Bakwas News

पुलिस ने हत्याकांड के आरोपित तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार, एक मोटरसाइकिल बरामद

अरवल। लोकसभा चुनाव के मद्धेनजर को देखते हुए अरवल पुलिस काफी सख्त है। इसी कड़ी में पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्याकांड में शामिल तीन अपराधियों को  जिले के करपी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।   इस संबंध में करपी थानाध्यक्ष उमेश राम ने बताया कि 19 मार्च की रात्रि को भास्कर इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प के मैनेजर करपी के खजूरी टोला रामकिशुन बीघा गांव निवासी राजेश कुमार की अज्ञात अपराधियों ने मुंद्रिका प्रसाद प्रतिमा के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस संबंध में मृतक के भाई चन्द्रेश कुमार के बयान के आधार पर करपी थानाकांड सं0-85/2024, दिनांक-20.03.2024, धारा-302 भा०८०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था। हत्या के बाद बिहार के अलग-अलग जिले के अलग-अलग स्थान में छापेमारी कर हत्या में शामिल तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया। हत्याकांड के त्वरित उद्‌भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अरवल एसपी राजेन्द्र कुमार भील के आदेश पर पुलिस निरीक्षक कुर्था अंचल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।   उक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड के मुख्य आरोपी गुड्डु कुमार उर्फ पंकज उम्र 21 वर्ष पिता राम रतन सिंह,हसराज गाँव निवासी को उसके घर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार गुड्डु कुमार उर्फ पंकज कुमार के निशानदेही पर कांड में संलिप्त अभियुक्त सुधीर कुमार पिता स्व० झलकदेव सिंह, ग्राम-महुआ बाग एवं दीपक कुमार पिता-अमरेश सिंह, ग्राम-आनंद बाग दोनो थाना-करपी, जिला-अरवल का रहने वाला बताया जाता है। वही सुधीर कुमार के घर से घटना में प्रयुक्त ग्लैमर मोटरसाईकिल को भी बरामद कर लिया गया है।

भाजपा महामंत्री ने होली मिलन समारोह में स्नेह का दिया संदेश

बिक्रमगंज शहर के धारूपुर गांव स्थित भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डॉ. मनीष रंजन कार्यकर्ताओं सहित जनप्रतिनिधियों साथ मनाया होली मिलन समारोह। मौके पर काराकाट विधानसभा सहित नगर क्षेत्र के सभी पंचायत के जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने समारोह में जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया। जहां लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल रंग लगा गले मिल होली पर्व की हार्दिक बधाई भी दी। होली मिलन अवसर पर महामंत्री के आवास स्थित सभागार में फागुन की होली संगीत पर थिरकते हुए सभी लोगों ने एक-दूसरे से गले मिल अबीर-गुलाल लगा होली की शुभकामनाएं दी।   वही भाजपा नेता डॉ. मनीष ने समाज को होली का संदेश देते हुए बताया कि हिंदू समाज का महान पर्व होली लोगों को एक दूसरे को स्नेह के बंधन में बांधने का प्रतीक है। साथ ही यह त्योहार आपसी प्रेम,भाईचारगी एवं शांति सहित होली रंगों के तरह ही समरस होने का संदेश देता है। जो असत्य पर सत्य की जीत का पैगाम इस त्योहार में समाहित है।होली सिर्फ त्योहार ही नहीं है अपितु पाप पर पुण्य की विजय और अधर्म पर धर्म की विजय का भी त्योहार है। मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह, भाजपा कार्यकर्ता – सुनील सिंह, अजीत सिंह, ललित मोहन तिवारी, लल्लू सिंह व पूर्व मुखिया विनोद सिंह, पूर्व वार्ड ललन चौरसिया, पहाड़ सिंह, दीपू सिंह, सरोज सिंह, भूलेटन सिंह, गुडडू सिंह, मुन्ना राय, बब सिंह, पूर्व उप सभापति विकास सिंह, मुन्ना सिंह, विनोद सिंह, प्रियतम, हरेंद्र सिंह सहित सभी जनप्रतिनिधि मिलन समारोह में उपस्थित थें।

96 लीटर विदेशी शराब के साथ पुलिस ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार

कलेर,अरवल | लोकसभा चुनाव एवं होली पर्व को देखते हुए अरवल जिले के परासी थाने के पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है |इस मामले में परासी थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि शनिवार कि रात्रि गश्ती के दौरान परासी के समीप से एक युवक को 96 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।   गिरफ्तार तस्कर फर्नीचर की दुकान में शराब के कारोबार करता था जहां पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है | फिलहाल गिरफ्तार शराब तस्कर परासी गांव निवासी सोनू कुमार के खिलाफ शराब अधिनियम का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है उन्होंने बताया कि जो भी शराब अधिनियम का उल्लंघन करेंगे उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा|

इंटरमीडिएट विज्ञान की परीक्षा में जिला टॉपर को कोचिंग संस्थान की ओर से किया गया सम्मानित

अरवल जिले के करपी प्रखंड क्षेत्र के झुनाठी गांव निवासी योगेंद्र कुमार ने इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्ञान संकाय में 468 अंक लाकर जिला टॉप किया है वंशी प्रखंड की नीलम कुमारी ने 468 अंक लाकर विज्ञान संकाय में जिला टॉपर बनने का सौभाग्य प्राप्त किया है |योगेंद्र कुमार महावीर गंज इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय झुनाठी से पढ़ाई की है उनके पिता जीतू पंडित कपड़ा एवं अन्य निर्माण कार्य करते हैं योगेंद्र कुमार ने बताया कि आगे चलकर एनडीए कर भारतीय सेवा का हिस्सा बनेगा सेवा का पदाधिकारी बनकर देश का रक्षा करूंगा इसी प्रकार राजकीय उच्च विद्यालय कुर्था के विकास कुमार ने आर्ट्स में संकाय 457 अंक लाकर जिला टॉप किया है| वही परासी गाँव निवासी किशन कुमार 444 अंक एवं गुल्ली बीघा गांव कौशल कुमार 444अंक के साथ दोनों छात्र एसडीएस कॉलेज में पढ़ाई किया था | छात्र से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर परासी में पढ़ाई कर इस मुकाम तक पहुंचा हूं और मैं इसका श्रेय ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर के संस्थापक संकेश सर को देता हूं|   किशन कुमार ने बताया कि मैं पूरी निष्ठा से पढ़ाई करूंगा तथा यूपीएससी के तैयारी कर आईएएस का हिस्सा बनेगें वही कौशल कुमार ने बताया कि यूपीएससी का तैयारी कर आईएएस का हिस्सा बनूंगा | कोचिंग सेंटर में कोचिंग सेंटर के संस्थापक के द्वारा उत्तीर्ण दोनों छात्रों को मिठाई खिलाकर प्रोत्साहित किया गया |मालूम हो कि 2022 मैट्रिक के परीक्षा में ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर परासी के छात्र किशन कुमार 472 अंक लाकर अरवल जिला टॉप किया था | वही मौके पर ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर के संस्थापक संकेश कुमार ने बताया कि हमारे कोचिंग सेंटर में बच्चों के प्रति पूरी तरह मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करवाया जाता है| इसी तरह से हमारा कोचिंग से लगातार हर साल भारी संख्या में छात्र-छात्रा उत्तीर्ण हो रहे हैं|

होली मिलन समारोह में लोगों ने दी होली की शुभकामनाएं

इंदु तपेशवर सिंह महिला महाविद्यालय बिक्रमगंज के प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे महाविद्यालय के छात्राओं एवं व्याख्याताओं के द्वारा होली गीत एवं हास्य कविताओं के द्वारा मनोरंजन किया गया। होली मिलन समारोह में होली खेले रघुवीरा, कनक पीचकारी सहित कई गाने गाकर लोगों को होली के रंग रंग को होलीमय बना दिया। वहीं समारोह मे प्राचार्य प्रो शशिरंजन कुमार को महामुर्खापति के उपाधि से नवाजा गया। तो प्रो अभिषेक कुमार को मुर्खापति के उपाधि से, वहीं प्रो अनील कुमार सिंह को रंगासियार के उपाधि से नवाजा गया ।   कार्यक्रम में प्रो शशिरंजन कुमार प्राचार्य, प्रो उदय प्रताप सिंह, प्रो अनील कुमार सिंह, प्रो अभिषेक कुमार, प्रो युगल किशोर सिंह, प्रो मनोज सिंह, प्रो राजीव रंजन सिंह, प्रो निजामुद्दीन खान, प्रो रेनूबाला कुमारी, प्रो शोभा सिंह, प्रो विपिन सिंह, प्रो उषा कुमारी, प्रो राम अयोध्या सिह, प्रो उमेश सिंह, कमलेश सिंह, असगर आलम, योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित महाविद्यालय की छात्रा अंजली कुमारी, रूपा कुमारी, दिपा सिंह, रूबी कुमारी, काजल कुमारी, निशा उपाध्याय, ज्योति सिंह, अनिसा कुमारी, पायल कुमारी सहित कई छात्रा उपस्थित थी।

परासी पुलिस ने 30 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

कलेर,अरवल | एसपी राजेंद्र कुमार भील के निर्देश पर होली पर्व को लेकर अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत परासी थाने की पुलिस ने 30 लीटर देसी शराब के साथ एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार इस मामले में परासी थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र अंतर्गत कमता नहर पर एक व्यक्ति सोनदियारा क्षेत्र से शराब लेकर जा रहा है| जिसके उपरांत परासी थाने के पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चलाकर 30 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।   गिरफ्तार तस्कर सुभाष ठाकुर ,पिता जितेंद्र् ठाकुर जो कामता गांव का रहने वाला बताया जाता है| जिसके खिलाफ शराब अधिनियम का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है| उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर लंबेे समय से शराब केेे धंधे में संलिप्त था | उन्होंने बताया कि जो भी शराब अधिनियम का उल्लंघन करेंगे उनके विरुद्ध कानून कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा| पुलिस की इस कार्रवाई से शराब बेचने एव पीने वालों में हड़कंप मच गया है |

लोकसभा चुनाव को ले विभिन्न स्थानों पर अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने किया फ्लैग मार्च

अरवल । होली पर्व एवं प्रस्तावित लोकसभा चुनाव को लेकर सदर प्रखंड अंतर्गत रामपुर चौंरम पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में फ्लैग मार्च किया। इसका नेतृत्व कर रहे रामपुर चौंरम थाना अध्यक्ष सिंटू कुमार पूरी तरह पुलिसिंग कर्तव्यों का पालन करते हुए दिखाई दिए।   इस दौरान अपने अधिकारियों एवं बल के साथ रामपुर चौंरम थाना क्षेत्र अंतर्गत हैबतपुर, खभैनी, परमपुर,सुखी बीघा, निंशनपूरा, शेखपुरा, कटेसर तक फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा की कड़ी एहसास दिलाया।   इस मौके पर उन्होंने अराजक तत्व एवं लहरिया कट बाइक चलाने वाले युवाओं को भी कड़ी परीक्षा लिया।उन्होंने कहा कि होली पर्व के दौरान जो भी व्यक्ति संदिग्ध पाए जाएंगे उन पर सख्त कार्रवाई किया जाएगा। उन्होंने फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि होली जैसे त्योहार एवं प्रस्तावित लोकसभा चुनाव में अराजक तत्व सावधान हो जाएं। कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था पर हावी होगा तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वह कितना भी रसूख वाले क्यों न हो।   उन्होंने असामाजिक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के गड़बड़ी करनेवालों को बख्शा नही जाएगा।वही कानून व्यवस्था का पालन करने वाले आम व्यक्ति को कड़ी सुरक्षा दिया जाएगा। उन्होंने गांव की दुकानदारों एवं उसके गतिविधियों की चौकसी करते हुए हिदायत दिया कि आप लोगों का भी व्यवहार कानून रूप से सर्वोत्तम होना चाहिए। अपने दुकानों पर अश्लील गाना का इस्तेमाल नहीं करें।   इस मौके पर उन्होंने राजनीतिक पार्टियों के बैनर पोस्टर फोटो को भी उखाड़ने के लिए दुकानदारों को सख्त चेतावनी दिया। होली पर्व को शांति एवं सौहार्दपुण वातावरण में मानने को कहा गया। कुल मिलाकर पुलिस द्वारा निकाली गई फ्लैग मार्च से लोगों में संदेश गया कि पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए तत्पर है। वही शराबियों एवं अपराधी तत्व के लोगों का दिल दहलने लगा है।

10 लीटर देसी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

अरवल एसपी राजेंद्र कुमार भील के निर्देश पर होली पर्व को लेकर शराब कारोबारी के विरुद्ध चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के तहत मेहंदिया थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के शिवबालक बीघा (तेरी) गांव में छापेमारी कर एक शराब कारोबारी के घर से 10 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया है| साथ ही कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।   इस संबंध में थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया की शिवबालक बीघा गांव में एक घर में छापेमारी कर 10 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया है और साथ ही कारोबारी चंद्रभूषण यादव पिता स्वर्गीय नरेश यादव को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है |थाना अध्यक्ष ने बताया की पुलिस को  गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की वहां शराब बेचने का काम धड़ल्ले से किया जा रहा है |इसके उपरांत वहां छापेमारी कराई गई छापेमारी के दौरान 10 लीटर देसी महुआ शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है | थाना अध्यक्ष ने बताया की शराब कारोबारी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है |

पत्रकारों के बीच होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन

बिक्रमगंज शहर के डुमरांव रोड स्थित न्यू मयूर होटल के सभागार में शुक्रवार को पत्रकारों के बीच होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।   जिसमें बिक्रमगंज अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों से विभिन्न पत्र-पत्रिका एवं सोशल मीडिया के कर्मियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दैनिक भास्कर सासाराम कार्यालय प्रभारी नरेंद्र सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी मीडिया कर्मियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। पर्व फाइनेंशियल सर्विसेज मां इंटरप्राइजेज मयूरी ई रिक्शा एवं जाॅय इलेक्ट्रिक स्कूटी और बाइक के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम का संचालन पत्रकार संतोष भंडारी द्वारा किया गया।   आयोजक टीम के बृजेश कुमार सिंह और राजू सिंह, रितेश सिंह एवं अभिषेक कुमार ने सभी मीडिया कर्मियों को अमीर गुलाल लगाकर होली उत्सव मनाया। वहीं वरिष्ठ पत्रकार पार्थ सारथी पांडेय, चंद्रमोहन चौधरी, सतीशचंद्र चतुर्वेदी, संतोष चंद्रकांत, मुकेश कुमार, रजनीकांत पांडेय व प्रमोद टैगोर द्वारा होली के महत्व तथा निष्पक्ष पत्रकारिता विषय पर प्रकाश डाला गया। पत्रकारों के इस कार्यक्रम में बिहार की पारंपरिक नृत्य लौंडा नाच का भी आयोजन किया गया।   होली की उमंग में सभी मीडिया कर्मी एक दूसरे को गले लगा कर बधाई देते हुए आपसी सौहार्द को जीवंत बनाया।   मौके पर संजय पांडेय, जयप्रकाश शर्मा, अशोक सिंह, अजीत शहर, रवि वर्मा, आशुतोष सिंह, राजेंद्र सिंह, राजू पाठक, चारोंधाम मिश्रा, दिनेश पांडेय, उमेश शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, मनोज सिंह, मंटू कुमार, अक्षय बच्चन, पुष्कर सिंह एवं दुर्गेश किशोर तिवारी सहित कई लोग उपस्थित थे।

होली मिलन समारोह के अबीर-गुलाल रंग में रंगा वीर कुंवर सिंह कॉलेज

हर साल की भांति इस साल भी स्थानीय के वीर कुंवर महाविद्यालय, धारूपुर के होली मिलन समारोह में जमकर उड़े अबीर गुलाल। शुक्रवार को संचालित होली मिलन में पूरा महाविद्यालय अबीर गुलाल के रंग में रंग गया। कार्यकम की अध्यक्षता महाविद्यालय शिक्षक प्रतिनिधि सह वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा सीनेट सदस्य डॉ. मनीष रंजन ने की।   अवसर जहां जम कर नगर परिषद धारूपुर गांव वासी व महाविद्यालय कर्मियों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस क्रम में दो टीमों के स्थानीय कलाकारों द्वारा होली सुर संग्राम मुकाबला तहत गीत एवं जोगीरा गायन भी किया गया।   अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष बिक्रमगंज सिद्धनाथ सिंह और डॉ. मनीष रंजन ने दोनों टीमों के कलाकारों का हौसला अफजाई करते हुए मुकाबला के अंत में विजेता सहित उप विजेता टीम को फुल माला, ट्रॉफी, अंगवस्त्र देकर पुरस्कृत किया।   दूसरी तरफ स्थानीय धारूपुर गांव स्थित हनुमान मंदिर में प्रांगण में संचालित इस होली मिलन कार्यक्रम अंतर्गत लोगों के बीच प्रसाद वितरण भी किया गया। डॉ. मनीष ने इस मौके पर कहा कि यह महान पर्व सामाजिक सौहार्द और प्रेम का प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। होली सिर्फ त्योहार ही नहीं है अपितु पाप पर पुण्य की विजय और अधर्म पर धर्म की विजय का भी पर्व है। पौराणिक कथा है कि भक्त प्रहलाद की हत्या के नियत अपनी बहन होलिका को चिता पर प्रहलाद के साथ बैठाया। लेकिन भगवान नारायण की कृपा से होलिका ही जल गई और भक्त प्रह्लाद बच गए।   इस मौके पर प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रो. वीर बहादुर सिंह, बलवंत सिंह, ज्ञान प्रकाश सिन्हा, रमेश कुमार, अनिल सिंह, अजय सिंह, सरोज सिंह, बब सिंह, सुनील सिंह, मनमोहन तिवारी, पूर्व उप सभापति विकास सिंह, मुन्ना सिंह, जितेंद्र सिंह, प्रीतम कुमार, मंटू चौधरी, अभय कुमार सिंह, ललन चौरसिया, हरेंद्र सिंह हरियाली सहित अन्य लोग उपस्थित थें।