Bakwas News

बिहार के कांटी गिरोह का सरगना बेंगलुरू से गिरफ्तार, 25 हजार का इनामी वहां कर रहा था प्राइवेट जॉब

बिहार के औरंगाबाद और अरवल जिले के आतंक को पुलिस ने बेंगलुरू से दबोचा है। 25 हजार के इनामी गुप्तेश्वर उर्फ बूढ़ा पासवान बिहार के कांटी गिरोह का सरगना है जो पुलिस की आंख में धूल झोकने के लिए बेंगलुरू में एक प्राइवेट कंपनी में काम कर रहा था किसी को इस बात की भनक तक नहीं थी कि वो बिहार का मोस्ट वांटेट क्रिमिनल है। गुप्तेश्वर पासवान का नाम टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल है।   उस पर अरवल और औरंगाबाद जिले में 8 मामले दर्ज है जिसमें वो वांछित था। औरंगाबाद की ओबरा थाना पुलिस ने उसे बेंगलुरू से गिरफ्तार कर लिया। इस बात की जानकारी एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने दी है। उन्होंने बताया कि क्राइम करने के बाद गुप्तेश्वर उर्फ बूढा पासवान बिहार से भागकर बेंगलूरू चला गया था वहां वह प्राइवेट जॉब करने लगा। इस बात की किसी को कानों कान भनक तक नहीं थी कि यह एक अपराधी है।   कंपनी वालों को भी यह बात मालूम नहीं थी। उसके खिलाफ अरवल के मेहंदिया,औरंगाबाद के ओबरा, दाउदनगर और झारखंड के हरिहरगंज थाने में केस दर्ज हैं। ओबरा में लूट की घटना के बाद जांच टीम का गठन किया गया था। पुलिस लूटकांड मामले की जांच कर रही थी तभी गुप्त सूचना के आधार पर टीम बेंगलुरू गई और वहां से उसे दबोचा। उसके खिलाफ लूट और डकैती के कई मामले दर्ज है। बूढा पासवान ट्रक व अन्य वाहनों को निशाना बनाता था और लूटपाट की घटना को अंजाम देता था। बूढा पासवान उर्फ गुप्तेश्वर की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है।   पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के 3 सदस्य दिनेश पासवान, गुड्डू राजवंशी और सुरेश राजवंशी को पुलिस पहले की गिरफ्तार कर चुकी है। अब बूढा पासवान पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। बेंगलूरू से उसे बिहार लाया जा रहा है यहां उससे पूछताछ की जाएगी और उसकी निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों को भी दबोचा जाएगा। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

खुद को गोली मारने वाले दारोगा की इलाज के दौरान मौत, 4 दिनों से जिन्दगी और मौत से जूझ रहे थे रश्मि रंजन

पटना। अपने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारने वाले दारोगा रश्मि रंजन की इलाज के दौरान पटना के IGIMS में मौत हो गयी। पिछले चार दिनों से वे जिन्दगी और मौत से जूझ रहे थे। रविवार की सुबह उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। उनकी पत्नी और दोनों जुड़वा बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।   बता दें कि सिविल कोर्ट में तैनात दारोगा रश्मि रंजन कई दिनों से तनाव में चल रहे थे। 3 जनवरी को उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। वे औरंगाबाद के रहने वाले थे। जो हवाई अड्डा थाना इलाके में किराये के मकान में पत्नी और जुड़वा बेटों के साथ रहते थे। दारोगा की मौत के बाद पत्नी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।   रश्मि रंजन 2009 बैच के दारोगा थे। वे पटना सिविल कोर्ट में स्पीडी ट्रायल में तैनात थे। पिछले कुछ दिनों से वे काफी डिप्रेशन में थे। मिली जानकारी के अनुसार गांव में उनका नाम किसी केस में दे दिया गया था। जिसके बाद से वे काफी परेशान रह रहे थे। 3 जनवरी को पटना स्थित आवास पर उन्होंने खुद को गोली मार ली। इस घटना के बाद उन्हें आनन-फानन में पारस अस्पताल में एडमिट कराया गया था जहां स्थिति नाजुक होता देख डॉक्टरों ने आईजीआईएमएस में रेफर कर दिया। जहां रविवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।

