अरवल। जिले में सड़क दुर्घटना कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा घटना कुदरासी-आंकोपुर मार्ग पर घटी है. जिसमें एक कपड़ा व्यवसायी की मौत हो गई. मृतक की पहचान रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी उमेश ठाकुर के पुत्र राजू कुमार के रूप में हुई है।
वे शहर तेलपा बाजार में रेडीमेड कपड़ा की दुकान चलाते थे. वे शहर तेलपा बाजार से बाइक से अपने घर शेखपुरा जा रहे थे, तभी बकेया इंग्लिश गांव के समीप एक वाहन ने टक्कर मार दी. जिसके कारण उनकी मौत हो गई. पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।