Bakwas News

पोषण पखवाड़ा में अरवल पूरे बिहार में अव्वल

अरवल। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के निदेशानुसार 9 मार्च से 23 मार्च तक पोषण पखवाड़ा जिले भर में मनाया जा रहा है. इस 15 दिवसीय उत्सव का मुख्य उद्देश्य पोषण आहार प्रथाओं और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाना है।   इस वर्ष पोषण पखवाड़ा का मुख्य तीन थीम है:1. प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा को बढ़ावा देना यानि पोषण भी पढ़ाई भी.2. स्थानीय आहार के उपयोग को बढ़ावा देना…3. गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य एवं छोटे शिशु का आहार अभ्यास(IYCF)।इस 15 दिवसीय उत्सव का कैलेंडर भी विभाग द्वारा जारी किया गया है, जिसके अंतर्गत सभी विभागों द्वारा गतिविधियों की जानी है जिसकी एंट्री जन आंदोलन डैशबोर्ड पर भी की जा रही है। जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के कुशल नेतृत्व में अरवल पूरे बिहार में अव्वल स्थान पर है।

चमंडी में लगाए गए सोलर लाइट बनी शोभा की वस्तु

वंशी, अरवल। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के चमण्डी पंचायत में कई लाखों रुपए खर्च कर लगाए गए सोलर लाइट की गुणवत्तापूर्ण नही होने से बन्द पड़ी है। इसकी शिकायत प्रखंड डीपीआरओ मनीष कुमार से करते हुए गुणवत्तापूर्ण जांच करवाने की मांग वार्ड सदस्यों एवं ग्रामीणों ने की है। वार्ड दो के वार्ड सदस्य विनय मिस्त्री ने बताया कि 15 वीं वित्त योजना से चमण्डी पंचायत के वार्ड एक में 10 सोलर लाइट वार्ड दो में भी 10 सोलर लाइट वार्ड तीन में भी 10 सोलर लाइट लगाए गए। सोलर लाइट लगने के बाद ग्रामीणों में खुशी झलक रही थीं। अब रात्रि में गांव के गलियों रौशनी से चकाचौंध रहेगी। लेकिन लगने के बाद वार्ड एक में तीन सोलर लाइट वार्ड दो में पाँच सोलर लाईट वही वार्ड तीन में दो सोलर लाइट रौशनी देना बंद कर दी। शाम होते ही गांव की गलियों में लगा सोलर लाइट शिर्फ़ शोभा बढ़ा रही है. लेकिन रात्रि में रौशनी नही दे रही है. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने डीपीआरओ समेत अन्य लोगों से किया। लेकिन लगाए गए सोलर लाइट माह भी नही जली।   इस लिए ग्रामीणों ने इसकी गुणवत्ता की जांच करवाने की मांग जिला प्रशासन से की है. इस मामले में डीपीआरओ मनीष कुमार ने बताया कि लगाए गए सोलर लाइट एजेंशी को पांच वर्ष तक देख रेख में लाईट को जलाए जाएंगे. इन्होंने बताया कि चमण्डी पंचायत के पंचायत सचिव मुंगेश्वर पासवान से बन्द पड़े सोलर लाइट की सूची का मांग की गई है. बन्द पड़े सोलर लाइट को जलाने के लिए एजेंशी को लिखा जाएगा।

पुलिस ने 112 लीटर देसी शराब के साथ तीन शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

अरवल एसपी राजेंद्र कुमार भील के निर्देश पर होली एवं लोकसभा चुनाव के मध्यनजर शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अरवल थाने के पुलिस ने 112 लीटर देसी शराब के साथ तीन शराब तस्कर को किया गिरफ्तार इस मामले में अरवल थाना अध्यक्ष अली साबरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थानाा क्षेत्र अंतर्गत पिपरा बंगला सोन दियारा क्षेत्र में तीन शराब कारोबारी के द्वारा शराब का धंधा किया जा रहा है जिसके उपरांत अरवल थाना के पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चलाकर 112 लीटर देसी महुआ शराब के साथ तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।   गिरफ्तार तस्कर की पहचान भीम पासी, मुकेश कुमार, प्रमोद कुमार के रूप में की गई है | जिसके खिलाफ शराब अधिनियम का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है | उन्होंने यह भी बताया कि जो भी शराब अधिनियम का उल्लंघन करेंगे उनके विरुद्ध कानून कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा| पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफिया में हड़कंप मच गया है।

उत्पाद विभाग और एएलटीएफ ने संयुक्त रूप से छापामारी के दौरान नष्ट किया 4850 किलोग्राम जावा महुआ

अरवल । जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक अरवल के निर्देश पर होली पर्व को ध्यान में रखते हुए उत्पाद विभाग अरवल एवं एलटीएफ की टीम एवं किंजर थाना द्वारा किंजर मुसहरी ,आजाद नगर एवं हेलालपुर आदि संवेदनशील क्षेत्रों में एल टी एफ के साथ संयुक्त छापेमारी की गई जिसमें 4850Kg जावा महुआ अर्ध नर्मित कच्चा शराब एवं 6 लीटर चुलाई शराब घटनास्थल पर नष्ट किया गया |

डीआईजी ने किया डीएसपी कार्यालय का निरीक्षण ‌

शाहाबाद प्रक्षेत्र डीआईजी नवीन चंद्र झां ने गुरुवार को बिक्रमगंज डीएसपी कार्यालय का निरीक्षण किया।इस दौरान एसपी विनीत कुमार भी मौजूद रहे।डीआईजी नवीन ने बताया कि पुलिस अनुमंडल कार्यालय बिक्रमगंज के निरीक्षण के दौरान कार्यों का जांच किया गया। जिसके अंतर्गत लंबीत मामले तथा चुनाव संबंधित गतिविधियों पर चर्चा की गई।   उन्होंने कहा कि आरोपी, वारंटी और अपराधी कि गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।इसमें कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होने संभावना बनी रहेगी। दो टूक कहा कि किसी भी स्थिति में लंबित मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।दोषी पर हर हाल में कार्रवाई कि जाएगी।   उन्होंने कहा कि अनुमंडल पुलिस कार्यालय बिक्रमगंज के निरीक्षण के दौरान लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपराधियों के साथ पुलिस गश्ती के दौरान विभिन्न तरह के बिन्दुओं पर पैनी नजर बनाए रखने का निर्देश दिया गया है।   वहीं होली के मद्देनजर शराब सेवन एवं बिक्री तथा परिवहन को लेकर विशेष रुप से जांच करने का निर्देश दिया गया है। बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के शिवपुर गांव में मुखिया, सरपंच वृद्ध, दिव्यांग नौकरी करने वाले आदि समेत 52 लोगों पर 107 नोटिस पर बताया कि इसकी जांच किया जाएगा।   ज्ञात हो कि शिवपुर में 52 लोगों को 107 नोटिस मिलने पर पीड़ित परिजनों ने चुनाव को बहिष्कार करने की बात कही है।

होली मिलन समारोह का आयोजन, मुखिया के साथ लोगों ने खेला होली

कलेर,अरवल | प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लोदीपुर सूर्य मंदिर कमेटी के द्वारा सूर्य मंदिर परिसर लोदीपुर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया |इस होली मिलन समारोह में मैनपुरा पंचायत के मुखिया अशोक कुमार शर्मा सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे | होली मिलन समारोह की अध्यक्षता  तपेश्वर राम ने किया।   इस आयोजन में प्रमोद यादव, श्री राम पंडित ,रामराज राजवंशी, धीरेंद्र भगत,नरेश ठाकुर ,मनोज सिंह ,कविंन्द्र शर्मा ,अनिल शर्मा , सुरेश शर्मा, सुरेश साव, शिवदानी साव, बिफन ठकुर, इंद्रदेव राजवंशी, टुनटुन सिंह, अरुण यादव, संजय यादव, विजय सिंह, वीरेंद्र पंडित, लवपंडित, बीकू पडित , प्रमोद पाल, लाल बाबू साव के साथ सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण सहित कई अन्य लोग पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ इसमें शामिल हुए। सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी तथा सामाजिक सौहार्द एवं भाईचारे के साथ इस सामाजिक पर्व को मनाने का संकल्प लिया।

होली पर्व को लेकर डीएम और एसपी ने किया शांति समिति की बैठक

अरवल जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार भील की संयुक्त अध्यक्षता में होली पर्व 2024 के अवसर पर जिला शांति समिति एवं विधि व्यवस्था से संबंधित बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आहूत की गई। बैठक में बताया गया कि जिले में होलिका दहन 24 मार्च एवं होली पर्व 26 मार्च को मनाई जायेगी। होली पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु सभी पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श किये गये। होली पर्व को शांतिपूर्ण व भाईचारे के वातावरण में तथा मद्य निषेध एवं विधि व्यवस्था के पूर्ण अनुपालन के साथ मनाई जाय। सभी थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र अन्तर्गत सभी चौकीदारों को शराब के निर्माण व सेवन संबंधित सूचना संग्रह के लिए सक्रिय रहना सुनिश्चित करायेंगे। सभी संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि होली पर्व में अत्यधिक अलर्ट रहने की आवश्यकता है। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र के सभी पंचायतों में लगातार निरीक्षण करेंगे। बैठक में बताया गया कि फूहड़ व अश्लील होली गीतों पर रोक रहेगी तथा झुमटा पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। झुमटा के दिन डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। जिला पदाधिकारी द्वारा यह भी निदेशित किया गया कि पुलिस प्रशासन अलर्ट रहे। बिजली तारों से संबंधित मामलों तथा छोटे-छोटे बातों को लेकर साम्प्रदायिक विवाद होने की संभावना हो तो ऐसे स्थानों पर शीघ्र ही शांति समिति की बैठक करें। अपने अपने क्षेत्रों के अंतर्गत सभी पदाधिकारी तत्पर रहे। अशांति फैलाने वालों पर पैनी नजर रखा जाय। 112 नम्बर के वाहन भी हमेशा पुछताछ करते रहे तथा पूरी निगरानी के साथ कार्य करें। उत्पाद विभाग की टीम को विशेष छापामारी अभियान चलाने हेतु निदेश दिया गया।   सभी थानाध्यक्षों को निदेशित किया गया कि अपने क्षेत्रान्तर्गत झुमटा के दिन अश्लील, भड़काउ, साम्प्रदायिक दृष्टिकोण से संवेदनशील गानों पर पैनी नजर रखें। आवश्यकतानुसार उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। सिविल सर्जन अरवल को निदेशित किया गया कि जिले में एम्बुलेंस एवं आवश्यक मेडिकल सुविधाओं के साथ 24×7 अलर्ट मोड पर रहेंगे। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के सभी नागरिकों को आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करते हुए पर्व-त्योहार मनाने की अपील की गई। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या- 06337-228191, 229494 एवं मो० नं0- 8235230817 है। नियंत्रण कक्ष 24 घंटा कार्यरत रहेगा। बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सिविल सर्जन, भूमि सुधार उप समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष के साथ राजनीतिक दल के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

लोकसभा चुनाव को ले जिलाधिकारी ने शाखा प्रबंधकों के साथ की बैठक

अरवल जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह की अध्यक्षता में आगामी लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर जिले के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक आयोजित की गई एवं जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। उनके द्वारा सभी बैंक प्रबंधकों को निदेशित किया गया कि चुनाव से संबंधित सभी उम्मीदवारों का बैंक खाता खोलना आवश्यक है, ताकि उनके चुनाव से संबंधित व्यय का अवलोकन किया जा सके। बैंक खाता व्यक्तिगत / संयुक्त दोनों प्रकार का खोला जा राकता है, बशर्ते कि संयुक्त खाते में उम्मीदवार के द्वारा किसी अधिकारिक प्रतिनिधि का नाम दिया जाय।   उनके द्वारा यह भी निदेशित किया गया कि जब भी किसी तरह का कैश निकासी हो तो कैश निकासी का विवरण संबंधित पोर्टल पर चढ़ाया जाना आवश्यक रूप से सुनिश्चित करें। इस तरह से आम चुनाव 2024 में उम्मीदवारों के व्यय से संबंधित अन्य दिशा निर्देश बैंक प्रबंधकों को दिये गये जिससे कि चुनाव की प्रक्रिया स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदावार मुका तरीके से संपन्न किया जा सके। बैठक में उप विकास आयुका, भू अर्जन पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक के साथ अन्य मौजूद रहे।

विद्यालय में होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

अरवल। दिल्ली पब्लिक स्कूल में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मियों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं। फूलों की होली से एक दूसरे का अभिनंदन किया। छोटे-छोटे स्कूली बच्चों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी। होली मिलन समारोह को लेकर बच्चों में उत्साह देखते ही बन रहा था बच्चे होली की धुन में रामें हुए थे। विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया।   इस दौरान प्रधानाचार्या धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे का प्रतीक हैं। उन्होंने होली के रंगों को जीवन में आत्मसात करने की बात कही। प्रधानाचार्या ने कहा कि हमें होली को केवल रंग लगाने मात्र तक सीमित नहीं रखना है, अपितु सच्चाई के मार्ग पर चलने का भी संकल्प लेना है। इस अवसर पर अलीशा अमीषा रेमिट इशरत फिरोज विवेक कुमार ऋषि कुमार रोशन सिंह रवि कुमार हरिवंश संकर आदि मौजूद रहे।

एनसीसी के सीओ ने किया बिक्रमगंज में एनसीसी यूनिट का निरीक्षण

उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिक्रमगंज में बुधवार को सीसी 164/42 बिहार बटालियन एनसीसी के सीओ कर्नल धर्मेन्द्र सिंह मल्लिक के द्वारा एनसीसी यूनिट का निरीक्षण किया गया। इस दौरान एनसीसी कैडेट विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक, शिक्षक, कमान अधिकारी ने सीओ कि स्वागत किया।   इस मौके पर एनसीसी के एएनओ अरुण कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यापक रवि चौधरी, शिक्षक सुनील दुबे, रंजन कुमार, शत्रुघ्न साह, धर्मराज सिंह आदि उपस्थित थे। एनसीसी कैडेट गार्ड कमाण्डर कैडेट पुष्पा कुमारी के नेतृत्व में कर्नल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। गार्ड कमांडर ने बताया कि सीओ ने यूनिट कार्यालय का निरीक्षण किया। तथा यूनिट की गतिविधियों की जानकारी ली।