कोचिंग में पढ़ाने वाले बिहार के सरकारी शिक्षक होंगे बर्खास्त, केके पाठक ने जिलों से मांगी जानकारी

पटना। बिहार के वैसे सरकारी शिक्षक जो प्राइवेट कोचिंग संस्थानों में बच्चों को पढ़ाने जाते हैं सचेत हो जाएं। केके पाठक ने जिलों के अधिकारियों को पत्र लिखकर ऐसे शिक्षकों की जानकारी मांगी है जो निजी कोचिंग संस्थानों में पढ़ाने जाते हैं। शिक्षक अगर बाज नहीं आते हैं तो उनकी नौकरी भी जा सकती है।   दरअसल, शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक ने सरकारी शिक्षकों को निजी कोचिंग संस्थानों में पढ़ाने जाने से मना किया था लेकिन इससे बाज नहीं आ रहे थे। एसीएस पाठक के निर्देश पर शिक्षा विभाग ऐसे शिक्षकों पर शिकंजा कसने जा रही है। शिक्षा विभाग ने 10 जनवरी तक सभी जिलों के डीएम से कोचिंग में पढ़ाने वाले सरकारी शिक्षकों का ब्योरा मांगा है।   कोचिंग में पढ़ाने वाले शिक्षकों के बारे में गलत जानकारी देने वाले हेडमास्टर और अधिकारियों के खिलाफ भी एक्शन होगा। कोचिंग संस्थानों को भी यह शपथ पत्र देना है कि उनके यहां कोई भी सरकारी शिक्षक नहीं पढ़ा रहे हैं।   जिला से लेकर प्रखंड स्तर के शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि स्कूलों में पदस्थापित शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही सभी हेडमास्टर को यह सुनिश्चत करने को कहा गया है कि कोई भी शिक्षक कोचिंग संस्थानों में पढ़ाने नहीं जाए।

सड़क हादसे में कपड़ा व्यवसायी की मौत

अरवल। जिले में सड़क दुर्घटना कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा घटना कुदरासी-आंकोपुर मार्ग पर घटी है. जिसमें एक कपड़ा व्यवसायी की मौत हो गई. मृतक की पहचान रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी उमेश ठाकुर के पुत्र राजू कुमार के रूप में हुई है।   वे शहर तेलपा बाजार में रेडीमेड कपड़ा की दुकान चलाते थे. वे शहर तेलपा बाजार से बाइक से अपने घर शेखपुरा जा रहे थे, तभी बकेया इंग्लिश गांव के समीप एक वाहन ने टक्कर मार दी. जिसके कारण उनकी मौत हो गई. पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

मोगलापुर गांव में सड़क बनाने की जगी उम्मीदें, पगडंडी के सहारे आवागमन करते हैं लोग

अरवल। जिले के सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के मोगलापुर गांव में आजादी के 77 वर्ष बीत जाने के बाद सड़क बनने की उम्मीद लोगों के बीच जगी है। दरअसल बीडीओ सह मनरेगा पीओ डॉ राकेश गुप्ता अपने विभाग के अधीनस्थ कर्मियों को लेकर मोगलापुर गांव पहुंचे। प्रबुद्धजन, सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों के साथ सड़क की समस्या पर बातचीत की। आजादी के 77 सालों बाद भी उक्त गांव में आवागमन के नाम पर कच्ची सड़क है, जिसपर बरसात के दिनों में पैदल चलना काफी मुश्किल होता है। यह गांव पुनपुन नदी किनारे बसा हुआ है जिसके कारण बाढ़ के कटाव का भी खतरा मंडराते रहता है।   बीडीओ मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी के भी प्रभार में है। उन्होंने कहा कि सरकार सभी गांवों को पक्की सड़क से जोड़ने को प्रतिबद्ध है। उसी कड़ी में इस गांव को प्रखंड मुख्यालय से मनरेगा योजना से चरणबद्ध तरीके से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय वार्ड प्रतिनिधि कृष्णा कुमार गौतम, पूर्व मुखिया सह वर्तमान पैक्स अध्यक्ष महेंद्र सरदार एवं अन्य प्रमुख ग्रामीणों के साथ सड़क निर्माण के स्थल का निरीक्षण किया। उक्त स्थल पर ही अभियंता, पीटीए एवं रोजगार सेवक को कार्ययोजना बनाने एवं भूमि मापी का आदेश दिया। बीडीओ के ऑन स्पॉट सड़क निर्माण के लिए घोषणा करने से ग्रामीणों में खुशी है।

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सहित कई योजनाओं का बीडीओ ने किया निरीक्षण

अरवल: सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरवा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय वंशी का रविवार को बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।मौके पर उपस्थित प्रभारी वार्डन एवं शिक्षिका पिंकी कुमारी से विद्यालय संचालन, शैक्षणिक, स्वास्थ्य एवं खेल गतिविधियों सहित अल्पाहार,भोजन,दवा की समुचित व्यवस्था पर जानकारी प्राप्त की।   उपस्थिति पंजी सहित कई अन्य पंजियो का भी मिलान किया।निरीक्षण के दौरान विद्यालय में अध्यनरत छात्राएं नाश्ता कर रही थी,उन्होंने सभी से भोजन की गुणवत्ता का फीडबैक लिया। बच्चियों के गर्म पोशाक एवं पर्याप्त कम्बल के बारे में भी जानकारी ली।उन्होंने प्रभारी वार्डन रेणु कुमारी को बच्चियों के स्वास्थ्य पर नजर बनाए रखने एवं गर्म नाश्ता भोजन उपलब्ध कराते रहने की भी हिदायत दी।   उन्होंने ठंड के मौसम को देखते हुए खेल के समय में इंडोर खेल पर फोकस करने की भी हिदायत दी।वहीं विद्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे।इधर बीडीओ ने कई मनरेगा योजनाओं,प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना,सोलर लाइट योजना,कुआं जीर्णोदार सहित निर्माधीन सोनभद्र कचरा प्रसंस्करण केंद्र का भी निरीक्षण किया।पिछले कुछ दिनों से प्रखंड क्षेत्र में औचक निरीक्षण की रफ्तार धीमी थी जिसके कारण सरकारी कर्मी राहत की सांस ले रहे थे।   रविवार को एकाएक कई योजनाओं की जांच से फिर एकबार कर्मियों में हड़कंप मचना तय है।पूछे जाने पर बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया की यह मेरा रूटीन वर्क है,सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए एक बीडीओ को हर घर और हर खेत तक पहुंचना जरूरी होता है।

मृतको के आश्रितो को मिलेगा दो-दो लाख का मुआवजा, विभागीय तैयारी पूरी

अरवल।  हिट एंड रन के तहत आठ अन्य मृतक के निकटतम आश्रित को 200000 रुपया मुआवजा राशि देने के लिए डीएम वर्षा सिंह ने स्वीकृति आदेश दिया है। डीपीआरओ देव ज्योति कुमार ने बताया कि हिट एंड रन के तहत केंद्र सरकार द्वारा मृतक के आश्रित को दो लाख रुपया मुआवजा राशि अधिसूचित की गई है। स्वीकृति आदेश के आलोक में जिला परिवहन विभाग द्वारा मुआवजा भुगतान की कार्रवाई हेतु साधारण बीमा परिषद मुंबई को भेजा जा रहा है।   परिषद द्वारा ही आश्रित को राशि का भुगतान किया जाएगा। इससे परिजनों को काफी राहत मिलेगी।

