मानिकपुर थाना परिसर ने शांति समिति के बैठक का किया गया आयोजन
कुर्था,अरवल। मानिकपुर थाना परिसर में बुधवार को होली त्योहार एवं रमजान त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारा प्रेम सौहार्द बनाकर मनाने हेतु शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी रितिका कृष्णा ने किया। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकताओं को संबोधित करते हुये अंचलाधिकारी रितिका कृष्णा ने कहा कि होली का त्योहार आप लोग अमन चैन और आपसी भाईचारा प्रेम सौहार्द बनाकर मनायें। होली में रमजान का महिना है, इसलिये हिन्दू-मुस्लिम भाई आपसी भाईचारा के साथ प्रेम बनाकर शांतिपूर्ण माहौल में होली एवं रमजान का त्योहार मनायें। प्रशासन का सहयोग करें किसी प्रकार की कोई घटना या विवाद होने पर प्रशासन को तुरंत इसकी सूचना दें। उन्होंने कहा कि मानिकपुर क्षेत्र में होली एवं रमजान का त्योहार जिस तरह पहले शांतिपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारा प्रेम मोहब्बत के साथ मनाया गया है उसी तरह सभी समुदायों के लोग होली शांतिपूर्ण माहौल में मनायें। कोई भी कार्यक्रम करने से पहले प्रशासन से परमिशन लेना आवश्यक है। बिना परमिशन के कार्यक्रम कराने पर कारवाई की जाएगी। पुलिस और प्रशासन की हुड़दंगियों और शरारती तत्वों पर पैनी नजर रहेगी।संवेदनशील स्थानों पर विशेष गस्ती दल तैनात रहेगा। इस अवसर पर अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सुमन कुमारी मानिकपुर पंचायत के मुखिया अशोक चौधरी, पंचायत समिति सदस्य गणेश यादव, महेश यादव, प्रखंड राजद मीडिया प्रभारी रामप्यारे यादव, भाजपा जिला प्रवक्ता शैलेन्द्र सिंह, युवा राजद नेता राहुल यादव, मोहम्मद हैदर, सुजीत कुमार, संजय गंधर्व, वेद प्रकाश, इब्राहिम अंसारी, उदय यादव सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।