Bakwas News

चमंडी में लगाए गए सोलर लाइट बनी शोभा की वस्तु

वंशी, अरवल। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के चमण्डी पंचायत में कई लाखों रुपए खर्च कर लगाए गए सोलर लाइट की गुणवत्तापूर्ण नही होने से बन्द पड़ी है। इसकी शिकायत प्रखंड डीपीआरओ मनीष कुमार से करते हुए गुणवत्तापूर्ण जांच करवाने की मांग वार्ड सदस्यों एवं ग्रामीणों ने की है। वार्ड दो के वार्ड सदस्य विनय मिस्त्री ने बताया कि 15 वीं वित्त योजना से चमण्डी पंचायत के वार्ड एक में 10 सोलर लाइट वार्ड दो में भी 10 सोलर लाइट वार्ड तीन में भी 10 सोलर लाइट लगाए गए। सोलर लाइट लगने के बाद ग्रामीणों में खुशी झलक रही थीं। अब रात्रि में गांव के गलियों रौशनी से चकाचौंध रहेगी। लेकिन लगने के बाद वार्ड एक में तीन सोलर लाइट वार्ड दो में पाँच सोलर लाईट वही वार्ड तीन में दो सोलर लाइट रौशनी देना बंद कर दी। शाम होते ही गांव की गलियों में लगा सोलर लाइट शिर्फ़ शोभा बढ़ा रही है. लेकिन रात्रि में रौशनी नही दे रही है. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने डीपीआरओ समेत अन्य लोगों से किया। लेकिन लगाए गए सोलर लाइट माह भी नही जली।

 

इस लिए ग्रामीणों ने इसकी गुणवत्ता की जांच करवाने की मांग जिला प्रशासन से की है. इस मामले में डीपीआरओ मनीष कुमार ने बताया कि लगाए गए सोलर लाइट एजेंशी को पांच वर्ष तक देख रेख में लाईट को जलाए जाएंगे. इन्होंने बताया कि चमण्डी पंचायत के पंचायत सचिव मुंगेश्वर पासवान से बन्द पड़े सोलर लाइट की सूची का मांग की गई है. बन्द पड़े सोलर लाइट को जलाने के लिए एजेंशी को लिखा जाएगा।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment