Bakwas News

अलग – अलग स्थानों से पुलिस ने दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को किया जब्त

कलेर,अरवल । अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में मेहंदिया थाना पुलिस ने अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाई है। इस संबंध में अपर थाना अध्यक्ष चंदन झा ने बताया कि सोन नहर रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी बेलसार की तरफ से मेहंदिया आ रही एक बालू लदे ट्रैक्टर को जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान ट्रैक्टर चालक ने किसी भी प्रकार का कागजात नहीं दिखाया जिसके कारण ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाया गया है। वही अग्रेतर कार्रवाई करने हेतु खनन विभाग को सूचित कर दिया गया है।   वहीं दूसरी तरफ परासी थाना पुलिस ने अमरा गांव के पास से एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त किया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष पवन कुमार दास ने बताया कि अमरा गांव के पास एक बालू लदे ट्रैक्टर को जांच के लिए रोका गया। उसके पास ना तो कोई चालान था नहीं बालू लदे होने का कोई उचित कागजात दिखाया। जिसके कारण ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाया गया है। आगे कार्रवाई हेतु खनन विभाग को सूचित कर दिया। गया है।

चैता गायन प्रतियोगिता में प्रदुमन प्रदेशी की टीम विजयी, ट्रॉफी से किया गया सम्मानित

बिक्रमगंज प्रखंड के नोनहर गांव में ब्रह्म भट्ट एकता मंच के तत्वावधान में चैता गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता व्यास प्रदुमन प्रदेशी और रौशन राज के टीम के बीच हुई। जिसमें प्रदुमन प्रदेशी की टीम विजयी रहा। विजयी टीम को मंच द्वारा ट्रौफी देकर सम्मानित किया गया।   रनर टीम सहित सभी कलाकारों को मंच के कार्यकर्ताओं ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ होने से पहले कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व विधायक राजेश्वर राज सहित सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।   पूर्व विधायक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयोजक मंडल को बधाई दी। कहा कि विलुप्त हो रहे पारंपरिक चैता गीत को कायम रखने का यह अच्छा प्रयास है। जिला पार्षद प्रभाषचंद्र सिंह ने कहा कि ब्रह्म भट्ट एकता मंच के सदस्यों द्वारा पिछले पांच वर्षों से चैता गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसकी जितनी भी प्रसंशा की जाए कम होगी। चैता और होली गायन कार्यक्रम से आपसी प्रेम भाईचारा की भावना जागृत होती है।   नोनहर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मिक्की राज सभी कलाकारों, अतिथियों का स्वागत किया। आयोजक मंडल के सदस्यों की सराहना की। इनके अलावा जदयू के प्रदेश महासचिव बिनोद राय, भाजपा नेता जनार्दन योगी, राजन तिवारी, मदन प्रसाद वैश्य सहित कई लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से शशिकांत ने किया। उसके उपरांत रौशन राज की टीम ने सुमिरन कंठे सरवा होख ना सहयिया हो रामा……से चैता गायन प्रारंभ किया।   इसके उपरांत दोनों टीमों ने एक से बढ़कर एक चैता गीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लोग पूरी रात चैता गीत का आनंद उठाया। मौके पर पैक्स अध्यक्ष नोनहर उपेंद्र कुशवाहा, पैक्स अध्यक्ष खैरा भूधर सुनिल सिंह, पैक्स अध्यक्ष मोहनी ओमप्रकाश सिंह, खुशीचंद गुप्ता, ललित राय, रविरंजन, सुशील भारती, मंटू राय, धर्मेन्द्र राय, दिपक राय, सुरज राय, बसंत राय, शिव राय, राकेश राय, गोबिंदा राय, सीटू राय, रमेश मिश्रा सहित कई लोग उपस्थित थे।

पशुओं के निःशुल्क टीकाकरण को ले डीएम ने बनाई रणनीति

अरवल। जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह के निदेशानुसार 30 मार्च 2024 से अरवल जिला के सभी प्रखंडो में लंपी त्याचा रोग के विरुद्ध निःशुल्क गौ जातीय पशुओं को टीकाकरण किया जाएगा। इस योजना द्वारा जिले के पाँचों प्रखण्डों के सभी पंचायतों , एवं गाँवों में घर-घर जाकर पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण किया जायेगा। यह टीका गौ जाति पशुओं को गंभीर बीमारी से सुरक्षा प्रदान करेगा।   जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा जिले के पशुओं में टीकाकरण हेतु 61,100 खुराक वैक्सीन उपलब्ध कराया गया है। विभाग द्वारा 15 दिनों में टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु निदेश दिया गया है।उक्त टीकाकरण कार्य का पर्यवेक्षण संबंधित प्रखंड में पदस्थापित पशु चिकित्सकों द्वारा किया जायेगा एवं जिला में एक नियंत्रण कक्ष का स्थापना किया गया है।   लम्पी त्वाचा रोग भी एक पॉक्स फैमली वायरस संक्रमक जनित रोग है। इस रोग में गो जाति पशुओं को तेज बुखार, दस्त, निमोनिया, शरीर पर गोल-गोल गांठ पड़ जाते है। बीमार गो जाति के संपर्क में आने पर दूसरे गो जाति संक्रमित हो जाते है। इस रोग से बचाव के लिए पशु परिसर की साफ-सफाई रखना जरूरी है।   इस रोग से पशुओं की दूध एवं प्रजन्न क्षमता कम हो जाता है। जिसके कारण पशुपालकों को आर्थिक नुकसान भी होता है। जिला के पशुपालकों से अनुरोध किया है कि इस टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपने पशुओं का टीकाकरण अवश्य करवायें। टीकाकरण से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी , शिकायत हेतु जिला पशुपलान कार्यालय, अरवल (नियंत्रण कक्ष) अथवा संबंधित प्रखंड के पशु चिकित्सालय से संपर्क किया जा सकता है।

नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में चलाया गया स्वच्छता अभियान

कलेर, अरवल। गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर नेहरू युवा केंद्र अरवल के तत्वावधान मे स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया गया। इस स्वच्छता अभियान का नेतृत्व एनवाईवी उर्मिला कुमारी व क्लब के सदस्य ने संयुक्त रूप से किया।   नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक उर्मिला कुमारी ने बताया कि क्षेत्र के दर्जनों सरकारी व गैर सरकारी सार्वजनिक जगहों पर सफाई अभियान चला कर सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रित किया गया।मौके पर क्लब के सदस्य एवं समाजसेवी ने उपस्थित ग्रामीणों व छात्र-छात्राओं को शपथ भी दिलाया। छात्र छात्राओं ने सिंगल यूज प्लास्टिक को उपयोग नही करने और उपयोग करने वाले लोगो को मना करने की शपथ ली।     मौके पर उपस्थित रोशन कुमार, बृजनंदन पासवान,नेहरू युवा केन्द्र के युवा अधिकारी एवं लेखपाल ने उपस्थित लोगों एवं छात्र छात्राओं को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया । उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के जलने से वातावरण दूषित होने व निकलने वाले धुंए से गंभीर बीमारी होना सौ फीसद तय है। एनवाईके के स्वयं सेवकों ने छात्र-छात्राओं के अलावे उपस्थित लोगों को साफ सफाई के बारे में जागरूक किया।   जागरूक करते हुए स्वयं सेवकों ने कहा कि साफ सफाई बहुत ही जरूरी है। स्वच्छता से ही हमलोग बीमारियों से दूर रह सकते हैं। इसलिए साफ सफाई के प्रति सभी लोगों को ध्यान देना चाहिए। मौके पर एनवाईके के स्वयंसेवक समेत कई लोग मौजूद थे।वहीं इस अभियान में रौशन कुमार, बृजनंदन पासवान,रंभा कुमारी,सत्यम कुमार,रिमझिम कुमारी,वर्षा कुमारी,सृष्टि कुमारी आदी नें बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान डीएम ने कई मतदान केंद्रों का की निरीक्षण

अरवल। जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह द्वारा आज बृहस्पतिवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत करपी प्रखंड के बेलखारा ,शेखपुरा एवं शहर तेलपा पंचायत का दौरा किया गया। इस क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा पंचायत में मौजूद मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया एवं मतदान केन्द्रों पर आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यश्क दिशा निदेश दिया गया। अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा आम लोगों से संवाद स्थापित किया गया, उनकी समस्याओं को सुना गया एवं उसके निराकरण हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।   जिला पदाधिकारी द्वारा लोगों को अवगत कराया गया कि अरवल में लोकसभा चुनाव एक जून 2024 को निर्धारित है, अतः एक जून 2024 को सभी लोग अवश्य रूप से मतदान करने जाएं। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि चुनाव एक महापर्व है, जो प्रत्येक पाँच वर्ष में आता है। अतः इसे हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाय एवं अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी प्रलोभन में आये एवं बिना किसी डर व भय के किया जाए।     मताधिकार का प्रयोग न केवल एक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेवारी है बल्कि यह एक जागरूक नागरिक की पहचान भी है। जिला पदाधिकारी द्वारा लोगों को प्रपत्र 06. प्रपत्र 07, प्रपत्र 08 के भी बारे में भी बताया गया एवं वैसे व्यक्ति जिनका 18 वर्ष पूरा हो चुका है एवं मतदान पहचान पत्र नहीं बना है, उन्हें अपना मतदान पहचान पत्र यथा शीघ्र बनवाने को कहा गया ताकि वे भी इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके।   ज्ञात हो कि अरवल जिले का मतदान प्रतिशत 50.6% है अतः लोगों से इसे बढ़ाने हेतु अपील की गई एवं इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी लेने को कहा गया। जिला पदाधिकारी द्वारा महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि अरवल जिले में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुष की अपेक्षा कम है अतः महिला अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

एसडीओ और एसडीपीओ ने भूमि विवाद के मामलें को ले अंचलाधिकारी और थानाध्यक्षों के साथ किया समीक्षात्मक बैठक

