अरवल। दिल्ली पब्लिक स्कूल में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मियों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं। फूलों की होली से एक दूसरे का अभिनंदन किया। छोटे-छोटे स्कूली बच्चों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी। होली मिलन समारोह को लेकर बच्चों में उत्साह देखते ही बन रहा था बच्चे होली की धुन में रामें हुए थे। विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
इस दौरान प्रधानाचार्या धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे का प्रतीक हैं। उन्होंने होली के रंगों को जीवन में आत्मसात करने की बात कही। प्रधानाचार्या ने कहा कि हमें होली को केवल रंग लगाने मात्र तक सीमित नहीं रखना है, अपितु सच्चाई के मार्ग पर चलने का भी संकल्प लेना है। इस अवसर पर अलीशा अमीषा रेमिट इशरत फिरोज विवेक कुमार ऋषि कुमार रोशन सिंह रवि कुमार हरिवंश संकर आदि मौजूद रहे।