Bakwas News

मेहंदिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन

कलेर,अरवल – होली माहापर्व को लेकर मेहंदिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता मेंहनदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक ने किया। बैठक में मुख्य रूप से होली पर विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बैठक में मौजूद जन प्रतिनिधियों व प्रबुद्ध लोगों से अंचलाधिकारी सर्वेश कुमार सिंह एवं थाना अध्यक्ष ने विचार विमर्श किया।

 

इस अवसर पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाये जाने पर चर्चा की गई। बैठक में थाना क्षेत्र में होली के मौके पर होने वाले होलिका दहन को लेकर हुड़दंगियों पर कड़ी निगाह रखने पर बल दिया गया। मौके पर अंचलाधिकारी सर्वेश कुमार सिन्हा ने कहा कि आपसी प्रेम एवं भाईचारा के साथ होली मनाएं। इसमें लोग एक दूसरे को रंग व गुलाल लगाकर खुशी मनाते हैं। होली के साथ-साथ रमजान का भी पर्व चल रहा है वैसे व्यक्ति जो रंग एवं गुलाल लगाना नहीं चाहते हैं उन्हें रंग और गुलाल बिल्कुल ना लगाएं।

 

 

मौके पर थाना अध्यक्ष ने कहा की हुड़दंग करने वालों और शांति भंग कर अव्यवस्था फैलाने वाले असामाजिक तत्वों की सूचना पुलिस को देने का अनुरोध किया।वहीं उन्होंने कहा कि शराब का सेवन करने वाले व शराब का धंधा करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पदाधिकारी ने इसके लिए आम लोगों से सहयोग करने की बात कही। जो भी लोग शराब पीकर नजर आएंगे उन्हें जेल भेजा जाएगा।

 

शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर जगह-जगह मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।उपस्थित लोगों ने पर्व को आपसी प्रेम एवं भाईचारे के साथ मनाने का भरोसा दिलाया। मौके पर पहलेजा पंचायत के मुखिया मुंद्रिका सिंह, जयपुर के मुखिया राजदेव पासवान,भजपा के जिला कोषाध्यक्ष कुंदन पाठक, उसरी के पूर्व मुखिया जय नंदन शर्मा, पहलेजा के पूर्व मुखिया मेघनाथ सिंह, समाजसेवी पुनुष शर्मा, मनीष शर्मा, मोहम्मद फारुख अंसारी, तनवीर आलम सहित दर्जनों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment