Bakwas News

मानिकपुर थाना परिसर ने शांति समिति के बैठक का किया गया आयोजन

कुर्था,अरवल। मानिकपुर थाना परिसर में बुधवार को होली त्योहार एवं रमजान त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारा प्रेम सौहार्द बनाकर मनाने हेतु शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी रितिका कृष्णा ने किया।   बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकताओं को संबोधित करते हुये अंचलाधिकारी रितिका कृष्णा ने कहा कि होली का त्योहार आप लोग अमन चैन और आपसी भाईचारा प्रेम सौहार्द बनाकर मनायें। होली में रमजान का महिना है, इसलिये हिन्दू-मुस्लिम भाई आपसी भाईचारा के साथ प्रेम बनाकर शांतिपूर्ण माहौल में होली एवं रमजान का त्योहार मनायें। प्रशासन का सहयोग करें किसी प्रकार की कोई घटना या विवाद   होने पर प्रशासन को तुरंत इसकी सूचना दें। उन्होंने कहा कि मानिकपुर क्षेत्र में होली एवं रमजान का त्योहार जिस तरह पहले शांतिपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारा प्रेम मोहब्बत के साथ मनाया गया है उसी तरह सभी समुदायों के लोग होली शांतिपूर्ण माहौल में मनायें। कोई भी कार्यक्रम करने से पहले प्रशासन से परमिशन लेना आवश्यक है। बिना परमिशन के कार्यक्रम कराने पर कारवाई की जाएगी। पुलिस और प्रशासन की हुड़दंगियों और शरारती तत्वों पर पैनी नजर रहेगी।संवेदनशील स्थानों पर विशेष गस्ती दल तैनात रहेगा।     इस अवसर पर अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सुमन कुमारी मानिकपुर पंचायत के मुखिया अशोक चौधरी, पंचायत समिति सदस्य गणेश यादव, महेश यादव, प्रखंड राजद मीडिया प्रभारी रामप्यारे यादव, भाजपा जिला प्रवक्ता शैलेन्द्र सिंह, युवा राजद नेता राहुल यादव, मोहम्मद हैदर, सुजीत कुमार, संजय गंधर्व, वेद प्रकाश, इब्राहिम अंसारी, उदय यादव सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रामपुर चौरम थाना परिसर में शांति समिति के बैठक का हुआ आयोजन

अरवल। होली पर्व को लेकर रामपुर चौरम थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष सिंटु कुमार ने की। बैठक में मुख्य रूप से होली पर विधि व्यवस्था को लेकर बैठक में मौजूद जन प्रतिनिधियों व प्रबुद्ध लोगों से थाना अध्यक्ष ने विचार विमर्श किया।   इस अवसर पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाये जाने पर चर्चा की गई। बैठक में थाना क्षेत्र में होली के मौके पर होने वाले होलिका दहन को लेकर हुड़दंगियों पर कड़ी निगाह रखने पर बल दिया गया। और उन्होंने ने कहा कि आपसी प्रेम एवं भाईचारा के साथ होली मनाएं। इसमें लोग एक दूसरे को रंग व गुलाल लगाकर खुशी मनाते हैं। होली के साथ-साथ रमजान का भी पर्व चल रहा है वैसे व्यक्ति जो रंग एवं गुलाल लगाना नहीं चाहते हैं उन्हें रंग और गुलाल बिल्कुल ना लगाएं। मौके पर थाना अध्यक्ष ने कहा की हुड़दंग करने वालों और शांति भंग कर अव्यवस्था फैलाने वाले असामाजिक तत्वों की सूचना पुलिस को देने का अनुरोध किया।वहीं उन्होंने कहा कि शराब का सेवन करने वाले व शराब का धंधा करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पदाधिकारी ने इसके लिए आम लोगों से सहयोग करने की बात कही। जो भी लोग शराब पीकर नजर आएंगे उन्हें जेल भेजा जाएगा। शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर जगह-जगह मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।उपस्थित लोगों ने पर्व को आपसी प्रेम एवं भाईचारे के साथ मनाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर जनप्रतिनिधि के अलावा दर्जनों की संख्या में गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

अनजबित सिंह महाविद्यालय का एस एस आर हुआ अपलोड

बिक्रमगंज अनुमंडल की एकमात्र अंगीभूत इकाई अनजबित सिंह महाविद्यालय, बिक्रमगंज ने शैक्षणिक गुणवत्ता की कसौटी पर खरा उतरने हेतु एक बड़ी परीक्षा के लिए कदम आगे बढाया है। आईआईक्यूए स्वीकृत होने के बाद निर्धारित अवधि में आज एस.एस.आर सबमिट कर महाविद्यालय ने कीर्तमान स्थापित किया है। शिक्षा जगत के जानकार इसे महाविद्यालय की बड़ी उपलब्धि बताते है।   एस. एस. आर सबमिट करने से पूर्व, प्राचार्य डॉ सुधांशु शेखर भाष्करम की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गयी। प्राचार्य ने सभी कर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए आज के दिन को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि आज एक तरफ नैक कार्य की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है।   वहीं एक बड़ी उपलब्धि आई.क्यू.ए.सी समन्वयक डॉ अखलाख अहमद द्वारा लिखित पुस्तक ”सामाजिक विज्ञान में शोध प्रविधियाँ” का विमोचन हो रहा है। उन्होंने इसे महाविद्यालय की दुहरी उपलब्धि बताया।   आई.क्यू.ए.सी समन्वयक डॉ अखलाख अहमद ने प्राचार्य की दूरदर्शी सोच एवं महाविद्यालय के प्रति उनके समर्पण के सकारत्मक परिणाम के रूप में नैक की प्रक्रिया आगे बढ़ने की बात कही है । डॉ अहमद ने एस.एस .आर के बाद की प्रक्रिया डी.वी.वी एवं एस एस एस को विस्तार से बताया।   कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रभात कुमार ने किया। अंतिम औपचारिकता धन्यवाद ज्ञापन के रूप में डॉ रमेश कुमार, विभागाध्यक्ष भौतिकी ने किया। इस अवसर पर डॉ संतोष कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष दर्शनशास्त्र, विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान डॉ संतोष कुमार, विभागाध्यक्ष गणित डॉ अनिल कुमार, विभागाध्यक्ष वनस्पति शास्त्र डॉ कन्हैया सिंह, विभागाध्यक्ष इतिहास डॉ.मो. परवेज़ अहमद, विभागाध्यक्ष उर्दू डॉ .सुफिया परवीन , विभागाध्यक्ष हिंदी चंद्रशेखर के साथ-साथ महाविद्यालय के सभी अतिथि एवं गैर शैक्षणिक कर्मी उपस्थित थे। क्या होता है नैक ——- नैक अर्थात राष्ट्रीय प्रत्यायन एवं मूल्याङ्कन परिषद द्वारा देशभर में शैक्षणिक गुणवत्ता की जाँच विभिन्न अद्दत्तन विन्दुओं पर की जाती है। इसके द्वारा भौतिक संसाधन के साथ-साथ शैक्षणिक एवं छात्रों के अन्य सुविधाओं की गहन जाँच की जाती है।यथा – पुस्तकालय, शिक्षा गुणवत्ता, रैंगिंग, छार्त्रों की समस्याओं के समाधान हेतु तंत्र, छात्रों को मिलने वाली आधारभूत सुविधाएँ जैसे शौचालय, महिलाओं के लिए सेक्सुअल हराश्मेंट की स्थिति में त्वरित निदान, छात्रों के लिए शुद्ध पेय जल तथा दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष व्यवस्था को देखा जाता है। नैक की प्रक्रिया में सबसे पहले आईआईक्यूए समर्पित किया जाता है। स्वीकृति के 45 दिन के अन्दर एस.एस. आर अपलोड करना होता है। यह मूल्यांकन का सबसे महत्वपूर्ण चरण है। इसके बाद डीवीवी की प्रक्रिया एवं एसएसएस की प्रक्रिया संचालित होती है। तत्पश्चात पीयर टीम आती है एवं अंत में ग्रेडिंग होता है। उल्लेखनीय है की 68% अंक ऑनलाइन ही मूल्यांकन के एस.एस आर के आधार पर डीवीवी प्रक्रिया संपन्न कर किया जाता है। जबकि 32% अंक पीयर टीम द्वारा भौतिक निरिक्षण कर दिया जाता है। एकरिडीटेसन से राष्ट्रीय स्तर पर लाभ के साथ-साथ विदेशों खासकर यूरोप के कुछ देशों में वैसे भारतीय छात्र जो नैक एकरिडीटेड संस्थान से उतीर्ण है, उन्हें एक परीक्षा कम देनी पड़ती है। स्पष्ट है नैक की मान्यता का लाभ राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त है।

डॉ. पुष्पा सिंह को एन एस एस का कार्यक्रम पदाधिकारी किया गया नियुक्त

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा द्वारा स्थानीय इंदु तपेशवर सिंह महिला महाविद्यालय, बिक्रमगंज के हिन्दी विभागाध्यक्ष डा•पुष्पा सिंह को एन एस एस का कार्यक्रम पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत छात्राओ के बौद्धिक विकास एवं समाज मे भागेदारी को लेकर छात्राओ को उत्प्रेरित करने हेतू भारत सरकार एवं विश्वविद्यालय के प्रयास से छात्राओ को समाजिक कार्य से लेकर खेलकूद मे भागेदारी निभाने हेतू विभिन्न तरह के ट्रेनिंग दी जाती है।   डा सिंह को कार्यक्रम पदाधिकारी का विधिवत विश्वविद्यालय प्रशासन से नियुक्ति आदेश डा विनोद कुमार सिंह, प्राचार्य द्वारा सौपा गया। डा• सिंह को कार्यक्रम पदाधिकारी नियुक्त होने पर महाविद्यालय के सभी व्याख्याताओ ने उन्हे बधाई दी। बधाई देने वाले में प्रो इंदल सिंह (शिक्षक प्रतिनिधि), प्रो पुष्पा रसिक, डा निरजा सिंह, प्रो शान्ति प्रकाश सिंह, प्रो रेनू सिंह, डा हरेन्द्र सिंह, प्रो साधना सिंह, प्रो पुनम सिह, प्रो सुबी कुमारी, अरविन्द पाण्डेय है।

समकालीन अभियान के दौरान पुलिस ने चार वारंटियों को किया गिरफ्तार

वंशी ,अरवल। पुलिस ने समकालीन अभियान चलाकर न्यायालय के निर्गत आदेश पर नॉन बेलेबल चार वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा .वंशी थानाध्यक्ष संजीव कुमार राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर समकालीन अभियान के तहत छापेमारी कर बलौरा गांव से तीन एवं अनुआ गांव से एक वारंटी को गिरफ्तार किया गया . इस बात की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष ने बताया कि न्यायालय के द्वारा इन लोगों के विरुद्ध वारंट निर्गत था |   इस निर्देश के आलोक में पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील के आदेश पर चयनित किये गए गांव में समकालीन अभियान चलाकर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया जिसमें बलौरा गांव से ललन कुमार यादव नीरज कुमार एवं मुनचुन यादव को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अनुवा गांव से संजय पासवान को गिरफ्तार किया गया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि सभी को जेल भेजा गया.

लोकसभा चुनाव को ले अफसरों ने किया बैठक

करपी (अरवल)। लोक सभा चुनाव के मद्देनजर को देखते हुए  करपी प्रखंड सभा कक्ष में सेक्टर मजिस्ट्रेट की एक बैठक बुलाई गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा के द्वारा किया गया। इन्होंने बताया कि करपी प्रखंड में 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट से उनके क्षेत्र में पडने वाले मतदान केंद्रों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तथा निर्देश दिया गया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण कर वहां बिजली, पानी, रैम्प एवं कमरे का खिड़की दरवाजा इत्यादि के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट दें जिससे कि अतिशीघ्र जहां जिस चीज का अभाव हो उसे पूरा किया जा सके ।इन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव को संपन्न करवाने के लिए पूरी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। मतदाताओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है ।   मतदाता बिना किसी परेशानी के मतदान केंद्रों पर जाकर अपना मताधिकार का प्रयोग करें इसके लिए सभी संभावित दिशा निर्देश सेक्टर मजिस्ट्रेट को उपलब्ध करवा दिया गया है। बैठक में अंचल अधिकारी आलोक कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अंजली कुमारी, मार्केटिंग अफसर अर्जुन कुमार समेत सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट बैठक में उपस्थित थे।

पुलिस ने सिमुआरा से तीन लोगो को किया गिरफ्तार

कुर्था,अरवल। लोकसभा चुनाव व होली पर्व के मद्देनजर मानिकपुर पुलिस ने धारा 307 के तीन प्राथमिकी अभ्युक्त को सिमुआरा गांव से गिरफ्तार किया है। इस बाबत मानिकपुर थानाध्यक्ष पीयूष जायसवाल ने बताया की थाना क्षेत्र के सिमुआरा गांव से हत्या के प्रयास मामले में तीन अभ्युक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिसे मंगलवार को कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर जेल भेज दिया गया।

