करपी (अरवल)। लोक सभा चुनाव के मद्देनजर को देखते हुए करपी प्रखंड सभा कक्ष में सेक्टर मजिस्ट्रेट की एक बैठक बुलाई गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा के द्वारा किया गया। इन्होंने बताया कि करपी प्रखंड में 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट से उनके क्षेत्र में पडने वाले मतदान केंद्रों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तथा निर्देश दिया गया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण कर वहां बिजली, पानी, रैम्प एवं कमरे का खिड़की दरवाजा इत्यादि के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट दें जिससे कि अतिशीघ्र जहां जिस चीज का अभाव हो उसे पूरा किया जा सके ।इन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव को संपन्न करवाने के लिए पूरी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। मतदाताओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है ।
मतदाता बिना किसी परेशानी के मतदान केंद्रों पर जाकर अपना मताधिकार का प्रयोग करें इसके लिए सभी संभावित दिशा निर्देश सेक्टर मजिस्ट्रेट को उपलब्ध करवा दिया गया है। बैठक में अंचल अधिकारी आलोक कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अंजली कुमारी, मार्केटिंग अफसर अर्जुन कुमार समेत सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट बैठक में उपस्थित थे।