Bakwas News

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सहित कई योजनाओं का बीडीओ ने किया निरीक्षण

अरवल: सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरवा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय वंशी का रविवार को बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।मौके पर उपस्थित प्रभारी वार्डन एवं शिक्षिका पिंकी कुमारी से विद्यालय संचालन, शैक्षणिक, स्वास्थ्य एवं खेल गतिविधियों सहित अल्पाहार,भोजन,दवा की समुचित व्यवस्था पर जानकारी प्राप्त की।

 

उपस्थिति पंजी सहित कई अन्य पंजियो का भी मिलान किया।निरीक्षण के दौरान विद्यालय में अध्यनरत छात्राएं नाश्ता कर रही थी,उन्होंने सभी से भोजन की गुणवत्ता का फीडबैक लिया। बच्चियों के गर्म पोशाक एवं पर्याप्त कम्बल के बारे में भी जानकारी ली।उन्होंने प्रभारी वार्डन रेणु कुमारी को बच्चियों के स्वास्थ्य पर नजर बनाए रखने एवं गर्म नाश्ता भोजन उपलब्ध कराते रहने की भी हिदायत दी।

 

उन्होंने ठंड के मौसम को देखते हुए खेल के समय में इंडोर खेल पर फोकस करने की भी हिदायत दी।वहीं विद्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे।इधर बीडीओ ने कई मनरेगा योजनाओं,प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना,सोलर लाइट योजना,कुआं जीर्णोदार सहित निर्माधीन सोनभद्र कचरा प्रसंस्करण केंद्र का भी निरीक्षण किया।पिछले कुछ दिनों से प्रखंड क्षेत्र में औचक निरीक्षण की रफ्तार धीमी थी जिसके कारण सरकारी कर्मी राहत की सांस ले रहे थे।

 

रविवार को एकाएक कई योजनाओं की जांच से फिर एकबार कर्मियों में हड़कंप मचना तय है।पूछे जाने पर बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया की यह मेरा रूटीन वर्क है,सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए एक बीडीओ को हर घर और हर खेत तक पहुंचना जरूरी होता है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment