Bakwas News

दो लोगों पर महिला ने कराई एससी एसटी के तहत प्राथमिकी दर्ज

कुर्था,अरवल। स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित तकेया गांव निवासी मीना देवी ने दो लोगों के विरुद्ध एससी एसटी अधिनियम के तहत कुर्था थाने में आवेदन दी है। आवेदन में उन्होंने दो लोगों को जातिसूचक शब्द का प्रयोग करने एवं गाली गलौज का आरोप लगाया है।   पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिनमे एक तकेया गांव के रहने वाले हैं तथा दूसरा ढोन्ढ़रा गांव के रहनेवाले बताये जाते हैं।

बिजली चोरी के आरोप में छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

कुर्था,अरवल। बिजली चोरी के विरुद्ध आए दिनों विभाग लगातार क्षेत्र में छापेमारी अभियान चला रही है। इसी क्रम में कुर्था थाना क्षेत्र के चमंडी गांव में मंगलवार को बिजली चोरी के सूचना पर पहुंचे सोनभद्र वंशी सूर्यपुर विधुत आपूर्ति प्रशाखा के जेई ब्रजभूषण कुमार ने छह लोगों को एलटी लाइन में स्थित एसएम डीबी बॉक्स में अवैध रूप से अपना पीवीसी तार जोड़कर बिजली चोरी कर उसका घरेलू उपयोग करने के आरोप में उसके यहाँ लगे बिजली के तार को जब्त किया है।   छापेमारी के दौरान चमंडी टोला रोहन बिगहा गांव निवासी संजू देवी पति बबन यादव पर 14282 रुपये, जितेन्द्र कुमार यादव पिता रामप्रवेश सिंह पर 15510 रुपये, रेणु देवी पति घमंडी यादव पर 14755 रुपये,रामेश्वर सिंह पिता प्रेमन यादव पर 19551 रुपये एवं चमंडी गांव निवासी प्रमोद यादव पिता स्व रामसुंदर सिंह पर 43888 रुपये एवं राजेश कुमार दास पिता दुखन दास पर 19957 रुपए जुर्माना के साथ कुर्था थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमे पूर्व बकाया राशि भी सम्मिलित है।   प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं कनीय विद्युत अभियंता ब्रजभूषण कुमार ने बताया कि अबैध ढंग से विद्युत ऊर्जा चोरी कर जलाने वाले को किसी भी हालत में बक्शा नही जाएगा।   छापेमारी टीम में कनीय अभियंता ब्रजभूषण कुमार के अलावे मानव बल गणेश प्रसाद विद्यार्थी, लवलीन कुमार, ओमप्रकाश, चंदन कुमार विधुत प्रशाखा वंशी शामिल थे।

पुनपुन नदी पर अवस्थित पुलों के संपर्क पथ का कार्य प्रारंभ

अरवल । पुनपुन नदी पर अवस्थित पुलों के संपर्क पथ जो लगभग 10-15 वर्षों से आधा-अधूरा निर्माण के कारण निर्मित पुलों का उपयोग नहीं हो पा रहा था। विभिन्न श्रोतों से जिला पदाधिकारी के समक्ष शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि इन संपर्क पथ के निर्माण हेतु बड़ी राशि का अनावश्यक अपव्यय किया जा रहा है।   इसी क्रम में जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा संज्ञान लेते हुए तीनों पुलों के संपर्क पथ यथा शेरपुर, अकरौजा एवं भगवतीपुर कुसरे के निर्माण से जुड़े सभी अभियंताओं एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग, पुल निर्माण निगम के सभी अभियंताओं एवं संवेदक को कार्य में लापरवाही बरतने एवं समय पर पूर्ण नहीं करने हेतु कड़ी नाराजगी जताई गई।   तत्पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग, पुल निर्माण निगम के सभी अभियंताओं, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एवं संवेदक को कड़ा निदेश दिया गया कि आपस में समन्वय स्थापित कर उक्त तीनों पुलों का संपर्क पथ निर्माण हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करते हुए यथाशीघ्र इसे पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।   परिणामस्वरूप भगवतीपुर कुसरे संपर्क पथ का कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है एवं ससमय पूर्ण भी कर लिया जाएगा। शेरपुर एवं अकरौंजा पुल के संपर्क पथों का निर्माण शीघ्र ही शुरू कर दिया जायेगा। विदित हो कि ये तीनों पुल सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखण्ड में अवस्थित हैं।

