड के 05, अरवल के 02 एवं कुर्था के 02 परिवारों को बंदोबस्त पर्चा प्रदान किया गया। मौके पर अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।