अरवल। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के निदेशानुसार 9 मार्च से 23 मार्च तक पोषण पखवाड़ा जिले भर में मनाया जा रहा है. इस 15 दिवसीय उत्सव का मुख्य उद्देश्य पोषण आहार प्रथाओं और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाना है।
इस वर्ष पोषण पखवाड़ा का मुख्य तीन थीम है:1. प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा को बढ़ावा देना यानि पोषण भी पढ़ाई भी.2. स्थानीय आहार के उपयोग को बढ़ावा देना…3. गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य एवं छोटे शिशु का आहार अभ्यास(IYCF)।इस 15 दिवसीय उत्सव का कैलेंडर भी विभाग द्वारा जारी किया गया है, जिसके अंतर्गत सभी विभागों द्वारा गतिविधियों की जानी है जिसकी एंट्री जन आंदोलन डैशबोर्ड पर भी की जा रही है। जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के कुशल नेतृत्व में अरवल पूरे बिहार में अव्वल स्थान पर है।