हत्या आरोपीत को कुर्था पुलिस ने गया से किया गिरफ्तार

कुर्था,अरवल। कुर्था थाना क्षेत्र के गहरपुर गांव में बीस अक्टूबर 2023 को अपने चचेरे भाई को कुदाल और लाठी डंडे से पीट कर हत्या करने के बाद फरार चल रहे हत्यारोपित महेश यादव को कुर्था थाना की पुलिस ने गया शहर से गिरफ्तार किया है।   दरअसल गहरपुर गांव निवासी तेजनारायण यादव से चचेरे भाई की घास छिलने को लेकर हुई विवाद में उनकी कुदाल से पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी जिसमें उनके एक और चचेरे भाई लालबहादुर यादव के ब्यान पर महेश यादव सहित नौ लोगों को नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें त्वरित कारवाई करते हुए एक महिला एवं उसकी पुत्री को गिरफ्तार कर लिया गया था एवं अन्य अभ्युक्त कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत थी इसी बीच एक और अभ्युक्त महेश यादव के पुत्र प्रसिद्ध कुमार ने पुलिस के डर से अरवल न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था।   हालांकि कुर्था पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कांड के मुख्य अभ्युक्त महेश यादव भी गया शहर में छुपा हुआ है जिसके बाद कुर्था थानाअध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाकर छापेमारी की गई। जिसमें हत्या आरोपित को गया पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया। जिसे मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया।छापेमारी टीम में अपर थानाध्यक्ष कुर्था विकास कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पवन कुमार के साथ अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

भाजपा की सरकार बनेगी तो संविधान पर होगा खतरा- महेंद्र प्रसाद

अरवल। आगामी 18 दिसंबर को विनोद मिश्र की 25वीं स्मृति दिवस पर पटना मिलर हाई स्कूल प्रांगण में संकल्प सभा की तैयारी में सदर प्रखंड अंतर्गत खभैनी, अबगिला, सरौती गांव में लोकल कमेटी कि बैठक की गई।   जिसमें अरवल प्रखंड सचिव महेंद्र प्रसाद ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा 2024 के बाद भाजपा की सरकार बनी तो संविधान बचने नहीं दिया जाएगा।इसलिए सभी न्याय पसंद लोगों को एकजुट होना होगा।उन्होंने कहा कि ऐसे दौर में विनोद मिश्रा की 25वी स्मृति दिवस के अवसर पर 18 दिसंबर को पटना में होने वाली संकल्प सभा में भारी संख्या में भाग लेने की जरूरत है।   बैठक को संबोधित करते हुए जिला स्थाई कमिटी सदस्य गणेश यादव ने कहा की ब्रांच स्तर पर संगठन को मजबूत करने की जरूरत है। 18दिसंबर से 24 दिसंबर तक सभी ब्रांच में विनोद मिश्रा के 25 वी वरसी के अवसर पर संकल्प सभा मनाई जाएगी।   बैठक में गोपाल सिंह, विजय पासवान, राजदेव राम, सिद्धनाथ यादव, अशोक यादव समेत सभी लोकल कमिटी सदस्य उपस्थित थे।

भाजपा में सभी वर्गों को सामान दिया जाता है- अरुण यादव

अरवल। मध्य प्रदेश में मोहनलाल यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अरुण कुमार यादव के नेतृत्व में भव्य विशाल जुलूस निकाला गया।जुलुश शहीद भगत सिंह चौक होते हुए पूरा जिला मुख्यालय में निकला गया।उसके बाद प्रखंड परिसर में सभा के रूप में तब्दील हुआ। इस मौके पर अरुण यादव ने कहा कि भाजपा में सभी वर्गों का सम्मान दिया जाता है।   मध्यप्रदेश में यादव समाज के मुख्यमंत्री बनने पर भाजपा के प्रति यादव वर्ग में खुशी का लहर है। यादव समाज के युवा वर्ग भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में भाजपा पार्टी से जुड़ रहे हैं।   अरवल में भी सैकड़ो यादव वर्ग के लोगों ने भाजपा में शामिल हुए है इनकी संख्या और बढ़ेगी। आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में यादव वर्ग के लोग परिवारवाद के राजनीतिक से अलग हटकर भाजपा को वोट करेंगे।   उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जिस तरह से लोगों को लोगों ने भाजपा के प्रति विश्वास जताया है।उसी तरह से भाजपा नेतृत्व ने मुख्यमंत्री भी दिया है। बीजेपी पार्टी के जात नहीं जमाई की राजनीति करती है। अगली लोकसभा चुनाव के बाद फिर से मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ेगा। इस मौके पर भज्जू यादव, गुड्डू यादव, रंजीत यादव, धर्मेंद्र यादव, रामकुमार यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लोगो को दी गई जानकारी

कलेर,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के बेलावं पंचायत एवं मैनपुर पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से उपस्थित ग्रामीणों को केंद्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई |   इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि प्राय: यह देखा जाता है की बहुत सारी ऐसी योजनाएं ऐसी है जिसके बारे में लोगों को जानकारी नहीं हो पाती है और वे सरकारी योजना से वंचित रह जाते हैं |एक वैन पर लगे वीडियो क्लिप के माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई |   लोगों को जागरूक करने के लिए एक दर्जन से ऊपर स्टॉल भी लगाए गए थे | जहां हर एक योजनाओं की जानकारी लोगों को हैंडविल उपलब्ध कराकर दिए जा रहे थे |   बेलावं पंचायत के मुखिया मंटू पटेल एवं मैंनपुरा पंचायत के मुखिया अशोक कुमार शर्मा ने पंचायत के ग्रामीणों के साथ इस कार्यक्रम में बढ़- चढ़कर ऐसा लिया |इस मौके पर कलेर बीडियो मनोज कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रमोद कुमार, आईपी मैनेजर अभिरंजन कुमार, लैब टेक्नीशियन सुनील कुमार के अलावे सैकड़ो लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए और इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त की।

