Bakwas News

मोगलापुर गांव में सड़क बनाने की जगी उम्मीदें, पगडंडी के सहारे आवागमन करते हैं लोग

अरवल। जिले के सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के मोगलापुर गांव में आजादी के 77 वर्ष बीत जाने के बाद सड़क बनने की उम्मीद लोगों के बीच जगी है। दरअसल बीडीओ सह मनरेगा पीओ डॉ राकेश गुप्ता अपने विभाग के अधीनस्थ कर्मियों को लेकर मोगलापुर गांव पहुंचे। प्रबुद्धजन, सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों के साथ सड़क की समस्या पर बातचीत की। आजादी के 77 सालों बाद भी उक्त गांव में आवागमन के नाम पर कच्ची सड़क है, जिसपर बरसात के दिनों में पैदल चलना काफी मुश्किल होता है। यह गांव पुनपुन नदी किनारे बसा हुआ है जिसके कारण बाढ़ के कटाव का भी खतरा मंडराते रहता है।

 

बीडीओ मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी के भी प्रभार में है। उन्होंने कहा कि सरकार सभी गांवों को पक्की सड़क से जोड़ने को प्रतिबद्ध है। उसी कड़ी में इस गांव को प्रखंड मुख्यालय से मनरेगा योजना से चरणबद्ध तरीके से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय वार्ड प्रतिनिधि कृष्णा कुमार गौतम, पूर्व मुखिया सह वर्तमान पैक्स अध्यक्ष महेंद्र सरदार एवं अन्य प्रमुख ग्रामीणों के साथ सड़क निर्माण के स्थल का निरीक्षण किया। उक्त स्थल पर ही अभियंता, पीटीए एवं रोजगार सेवक को कार्ययोजना बनाने एवं भूमि मापी का आदेश दिया। बीडीओ के ऑन स्पॉट सड़क निर्माण के लिए घोषणा करने से ग्रामीणों में खुशी है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment