अरवल । जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक अरवल के निर्देश पर होली पर्व को ध्यान में रखते हुए उत्पाद विभाग अरवल एवं एलटीएफ की टीम एवं किंजर थाना द्वारा किंजर मुसहरी ,आजाद नगर एवं हेलालपुर आदि संवेदनशील क्षेत्रों में एल टी एफ के साथ संयुक्त छापेमारी की गई जिसमें 4850Kg जावा महुआ अर्ध नर्मित कच्चा शराब एवं 6 लीटर चुलाई शराब घटनास्थल पर नष्ट किया गया |
