Bakwas News

निशुल्क टीकाकरण अभियान का किया गया शुभारंभ

अरवल । पशु स्वास्थ्य रक्षा पखबाड़ा के अंतर्गत पशुपालन विभाग की ओर से बकरियों एवं भेड़ो के बचाव हेतु निःशुल्क टीकाकरण अभियान का नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी ने किया शुभारंभ। मालूम हो कि खतरनाक विषाणु से होने वाली बीमारी से बकरियों एवं भेड़ो को बचाने के लिए पीपीआर (पेस्टी डिस्पेस्टिीज रूमिनेंट) का टीका लगाया जाएगा। यह टीका बकरियों को पीपीआर की गंभीर बीमारी से सुरक्षा प्रदान करेगा। इस विशेष निःशुल्क टीकाकरण अभियान का शुभारंभ संयुक्त रूप से अरवल नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी एवं जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ.अरविंद कुमार के द्वारा जिला पशुपालन कार्यालय अरवल के प्रांगण में समारोह आयोजित कर की गई।

 

नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी ने मंच से संबोधित करते हुए आह्वान किया कि इस विशेष टीकाकरण का लाभ अरवल के सभी भेड़ एवं बकरी पालकों को अवश्य ही उठाना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि बकरी गरीबों के लिए गाय की तरह होती है इसलिए इसकी सुरक्षा अतिमहत्वपूर्ण है। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि जिले के सभी पाँचों प्रखंडों के कुल 65 पंचायतों के सभी ग्रामों में टीकाकरण कराया जाएगा।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment