Bakwas News

समाधान यात्रा पर किसान की समस्या का समाधान हो मुख्यमंत्री जी : प्रो.बलिराम मिश्रा

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  बिक्रमगंज अनुमंडल के नोनहर गाँव में 11 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन होना है। जिला प्रशासन रात-दिन गाँव को दुल्हन की तरह सजाने में लगा हुआ है। कहीं कोई कमी न रह जाय, इसको लेकर अधिकारियों में भय भी देखा जा रहा है। अधिकारियों को आम-आवाम और किसानों से भी भय है कि कहीं उर्वरक की किल्ल्त और किसानों के धान क्रय में धांधली का पोल न खुल जाय।   बहरहाल जो हो, लेकिन मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व ही बिहार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य तथा शाहाबाद के समाजसेवी एवं किसान नेता प्रो0 बलराम मिश्र ने नीतीश कुमार को एक पत्र लिखकर कहा है की समाधान-यात्रा में रोहतास में आपका आना तभी सार्थक माना जायेगा जब यहाँ किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक, पैक्स को दिये गये धान का उचित समर्थन मूल्य तथा रवि फसल के लिए नहरों में पर्याप्त पानी मिल सकेगा।   प्रो. मिश्र ने अपने पत्र में साफ साफ लिखा है कि रोहतास के किसानों को न तो नहरों से पर्याप्त पानी मिल रहा है न उर्वरक और न ही उनका समर्थन मूल्य। उन्होंने यह भी लिखा है कि सरकार द्वारा निर्धारित धान के समर्थन मूल्य 2040/-रू0 के बदले किसानों को 1700/-रू0 ही प्रति क्विंटल मात्र मिल रहा है। इसमें प्रशासनिक पदाधिकारियों की मिलीभगत का भी आरोप लगाया गया है। प्रो. मिश्र ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि जिले के कदवन जलाशय परियोजना का डीपीआर मुख्यमंत्री जी आप ही की सरकार में बना था, लेकिन अभी तक उसमें कोई भी काम शुरू नहीं हुआ है। यदि आपकी सरकार इसे मूर्त रूप दे दे तो पूरे शाहाबाद के साथ औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद सहित अन्य जिलों के किसानों को खेतों में पानी मिलना शुरू हो जायेगा। साथ ही इससे पर्याप्त बिजली का भी उत्पादन यहाँ आरंभ हो जायेगा। प्रो. मिश्र ने कुल मिलाकर यह कहना चाहा है कि रोहतास में आपकी समाधान-यात्रा यदि इन सारे बिंदुओं का समाधान कर सके तो ठीक है और नहीं तो यह समाधान-यात्रा नहीं बल्कि हवा-हवाई-यात्रा मानी जायेगी। केवल छालावा यात्रा माना जायेगा |

युवक को चाकू मारकर किया जख्मी, मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा आरोपी फरार

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मोरौना गांव में सोमवार की देर संध्या लगभग 6:30 से 7 बजे के आसपास एक युवक को चाकू मारकर जख्मी कर देने का मामला सामने आया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जख्मी युवक थाना क्षेत्र के मोरौना निवासी मंगरु पांडेय उर्फ नंद किशोर पांडेय के 28 वर्षीय पुत्र राजू पांडेय को चाकू से मार कर जख्मी कर दिया गया है । आनन- फानन की स्थिति में जख्मी के परिजनों ने जख्मी श्री पांडेय को प्राथमिक इलाज के लिए शहर के डुमरांव रोड में अवस्थित रीता मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया ।   जहां पर अस्पताल के निदेशक सह चिकित्सक डॉ अरुण कुमार के द्वारा जख्मी युवक का प्राथमिक इलाज कर बेहतर उपचार के लिए सासाराम सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया । चिकित्सक के अनुसार जख्मी श्री पांडेय के बाएं साइड के बांह , छाती व कमर पर जख्म का निशान मिला । जिनका प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया । घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंच जायजा लेते हुए जख्मी युवक से मामले के बारे में गहन पूछताछ की । उसके उपरांत पुलिस ने जख्मी युवक के फर्द बयान के आधार पर उक्त गांव के ही रहने वाले बमबम कुमार यादव उर्फ बमबम कुमार एवं रंजन यादव के विरुद्ध कांड दर्ज की । जख्मी के द्वारा बताया गया कि इन्ही लोगों के द्वारा पूर्व में भी मेरे ऊपर हमला किया गया था । जिस मामले को लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था , लेकिन पुनः दुबारा सोमवार की देर संध्या मेरे ऊपर चाकू से हमला कर दिया गया ।   इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि घटित घटना की सूचना प्राप्त हुई है । जिस मामले में जख्मी युवक के फर्द बयान के आधार पर कांड दर्ज कर मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर मामले में संलिप्त नामजद प्राथमिकी अभियुक्त बमबम कुमार यादव उर्फ बमबम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया । लेकिन दूसरा नामजद आरोपी पुलिस की गिरफ्त से भाग निकला । उन्होंने कहा कि फरार आरोपी को भी बहुत जल्द से जल्द सलाखों के अंदर डाल दिया जाएगा । किसी भी सूरत पर दोषी को नही बख्शा जाएगा ।

लजीज व्यंजन के साथ नववर्ष की हुई शुरुआत

नववर्ष पर पिकनिक स्पॉट पर लोगो की भीड़ देखते ही बन रही है। सुबह होते ही नदी के दोनों किनारों पर लोगो की चहल-पहल शुरू हो गयी। लोग अपने परिजनों के साथ तो कुछ अपने दोस्तों के साथ प्रकृति की गोद में नववर्ष का आनंद उठाने पहुंचे। कुछ लोग बस से तो कुछ कार से नाचते गाते-आते यहां पिकनिक मनाने आते दिखे। हर तरफ नववर्ष की उमंग पूरे परवान पर थी। लोगो ने मौके पर आधुनिक गीतों पर जम कर थिरके। वहीं भोजपुरी गीत और संगीत ने वादियों को और भी ज्यादा खुशनुमा बना दिया। देर शाम तक लोग पार्क में नजर आये। खासकर लोग पर्वत विहार का सन सेट प्वाइंट को देखने के लिए अधिक बेताब दिखें।

पिकनिक स्पॉट पर सेल्फी लेने वालों की मची धूम

कहा जाता है कि बिहार भारत के उन राज्य में से एक है, जिसको प्रकृति ने गोद लिया है। बिहार में पिकनिक स्पाॅट के लिए जगह की कमी नहीं है। विभिन्न गांवों के ग्रामीण ज़्यादातर नदी किनारे, जलाशय के किनारे, डैम किनारे पिकनिक मनाते देखे गए। नव वर्ष के अवसर पर युवा वर्गो ने प्रकृति के सौंदर्य नजारा पर एक से बढ़कर एक सेल्फी लेते दिखाई दिया। कोई पत्थर के चट्टानों पर, कोई नदी के कल-कल बहते पानी पर तो कोई नदी के रेत पर, कोई सरसों फूल के खेत पर सेल्फी लेते दिखाई दिया।

नए साल पर पिकनिक स्पॉट पर जुटे लोग

नववर्ष 2023 का स्वागत काफी धूमधाम एवं उत्साह के साथ किया गया। कहीं लोग पिकनिक मना कर स्वागत किया तो कहीं क्षेत्र के मंदिरों में पूजा अर्चना कर सुख, समृद्धि, संपन्नता, स्वास्थ्य, धन, यश, मान-सम्मान और उन्नति, प्रगति तथा विकास आदि के मन्नतें मांगे। इस साल नववर्ष का संयोग बहुत ही अच्छा है। नववर्ष का आगमन सप्ताह के अंतिम  दिन यानि रविवार  से हुआ है। सभी कार्य में मंगल होगा। शनिवार रात 12 बजने के साथ ही मोबाइल से हेलो हाय, एसएमएस, वाट्सएप, फेसबुक, मैंसेंजर एवं ई मेल के माध्यम से नववर्ष की बधाई देने में क्षेत्र के लोग दिन भर व्यस्त रहें। आतिशबाजी एवं हैपी न्यू ईयर की आवाज गूंजने लगी। नया साल 2023 का गर्मजोशी एवं काफी उत्साह के साथ स्वागत किया।

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिनों तक ठंड से नहीं मिलेगी राहत

पिछले दो दिनों से बिहार कड़ाके की ठंड की चपेट में है। शुक्रवार को भी स्थिति में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। दिन में धूप निकली, लेकिन प्रभाव छोड़ पाने में विफल रही। दक्षिण-पश्चिम हवा के प्रवाह से दूसरे दिन भी प्रदेश के तापमान में गिरावट आई। राजधानी समेत पूरा प्रदेश कोहरे की चादर में लिपटा रहा। प्रदेश के 14 जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे रहा।  मौसम विज्ञानी संजय कुमार की मानें तो पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी, शुष्क मौसम व हवा में नमी अधिक होने के कारण ठंड में वृद्धि हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले दो दिनों तक ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है। दो दिनों के बाद यानी नए साल पर न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री की वृद्धि होने से ठंड का अहसास थोड़ा कम होने की संभावना है। नववर्ष के पहले दिन मौसम खुशगवार रहेगा। पछुआ हवा के प्रवाह में कमी आने के साथ प्रदेश का मौसम सामान्य बना रहेगा। हवा की गति में कमी आने के कारण अगले तीन से चार दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं। प्रदेश के 15 जिलों के न्यूनतम तापमान में कमी होने से ठंड में बढ़ोतरी देखी गई। हिमालय की तराई से सटे लगभग 11 जिलों में घना कोहरा छाए रहने से जनजीवन व यातायात भी प्रभावित रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार फारबिसगंज में 25, पूर्णिया में 50, वाल्मीकि नगर में 150 व राजधानी में छह सौ मीटर दृश्यता दर्ज की गई। प्रदेश में सबसे ठंडा भागलपुर का सबौर रहा, जहां का न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी का न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह के समय दृश्यता ठीक रहने से विमान सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ा। पटना के अधिकतम तापमान में तीन डिग्री की वृद्धि के साथ 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

गांधीनगर के श्मशान घाट में पंचतत्व में विलीन हुईं पीएम मोदी की मां

पीएम मोदी की मां हीराबा के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दे दी गई है। गांधीनगर के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का निधन हो गया। पीएम मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह सूचना दी गई। पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा गया, ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।’ मां के निधन के बाद पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचे। यूएन मेहता अस्पताल के एक बयान में कहा गया है, ‘हीराबा मोदी का निधन शुक्रवार तड़के (30 दिसंबर) 3.30 बजे (सुबह) इलाज के दौरान हुआ। मां का स्थान कोई नहीं ले सकता: नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी की मां श्रीमती हीरा बेन जी का निधन दुखद। मां का निधन असहनीय और अपूरणीय क्षति होता है। मां का स्थान दुनिया में कोई नहीं ले सकता। दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एवं उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का निधन, पीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा मोदी का शुक्रवार को निधन हो गया. वे 100 साल की थीं. हीरा बा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस ली. हीरा बा को मंगलवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पीएम मोदी ने ट्वीट कर मां हीरा बा को श्रद्धांजलि दी. पीएम की मां हीरा बा को मंगलवार को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करा दिया गया. डॉक्टरों ने उनकी मां का एमआरआई और सीटी स्कैन किया. गुरुवार को अस्पताल की ओर से बयान जारी कर बताया गया था कि उनकी तबीयत में सुधार है. लेकिन शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया.

18 वर्षीय ट्रक चालक युवक पर एसिड डाल मौत के घाट उतारा

बिहार के औरंगाबाद में तेजाब से नहलाकर युवक की हत्या मामले ने सनसनी फैला दी है। मंगलवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के औरंगाबाद-पटना मार्ग पर तेजाब से नहलाए युवक का शव मिला था। एसिड से  की हुई हत्या मामले में मृतक की पहचान 24 घंटे के अंदर हो गई है। मृत युवक 18 वर्षीय रघु कुमार ट्रक के सहचालक थे। वह पश्चिमी चंपारण (बेतिया) जिले के मंझौलिया थाना क्षेत्र के गुदरा गांव निवासी के निवासी थे। घटना की सूचना मिलने के बाद सहचालक के स्वजन बुधवार को औरंगाबाद पुहंचे और शव की पहचान किए। पहचान के बाद शव को अपने घर ले गए। सहचालक की हत्या मामले में उसके भाई ज्योतिलाल यादव के द्वारा ट्रक मालिक मोतिहारी के शेख जावेद और चालक बेतिया निवासी रत्नेश कुमार को आरोपित किया है। सहचालक की हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया गया है। स्वजन ने पुलिस को बताया कि रघु कुमार अपने चालक के साथ 21 दिसंबर को मोतिहारी से औरंगाबाद के लिए चले थे। यहां सीमेंट लादने के लिए ट्रक को यार्ड में खड़ा किया था। रात को उसकी हत्या कर दी गई है। हत्या के बाद ट्रक चालक की मां के द्वारा मोबाइल पर सहचालक के स्वजन को गायब होने की जानकारी दी गई। गायब होने के मामले में स्वजन के द्वारा जब चालक और मालिक से जानकारी ली गई तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सहचालक के मोबाइल का सीडीआर खंगाला जा रहा है। सीडीआर से हत्या में शामिल लोगों के बारे में पता चलेगा। हत्या के कारणों का पता चलेगा। सहचालक की हत्या किस जगह पर की गई है इसकी जांच चल रही है। बताया कि हत्या का कारण अबतक प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। सीमेंट फैक्ट्री के यार्ड के पास गलत धंधा का मामला सामने आ रहा है।

नववर्ष की जश्न को फीका कर सकती है कोरोना की चौथी लहर, सरकार अलर्ट

देश में जनवरी मध्य से कोरोना मामले बढ़ने की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग इलाज के साथ रोकथाम के लिए तमाम एहितयाती उपायों पर मंथन कर रहा है। मंगलवार को प्रदेश भर के अस्पतालों में इलाज की तैयारियों की माक ड्रिल के बाद बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने नववर्ष के जश्न पर रोक लगाने पर डाक्टरों का मंतव्य जाना। उनकी चिंता थी कि बोधगया में लोगों का जमावड़ा लगने के कारण कोरोना के मामले बढ़े हैं, ऐसे में नववर्ष के जश्न से खतरा और बढ़ सकता है। हालांकि, डाक्टरों ने जश्न पर रोक लगाने के बजाय मास्क और शारीरिक दूरी के नियम को अनिवार्य रूप से लागू कराने की सलाह दी है। उनका कहना था कि रोक लगाने के बावजूद लोग आदतन जश्न मनाएंगे और खतरे में आ सकते हैं। एहतियात के साथ जश्न मनाने का नियम लागू कराने से बड़ी आबादी को सुरक्षित रखा जा सकता है। समीक्षा बैठक में शामिल एम्स, आइजीआइएमएस, पीएमसीएच, एनएमसीएच समेत सभी मेडिकल कालेजों के प्राचार्य-अधीक्षक और सिविल सर्जनों का मानना था कि कोरोना से निपटने में सरकार के स्तर से तमाम तैयारियां दुरुस्त हैं। कोराेना से कैसे बचना है इसकी बाबत हर शख्स को जागरूक किया जा चुका है। अब यह आमजन के हाथ में है कि वह कोरोना अनुकूल व्यवहार जैसे मास्क पहनना, अंजान सतह छूने के बाद मुंह-नाक व आंख को छूने के पहले साबुन से हाथ धोने, बेवजह यात्रा न करने या भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाना और शारीरिक दूरी जैसे नियमों का पालन कर कोरोना से सुरक्षित रहें। अपर मुख्य सचिव ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे रेड अलर्ट मोड में रहें और कोरोना जांच की संख्या को बढ़ाएं। कोरोना उपचार में जिस सामान, दवा की कमी हो अभी बीएमएसआइसीएल से मंगवा लें। कोविड डेडिकेटेड हास्पिटल रहे एनएमसीएच को अधिक संख्या में बेड तैयार रखने को कहा गया। पीएमसीएच को बाथरूम व आक्सीजन कंटेनर समेत अन्य सुविधाएं दुरुस्त रखने को कहा गया। इसके अलावा लखीसराय, अररिया, मुंगेर, बांका जैसे जिलों को कमियां दूर करने का निर्देश दिया गया।