370 हटाने के फैसले को सही ठहराया जाना सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य – चितरंजन कुमार

अरवल । भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक चितरंजन कुमार ने कहा कि जम्मू कश्मीर से 370 हटाने के फैसले को सही ठहराया जाना सुप्रीम कोर्ट का स्वागत योग्य कदम है।इसके लिए पीएम मोदी बधाई और अभिनंदन के पात्र हैं। जिनके नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जम्मू- कश्मीर को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए धारा 370 हटाने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर आज विकास की मुख्यधारा में शामिल हो चुका है। शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग और खेल के क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर लगातार आगे बढ़ रहा है।युवाओं के जिन हाथों में पहले पत्थर होते थे, आज उन हाथों में किताबें और क्रिकेट के बल्ले देखे जा रहे हैं।जम्मू -कश्मीर से अब आतंकवादियों के आरामगाह होने का कलंक मिट रहा है. युवाओं में राष्ट्र भक्ति की भावना बढ़ रही है. बड़ी संख्या में युवा सेना में भर्ती हो रहे हैं. हर तरफ अब अमन-चैन का माहौल है. कुछ लोग जो तुष्टीकरण की नीति अपनाते हुए 370 हटाने के मोदी सरकार के फैसले का विरोध कर रहे थे, उनकी आंखें अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद खुल जानी चाहिए।

नहर में मिला अज्ञात महिला कि शव

कलेर,अरवल। मेहंदिया थाना क्षेत्र के टेरी ग्राम स्थित नहर में एक महिला का शव मिला है जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है ! इसके बारे में मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया है कि सोमवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि टेरी ग्राम स्थित इमामगंज रजवाहा में एक महिला का शव पड़ा हुआ है।   सूचना के उपरांत पुलिस उसी वक्त वहां पहुंचकर नहर से महिला की लाश निकलती है, और ग्रामीणों के बीच पहचान के लिए रखती है ! लेकिन वहां पर मौजूद किसी भी ग्रामीणों के द्वारा इसकी पहचान जब नहीं हुई तो इसे थाना लाया गया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अरवल भेज दिया गया ! मेहंदिया पुलिस के मुताबिक महिला का उम्र करीब 40 वर्ष वह हरे की साड़ी एवं एक स्वेटर भी पहन रखी है ! इसके शरीर पर किसी तरह के चोट या जख्म का निशान नहीं मिले हैं फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत के बारे में पता चल पाएगा पता चल पाएगा।

सभी डाटा की एंट्री कैंप मोड में करना सुनिश्चित करें – प्रभारी जिला पदाधिकारी

अरवल । प्रभारी जिला पदाधिकारी-सह- जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अरवल सुधांशु शेखर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की कायों की समीक्षा की गई। प्रभारी जिला पदाधिकारी द्वारा समीक्षा के क्रम में विभिन्न सूचकांको की स्वास्थ्य उपकेन्द्र वार आवश्यक प्रगति किए जाने हेतु सभी एम ओ आई सी को निदेश दिये गये।   एन सी डी की समीक्षा में पाया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुर्था में जनसंख्या आधारित स्क्रीनिंग जॉच मात्र 34 प्रतिशत पाये जाने पर प्रभारी जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि अगली बैठक में सभी स्वास्थ्य संस्थानों के अपेक्षिक प्रगति लाई जाए एवं लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत की प्राप्ति की जाय।   मातृ मृत्यु की समीक्षा में पाया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुर्था द्वारा एच एमआई एस पोर्टल पर मातृ मृत्यु की संख्या तीन अपलोड की गई है, परन्तु एम पी सी डी एस आर पोर्टल पर केवल दो का ही इन्ट्री की गई है। इसी प्रकार शिशु मृत्यु की समीक्षा में पाया गया कि सदर अस्पताल अरवल 03. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोरियम 09, कलेर 01 कुर्था 03 एवं वंशी में 01 का डाटा एम पी सी डी एस आर पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है।   इस पर प्रभारी जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि दो दिनों के अन्दर सभी डाटा एम पी सी डी एस आर पोर्टल पर अपलोड करायें। आर सी एच पोर्टल पर गर्भवती महिला निबंधन की समीक्षा में पाया गया कि करपी 1986, कलेर 1604, अरवल 1080, वंशी 1061 एवं कुर्था 606 महिलाओं का निबंधन आर सी एच पोर्टल पर नहीं किया गया है।   इसी प्रकार चाइल्ड रजिस्ट्रेशन की समीक्षा में पाया गया कि करपी में 1038, कलेर में 730, सदर अस्पताल अरवल में 727, कुर्था में 515 एवं वंशी में 15 बच्चे का इन्ट्री आर सी एच पोर्टल पर नहीं किया गया है। इस संबंध में प्रभारी जिला पदाधिकारी अरवल द्वारा निदेश दिया गया कि सभी डाटा की इन्ट्री कैम्प मोड में कराना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में सिविल सर्जन, अरवल, डी पी एम, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मी उपस्थित थे।