समकालीन अभियान चलाकर पुलिस ने 13 लोगों को किया गिरफ्तार

अरवल पुलिस ने पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार भील के निर्देशानुसार 18 मार्च को वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया। निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना अध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से विशेष रूप से चयनित किये गाँव में जाकर छापेमारी अभियान चलाकर वारंटी-सात, हत्या के प्रयास में-तीन, और मद्यनिषेध के कांड में-तीन कुल-तेरह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है| साथ ही वाहन जांच अभियान के तहत 1000 रू० जुर्माना वसूल की गयी है मद्यनिषेध के तहत 53 ली० देशी शराब बरामद किया गया है। 10000 ली० जावा महुआ विनष्ट किया गया है।

मेहंदिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन

कलेर,अरवल – होली माहापर्व को लेकर मेहंदिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता मेंहनदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक ने किया। बैठक में मुख्य रूप से होली पर विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बैठक में मौजूद जन प्रतिनिधियों व प्रबुद्ध लोगों से अंचलाधिकारी सर्वेश कुमार सिंह एवं थाना अध्यक्ष ने विचार विमर्श किया।   इस अवसर पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाये जाने पर चर्चा की गई। बैठक में थाना क्षेत्र में होली के मौके पर होने वाले होलिका दहन को लेकर हुड़दंगियों पर कड़ी निगाह रखने पर बल दिया गया। मौके पर अंचलाधिकारी सर्वेश कुमार सिन्हा ने कहा कि आपसी प्रेम एवं भाईचारा के साथ होली मनाएं। इसमें लोग एक दूसरे को रंग व गुलाल लगाकर खुशी मनाते हैं। होली के साथ-साथ रमजान का भी पर्व चल रहा है वैसे व्यक्ति जो रंग एवं गुलाल लगाना नहीं चाहते हैं उन्हें रंग और गुलाल बिल्कुल ना लगाएं।     मौके पर थाना अध्यक्ष ने कहा की हुड़दंग करने वालों और शांति भंग कर अव्यवस्था फैलाने वाले असामाजिक तत्वों की सूचना पुलिस को देने का अनुरोध किया।वहीं उन्होंने कहा कि शराब का सेवन करने वाले व शराब का धंधा करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पदाधिकारी ने इसके लिए आम लोगों से सहयोग करने की बात कही। जो भी लोग शराब पीकर नजर आएंगे उन्हें जेल भेजा जाएगा।   शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर जगह-जगह मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।उपस्थित लोगों ने पर्व को आपसी प्रेम एवं भाईचारे के साथ मनाने का भरोसा दिलाया। मौके पर पहलेजा पंचायत के मुखिया मुंद्रिका सिंह, जयपुर के मुखिया राजदेव पासवान,भजपा के जिला कोषाध्यक्ष कुंदन पाठक, उसरी के पूर्व मुखिया जय नंदन शर्मा, पहलेजा के पूर्व मुखिया मेघनाथ सिंह, समाजसेवी पुनुष शर्मा, मनीष शर्मा, मोहम्मद फारुख अंसारी, तनवीर आलम सहित दर्जनों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

मकान पटवन करने के दौरान हाईटेंशन तार के चपेट में आने के कारण एक व्यक्ति की हुई मौत

करपी,अरवल । पचकेसर गांव में मंगलवार को हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 40 वर्षीय जयप्रकाश प्रसाद उर्फ संतोष कुमार की दर्दनाक मौत हो गई |   प्राप्त जानकारी के अनुसार करपी थाना क्षेत्र के पचकेसर गांव निवासी जयप्रकाश प्रसाद उर्फ़ संतोष मोटर के माध्यम से अपने घर की दिबाल का पटवन कर रहे थे घर के ऊपर से 11000 हाई टेंशन तार गुजर रही थी इस दौरान चपेट में आए | हाई वोल्टेज विद्युत की संपर्क में आते ही युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।परिजनों के द्वारा आनन- फानन में सदर अस्पताल अरवल ले जाया गया जहां चिकित्सा के क्रम में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। करपी पुलिस के द्वारा अंत्य परीक्षण करवाया गया इसके उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया गया है | इस घटना से परिवार में मातम का माहौल है तथा परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। मृतक के वृद्ध पिता ललन साह का रोते-रोते बुरा हाल है। जहां पुत्र के कंधे पर उनकी अर्थी निकलती वहीं अब इन्हें अपने इकलौते बेटे की लाश घर से निकलते हुए देखने को मजबूर होना पड़ रहा है। मृतक के तीन संतान है। जिनमे आठ वर्ष के रोहित कुमार ,6 वर्ष की अर्चना कुमारी, एवम चार वर्षीय रौकी कुमार का रो रो कर बुरा हाल है।