सहायक अभियंता ने मीटर रीडरों के साथ की समीक्षात्मक बैठक

विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, बिक्रमगंज में सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज राज कुमार ने सभी मीटर रीडरों के साथ एक बैठक की।   जिसमें शीर्ष कंपनी के राजस्व को बढ़ावा हेतु उपभोक्ताओं के परिसर का शत प्रतिशत मीटर पठन (रीडिंग) करते के लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण के लिए दिये गये निर्देशों की जानकारी दी।   कहा कि सभी मीटर रीडर प्रत्येक दिन सुबह 8 बजे तक लॉगिन करेंगे, प्रत्येक रीडिंग वास्तविक पठन के आधार पर करेंगे, मीटर रीडिंग प्रत्येक माह के 25 तारीख तक पूर्ण करेंगे, मनी रसीद की संख्या में बढ़ोतरी करेंगे, जिससे कि लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण की जा सके।   प्रत्येक दिन शत प्रतिशत कलेक्शन हेतु लॉगिन करेंगे, सभी पर्यवेक्षक को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक दिन गुणवत्तापूर्ण मीटर का फोटो जांच करेंगे, मीटर रीडर के द्वारा किये गए बिलिंग में मीटर का फोटो क्रॉप स्वीकार नहीं है, गलत एम.आर.यू. में उपभोक्ता रहने पर अपने पर्यवेक्षक के सहायता से उस उपभोक्ता को सही एम.आर.यू. में टैग कराना सुनिश्चित करेंगे।   बैठक में कनीय विद्युत अभियंता बिक्रमगंज नवदीप गोयल, कनीय विद्युत अभियंता (राजस्व) गजेंद्र कुमार, कनीय विद्युत अभियंता दिनारा विकास कुमार शर्मा, कनीय विद्युत अभियंता दावथ कौशलेंद्र कुमार, कनीय विद्युत अभियंता संझौली प्रमुदित रक्त पटेल, कनीय विद्युत अभियंता सूर्यपुरा प्रदीप प्रजापति सहित सभी प्रशाखाओं के मीटर रीडर उपस्थित थे।

निशुल्क टीकाकरण अभियान का किया गया शुभारंभ

अरवल । पशु स्वास्थ्य रक्षा पखबाड़ा के अंतर्गत पशुपालन विभाग की ओर से बकरियों एवं भेड़ो के बचाव हेतु निःशुल्क टीकाकरण अभियान का नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी ने किया शुभारंभ। मालूम हो कि खतरनाक विषाणु से होने वाली बीमारी से बकरियों एवं भेड़ो को बचाने के लिए पीपीआर (पेस्टी डिस्पेस्टिीज रूमिनेंट) का टीका लगाया जाएगा। यह टीका बकरियों को पीपीआर की गंभीर बीमारी से सुरक्षा प्रदान करेगा। इस विशेष निःशुल्क टीकाकरण अभियान का शुभारंभ संयुक्त रूप से अरवल नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी एवं जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ.अरविंद कुमार के द्वारा जिला पशुपालन कार्यालय अरवल के प्रांगण में समारोह आयोजित कर की गई।   नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी ने मंच से संबोधित करते हुए आह्वान किया कि इस विशेष टीकाकरण का लाभ अरवल के सभी भेड़ एवं बकरी पालकों को अवश्य ही उठाना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि बकरी गरीबों के लिए गाय की तरह होती है इसलिए इसकी सुरक्षा अतिमहत्वपूर्ण है। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि जिले के सभी पाँचों प्रखंडों के कुल 65 पंचायतों के सभी ग्रामों में टीकाकरण कराया जाएगा।

मेघा सूची में गड़बड़ी पर करे आपत्ति दर्ज

अरवल । राज्य में प्रखंडो एवं सुदूर पंचायत को जिला मुख्यालय से जोडने हेतु परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से “मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत प्रति प्रखंड अधिकतम सात लाभुकों को बस के क्रय पर अनुदान का लाभ दिया जाना है एवं लाभुक को प्रति बस पाँच लाख रु० अनुदान का भुगतान किया जाना है।   जिसका आवेदन की तिथि 06दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक निर्धारित किया गया था। ऑनलाईन प्राप्त आवेदन के आधार पर प्रखंडवार एवं कोटिवार तैयार मेधा सूची एवं प्रतीक्षा सूची कार्यालय के सूचनापट, प्रखंड के सूचनापट् एवं जिला के वेबसाईट पर प्रदर्शित कर दिया गया है। मेधा सूची प्रदर्शित होने के उपरांत किसी आवेदक को अगर किसी प्रकार की कोई आपति हैं, तो जिला परिवहन कार्यालय में दिनांक 5 जनवरी की संध्या 5 बजे तक आप अपना आपति दर्ज करना सुनिश्चित करेंगे।अन्यथा समय सीमा समाप्त होने के बाद आवेदक के आपति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।