अरवल। भूमि विवाद संबंधि मामले में तेजी लाने को लेकर गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित कि गई। इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुश्री कृति कमल ने अनुमंडल के सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्षों से भूमि विवाद से संबंधित मामले की जानकारी ली एवं निष्पादन हेतु दिशा-निर्देश दिया।   अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जिले में भूमि विवाद की लगातार समस्या आ रही है। ऐसे में थाना स्तर पर भी जनता दरबार के माध्यम से इस विवाद को समाप्त किया जा रहा है। दोनों ही पक्ष को बुलाकर कई मामले पर विचार विमर्श भी किया जा रहा है। जिले के सभी थाना अध्यक्षों को यह निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने स्तर से संबंधित थाने में अधिक से अधिक भूमि विवाद को निपटारा करने का प्रयास करें। मौके पर सदर थाना अध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी, राहुल अभिषेक, सिंटू कुमार, पवन कुमार, सुरेंद्रकुमार, पीयूष जायसवाल एवं कुमारी विजीया के अलावा कई लोग उपस्थित थे |

मामूली बात को ले दो पक्षों के बीच मारपीट

अरवल। वंशी थाना क्षेत्र के मोंगलापुर गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई ।जिसमें दोनों पक्षों के द्वारा नामजत प्राथमिकी दर्ज कराई गई। प्रथम पक्ष से अमरेंद्र कुमार ने अपने आवेदन में दर्शाया है कि मेरा बेटा रविकांत कुमार गांव के दुकान से रिफाइंड लेकर आ रहा था। तभी अचानक रास्ते में महेंद्र शर्मा उर्फ सरदार, चंदन शर्मा तथा कुंदन शर्मा के द्वारा रोक कर मारपीट की गई। जिसमें उसका सर फट गया ।वही दूसरे पक्ष से बिभा देवी ने 10 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है ।   उसमें उल्लेख किया है कि अमरेंद्र कुमार के परिवार वाले एकाएक घर में घुस गए और लाठी डंटे से हमला कर दिया। जब तक हम लोग संभालते और समझ पाते तब तक मेरे बेटे कुंदन कुमार का सर फट गया ।इस बात की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष संजीव कुमार राय ने बताया की दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दोनों तरफ के दो-दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें द्वितीय पक्ष से अमरेंद्र कुमार जीतू कुमार वहीं प्रथम पक्ष के तरफ से महेंद्र शर्मा उर्फ सरदार और कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

भाकपा माले कार्यकर्ताओं का बैठक आयोजित

भाकपा माले कार्यालय बिक्रमगंज में काराकाट लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव नंद किशोर पासवान ने की। बैठक में इंडिया गठबंधन से काराकाट लोकसभा सीट भाकपामाले को दिए जाने पर प्रसन्नता जाहिर की गई। भाकपा माले ने ओबरा विधानसभा के पूर्व विधायक का राजाराम सिंह को प्रत्याशी बनाया है। बैठक में चुनाव संचालन संबंधी तैयारी को लेकर गहन समीक्षा की गई। तथा आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। काराकाट विधानसभा स्तर पर चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया। सभी को चुनाव में जोर-शोर से अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के लिए लग जाने को कहा गया।   बैठक में कृष्णा मेहता, राजेंद्र यादव, धर्मेंद्र कुमार सिंह, नागेन्द्र सिंह, अशोक पासवान, शिवकुमार बैठा, इमरान खान, अयोध्या सिंह, अवध बिहारी राम, असगर हुसैन, ठाकुर पासवान, अच्छेलाल पासवान, बिजेंदर पटेल, रविशंकर राम, तिलक राम, मिथिलेश कुमार राम, अनुग्रह नारायण सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

एसपी ने नगर थाना का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश

अरवल एसपी राजेन्द्र कुमार भील ने नगर थाना का किया औचक निरिक्षण | निरीक्षण के दौरान एसपी ने नगर थाना अध्यक्ष मोहम्द अली साबरी को निदेश देते हुए कहा कि नॉनबेलेबल वारंट का निष्पादन, वांछित फरारी अपराधियों की गिरफ्तारी,कुर्की के निष्पादन शराब की बरामदगी, अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, निरोधात्मक कारवाई में तेजी लाने ,बूथों का सत्यापन करने, सीपीएमएफ के माध्यम से एरिया डॉमिनेशन करवाने के अलावे अन्य बिंदुओं पर विस्तृत निर्देश दिया|

होली मिलन समारोह का आयोजन, भाजपा लोकसभा सह संयोजक के साथ लोगों ने खेला रंगों की होली

कलेर,अरवल । प्रखंड क्षेत्र के कामता गाँव में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया |इस होली मिलन समारोह में भाजपा जहानाबाद लोकसभा सह संयोजक पूर्व कलेर प्रखंड प्रमुख इंजीनियर संजय कुमार के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे |   इस आयोजन में कामता पंचायत के पैक्स अध्यक्ष दीपक शर्मा, महेन्द्र शर्मा, अमरनाथ मिश्रा के साथ सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण लोग पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ शामिल हुए। सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी|