Bakwas News

किसानों की समस्या को लेकर जिलाधिकारी से मिले बसपा नेता

कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड के किसानों की समस्या को लेकर शुक्रवार को बसपा के प्रदेश महासचिव सतीश यादव उर्फ पिंटू के द्वारा जिलाधिकारी कैमूर सावन कुमार से मिलकर किसानों की समस्या के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई और उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा गया।

 

जिसमें उनके द्वारा मांग किया गया कि कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड का लरमा एवं विश्वकर्मा पंप कैनाल जो कि कर्मनाशा नदी पर स्थित है कर्मनाशा नदी का जलस्तर काफी नीचे होने के कारण लरमा पंप कैनाल पूर्ण रूप से बंद है जबकि विश्वकर्मा पंप कैनाल की मात्र एक मोटर चल रही है। जिसकी वजह से‌ किसान धान की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं।

 

जबकि मूसा खांड बांध में 15 दिन तक नदी और नहर में छोड़ने के लिए पानी उपलब्ध है यदि उस पानी को वहां के पदाधिकारियों से बात करके कर्मनाशा नदी और नहर में छुड़वा दिया जाए तो किसानों की रोपनी हो सकती है। जिस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए चंदौली जिले के जिलाधिकारी से बात करके पानी को छुड़वाया जाएगा।

ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्चे की हुई मौत

दुर्गावती ककरैथ पथ पर चेहरिया बाजार में एक 11 वर्षीय बालक की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई । मौत करीब 12:00 हुई ट्रैक्टर चालक मौत के बाद गाड़ी छोड़ फरार हो गया। घटना के बाद बाजार वासी और आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा‌ ककरैत दुर्गावती पथ सड़क को जाम करके रखा गया ग्रामीण मौके पर एसपी और डीएम के बुलाने की मांग कर रहे हैं।

 

घटना में घायल बालक संदीप कुमार पिता दिनेश मल्लाह माता कस्तुरी देवी चेहरियां गांव निवासी थाना दुर्गावती जिला कैमूर का रहने वाला बताया जाता है। मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष दुर्गावती राजीव रंजन सिंह एवं अंचलाधिकारी दुर्गावती लक्ष्मण सिंह एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा परिजनों को समझा-बुझाकर किसी तरह मामला को शांत कराया गया लेकिन तब तक 4 घंटे तक रोड पर जाम लगा रहा।

60 लाख की लागत से बन रहे उप स्वास्थ्य केंद्र का पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने किया भूमि पूजन

दुर्गावती प्रखंड के डुमरी पंचायत के बिछिया में 60 लाख रुपए की लागत से बन रहे उप स्वास्थ्य केंद्र का पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के द्वारा मंगलवार को शिलान्यास किया गया। यह उप स्वास्थ्य केंद्र लगभग ₹ 60 लाख रुपए की लागत से बनाया जाएगा।

 

सबसे बड़ी बात यह है कि इस उपस्वास्थ्य केंद्र से कल्याणपुर, डुमरी, जेवरी एवं मसौढा पंचायत के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। दुर्गावती ककरैत पथ पर होने के कारण सड़क दुर्घटना होने पर भी घायलों को इस उपस्वास्थ्य केंद्र से तत्काल इलाज मिल पाएगी।

 

वही इस संबंध में पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने बताया कि बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव की यह सोच है कि प्रत्येक पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र बना दिए जाएं ताकि बड़े अस्पतालों पर काफी भीड़ की वजह से जो दबाव पड़ रहा है उसे कम किया जा सके और लोगों का समुचित इलाज मिल सके। उन्होंने बताया कि ₹ 60लाख रुपए की लागत से यह उपस्वास्थ्य केंद्र बनाया जा रहा है जिससे 4 पंचायत के लोगों को लाभ मिलेगा।

 

उप स्वास्थ्य केंद्र डुमरी पंचायत के बिछिया में दुर्गावती ककरैत पथ पर बनाया जा रहा है जिससे सड़क दुर्घटना में घायलों को तत्काल प्राथमिक इलाज मिल पाएगा। इस संबंध में डुमरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अविनाश सिंह पिंकू के द्वारा अपने पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किए जाने पर बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव एवं पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह का तहे दिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव द्वारा स्वास्थ्य के लिए जो पहल किया जा रहा है वह सराहनीय है इस उप स्वास्थ्य केंद्र के बन जाने से डुमरी पंचायत सहित अन्य पंचायतों के लोगों को भी काफी लाभ मिलेगा। सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों को यहां से कम से कम 10 किलोमीटर की दूरी पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती ले जाना पड़ता था जिससे तत्काल इलाज के अभाव में कई मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते है। उप स्वास्थ्य केंद्र के बन जाने से सड़क दुर्घटना के घायलों को तत्काल इलाज मिल पाएगी।

 

इस मौके पर सावठ पंचायत के मुखिया सुरेंद्र बहादुर सिंह, पंकज दुबे, राजद के प्रखंड अध्यक्ष तौहीद खान, बाबर खान, पूर्व जिला परिषद सदस्य दुर्गावती भाग 1 आनंद कुमार सिंह, डुमरी पंचायत के पूर्व मुखिया करमुल्ला खान, बीसीडी जयप्रकाश राम, कल्याणपुर पंचायत के बीडीसी गुड्डू यादव, मनोज राजभर सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

युवाओं तुम संघर्ष करो मैं तुम्हारे साथ हूं – युवा जिला परिषद सदस्य लल्लू पटेल

कैमूर जिले के जिला परिषद सदस्य भभुआ लल्लू पटेल ने जिले के युवाओं से आवाहन किया है कि वे खेल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें उन्हें जो भी समस्या आएगी उसके समाधान के लिए मैं तैयार रहूंगा।

 

आपको बताते चलें कि युवा जिला परिषद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल के द्वारा लगातार कैमूर जिले में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जा रहा है। ताकि खेल के प्रति युवाओं का रुझान बढ़े उनका कहना है कि खेल के क्षेत्र में पूरे बिहार में कैमूर का पहला स्थान हो इसके लिए मैं हर संभव प्रयास करने का कोशिश कर रहा हूं।

 

उन्होंने युवाओं से आवाहन करते हुए कहा कि युवाओं तुम संघर्ष करो मैं तुम्हारे साथ हूं। आपको बताते चलें कि कुछ रोज पहले श्री पटेल रामगढ़ प्रखंड के महुअर खेल स्टेडियम पर पहुंचे थे जहां खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उनकी समस्याओं को भी गंभीरता से सुनते हुए उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया था।

 

आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि उसी स्टेडियम के दो खिलाड़ी भोरिक सिंह यादव और पूनम यादव जिन्हें जिला परिषद श्री पटेल के द्वारा साहस दिया गया एवं उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया गया था वे दोनों खिलाड़ीयों का कजाकिस्तान में आयोजित एशिया शैंबो प्रतियोगिता के लिए बिहार के तरफ से चयन किया गया‌। इतना ही नहीं इस प्रतियोगिता में भोरिक सिंह यादव ने रजत पदक तो वही पूनम यादव ने कांस्य पदक जीतकर भारत ही नहीं बिहार के साथ-साथ कैमूर का नाम रौशन किया। बता दें कि जिला परिषद श्री पटेल का जो सपना है वह यही सपना है कि हमारे कैमूर के युवा खेल के प्रति आगे आएं अपना और अपने परिवार के साथ साथ जिला राज्य और देश का नाम रौशन करें। इसके लिए उनके द्वारा लगातार अथक प्रयास किया जा रहा है। जहां एक तरफ 44 डिग्री टेंपरेचर में लोग घरों में छुपे हुए हैं।

 

वहीं दूसरी तरफ जिला परिषद श्री पटेल गांव-गांव जाकर युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित कर रहे हैं और प्रतियोगिताओं का आयोजन करा कर युवाओं को खेल के प्रति जागरूक कर रहे हैं। जिला परिषद सदस्य श्री पटेल के इस कार्य की पूरे जिले में काफी सराहना हो रही है लोगों का कहना है कि ऐसे नेता अगर 10% भी हमारे क्षेत्र में हो जाएं तो हमारे क्षेत्र की दशा और दिशा दोनों बदल जाएगी। खेल ही नहीं जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल के द्वारा अपने क्षेत्र में लगातार विकास का कार्य भी किया जा रहा है और भ्रष्टाचार के खिलाफ इनके द्वारा आवाजें उठाई जा रही है। इस युवा के मेहनत को देखकर कैमूर की जनता हर चौक चौराहों पर प्रशंसा करती नजर आ रही है कि यदि हमारे जिले में जितने भी नेता हैं जनप्रतिनिधि हैं अगर 10% लोग भी जिला परिषद सदस्य श्री पटेल के तरह मेहनत और ईमानदारी से काम करें तो क्षेत्र का और जिले का चौमुखी विकास के साथ-साथ भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगाया जा सकता है।

 

इसी क्रम में जिला परिषद सदस्य श्री पटेल भभुआ प्रखंड के अकरी गाँव मे 6 दिवसीय क्रिकेट टूनामेंट के फ़ाइनल मैच मे उद्घाटन करने पहुँचे जहां पर कमिटी ने अंग वस्त्र देकर व फूल माला पहना कर उनका भव्य स्वागत भव्य स्वागत किया। मौके पर जिला परिषद सदस्य ने बताया की अम्बेडकर युवा क्लब अकरी के द्वारा छह दिवसीय क्रिकेट प्रीमियर लीग मैच का आयोजन किया गया है जिसमें कुल 8 टीमों ने भाग लिया फाइनल मे भेकास व मुबारकपुर की टीम पहुँची आज फ़ाइनल भेकास बनाम मुबारकपुर के बिच फ़ाइनल मैच खेला गया जिसमे मुबारकपुर की टीम ने टास जीतकर भेकास को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया पहली पारी खेलते हुए भेकास की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 4 विकेट पर 105 रन बनाकर मुबारकपुर की टीम के सामने जीत के लिए 106 रन का लक्ष्य रखा। वही दूसरी पारी मे मुबारकपुर की टीम 93 रन पर आल आउट हो गयी इस प्रकार भेकास ने मुबारकपुर को 12 रन से हरा कर ट्राफी जीत लिया।

 

मैन ऑफ द मैच संजय कुमार रहे व मैन ऑफ द सीरीज भेकास टीम के राहुल कुमार रहे सभी खिलाड़ियों को मैडल पुरस्कार व टूनामेंट मे विजेता व उप विजेता टीम को कप व निर्धारित राशि दी गयी। हम लोगो के द्वारा पुरे कैमुर जिला मे युवाओं को खेल के प्रति जागरूक किया जा रहा है। प्रखंड व पंचायत अस्तर पर टीम बना कर खेल प्रतियोगिता कराया जा रहा है जिसमे हर तरह के खेल के लिए खिलाडियो को बढ़ावा दिया जा रहा है! युवाओं को शारीरिक रूप से चुस्त दुरुस्त बना कर उनका कैरियर बनाना पहली प्राथमिकता है।

कार्यक्रम मे कमिटी के अध्यक्ष टुन्ना बैरागी,दीपक यादव, आज़ाद राम,भानु , कृष्णा सिंह,सुभम सिंह, रवि गुप्ता,ब्रजेश राम, धर्मेंद्र गोंड, सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

11 दिवसीय यज्ञ का जिला परिषद सदस्य लल्लू पटेल ने फिता काटकर किया शुभारंभ

कैमूर जिले के भभुआ प्रखंड के जागेबराव पंचायत के ब्रह्म स्थान किसुनपुरा मौजा मे रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल के द्वारा फिता काट कर किया गया। सैकड़ो की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने जिला परिषद सदस्य का अंग वस्त्र देकर स्वागत किया।   इस मौके पर जिला परिषद सदस्य लल्लू पटेल ने बताया की यह यज्ञ का अनुष्ठान संत सुदामा साईं के द्वारा किया गया है। यह यज्ञ कुल 11 दिन चलेगा 1 जून को समापन की तिथि को भंडारा का आयोजन किया गया है। किशुनपुरा मौजा मे हो रहे यज्ञ मे डिहरमा, पाइया गाँव के जनता का मुख्य रूप से सहयोग है। इस तरह के धार्मिक अनुष्ठान व प्रवचन से प्राप्त ज्ञान से समाज से बहुत विकृतियाँ सामाप्त होंगी।   वही मौके पर महाराज सुदामा साईं सूचित यादव, सतीश पासवान, त्रिभुअन पासवान, रुंजय सिंह,ब्रजेश राम, सतीश कनौजिया, पिंटू पटेल सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

लापता 25 वर्षीय स्नातक की छात्रा का शव सड़क किनारे चाट से बरामद

बिहार के कैमूर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के पिया गांव के बगल बलुआ मुख्य सड़क की चाट से दस मीटर दूर बिजली पोल के पास से शनिवार को एक युवती का शव बरामद हुआ। सोनहन पुलिस ने शव को अज्ञात मानकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। साथ ही उसकी शिनाख्त के लिए प्रयास शुरू किए। कुछ ही देर बाद युवती की पहचान मोहनियां थाना क्षेत्र के पानापुर निवासी सुरेंद्र प्रजापति की लगभग 25 वर्षीय पुत्री व स्नातक के अंतिम वर्ष की छात्रा रूबी कुमारी के रूप में हुई। स्वजन भी सदर अस्पताल पहुंचे। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान सोनहन थानाध्यक्ष राकेश रोशन, एसआई राम सेवक प्रसाद सिंह के बाद भभुआ थानाध्यक्ष रामानंद मंडल, एसआई विनय कुमार राय व संतोष कुमार के साथ एसडीपीओ सुनील कुमार सिंह भी मौजूद रहे। मृतका के स्वजन के सदर अस्पताल पहुंचने के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि छात्रा के पिता ने उसके अपहरण होने की प्राथमिकी मोहनियां थाना में शनिवार की सुबह ही कराई थी। इसमें कुदरा थाना क्षेत्र के देवकली गांव निवासी बैजनाथ तिवारी के पुत्र उमेश तिवारी को अपहरण का आरोपित बनाया है। प्राथमिकी के लिए दिए आवेदन में मृतका के पिता ने लिखा है कि 17 मार्च 2023 की दोपहर बाद रूबी कुमारी गांव के बगल स्थित मजार पर पूजा करने गई थी। कुछ देर बाद भी वह घर नहीं लौटी। इससे संदेह है कि देवकली गांव निवासी उमेश तिवारी ने उनकी लड़की को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया। क्योंकि एक माह पूर्व लड़की के स्वजन ने उमेश तिवारी को रूबी से दूर रहने के लिए कहा था। रूबी के पिता ने कहा कि समझाने पर भी उमेश नहीं माना और हमे धमकी भी दी। इससे स्पष्ट है कि उसने ही अपहरण की घटना को अंजाम दिया है। उधर, सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम से पूर्व नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कराने की मांग को लेकर स्वजन व उनके साथ के लोग पोस्टमार्टम नहीं कराने पर अड़े रहे। इसी बीच जिला परिषद सदस्य विकास कुमार उर्फ लल्लू सिंह व डीएसपी मोहनियां मो. फैज अहमद तथा मोहनियां थानाध्यक्ष ललन प्रसाद भी पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचकर स्वजन को समझाया। इसके कुछ देर बाद ही पुलिस की दंगा नियंत्रण टीम भी अस्पताल पहुंच गई और पोस्टमार्टम परिसर छावनी में तब्दील हो गया। इस दौरान स्वजन व पुलिस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का क्रम जारी रहा। पुलिस प्रशासन के न्यायोचित कार्रवाई करने के आश्वासन व जनप्रतिनिधियों के तीन घंटे के प्रयास के बाद स्वजन पोस्टमार्टम कराने पर सहमत हुए और पोस्टमार्टम हुआ। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने राहत महसूस की। शव लेकर स्वजन गांव चले गए। इस संबंध में मोहनियां थानाध्यक्ष ललन प्रसाद ने बताया कि अपहरण की प्राथमिकी की धारा में हत्या की धारा भी जुड़ जाएगी। शव पर किसी तरह का कोई निशान नहीं है। फिर भी घटना से जुड़े सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर अनुसंधान किया जाएगा। वास्तविक अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

गांधीनगर के श्मशान घाट में पंचतत्व में विलीन हुईं पीएम मोदी की मां

पीएम मोदी की मां हीराबा के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दे दी गई है। गांधीनगर के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का निधन हो गया। पीएम मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह सूचना दी गई। पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा गया, ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।’ मां के निधन के बाद पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचे। यूएन मेहता अस्पताल के एक बयान में कहा गया है, ‘हीराबा मोदी का निधन शुक्रवार तड़के (30 दिसंबर) 3.30 बजे (सुबह) इलाज के दौरान हुआ। मां का स्थान कोई नहीं ले सकता: नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी की मां श्रीमती हीरा बेन जी का निधन दुखद। मां का निधन असहनीय और अपूरणीय क्षति होता है। मां का स्थान दुनिया में कोई नहीं ले सकता। दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एवं उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का निधन, पीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा मोदी का शुक्रवार को निधन हो गया. वे 100 साल की थीं. हीरा बा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस ली. हीरा बा को मंगलवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पीएम मोदी ने ट्वीट कर मां हीरा बा को श्रद्धांजलि दी. पीएम की मां हीरा बा को मंगलवार को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करा दिया गया. डॉक्टरों ने उनकी मां का एमआरआई और सीटी स्कैन किया. गुरुवार को अस्पताल की ओर से बयान जारी कर बताया गया था कि उनकी तबीयत में सुधार है. लेकिन शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया.

नववर्ष की जश्न को फीका कर सकती है कोरोना की चौथी लहर, सरकार अलर्ट

देश में जनवरी मध्य से कोरोना मामले बढ़ने की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग इलाज के साथ रोकथाम के लिए तमाम एहितयाती उपायों पर मंथन कर रहा है। मंगलवार को प्रदेश भर के अस्पतालों में इलाज की तैयारियों की माक ड्रिल के बाद बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने नववर्ष के जश्न पर रोक लगाने पर डाक्टरों का मंतव्य जाना। उनकी चिंता थी कि बोधगया में लोगों का जमावड़ा लगने के कारण कोरोना के मामले बढ़े हैं, ऐसे में नववर्ष के जश्न से खतरा और बढ़ सकता है। हालांकि, डाक्टरों ने जश्न पर रोक लगाने के बजाय मास्क और शारीरिक दूरी के नियम को अनिवार्य रूप से लागू कराने की सलाह दी है। उनका कहना था कि रोक लगाने के बावजूद लोग आदतन जश्न मनाएंगे और खतरे में आ सकते हैं। एहतियात के साथ जश्न मनाने का नियम लागू कराने से बड़ी आबादी को सुरक्षित रखा जा सकता है। समीक्षा बैठक में शामिल एम्स, आइजीआइएमएस, पीएमसीएच, एनएमसीएच समेत सभी मेडिकल कालेजों के प्राचार्य-अधीक्षक और सिविल सर्जनों का मानना था कि कोरोना से निपटने में सरकार के स्तर से तमाम तैयारियां दुरुस्त हैं। कोराेना से कैसे बचना है इसकी बाबत हर शख्स को जागरूक किया जा चुका है। अब यह आमजन के हाथ में है कि वह कोरोना अनुकूल व्यवहार जैसे मास्क पहनना, अंजान सतह छूने के बाद मुंह-नाक व आंख को छूने के पहले साबुन से हाथ धोने, बेवजह यात्रा न करने या भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाना और शारीरिक दूरी जैसे नियमों का पालन कर कोरोना से सुरक्षित रहें। अपर मुख्य सचिव ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे रेड अलर्ट मोड में रहें और कोरोना जांच की संख्या को बढ़ाएं। कोरोना उपचार में जिस सामान, दवा की कमी हो अभी बीएमएसआइसीएल से मंगवा लें। कोविड डेडिकेटेड हास्पिटल रहे एनएमसीएच को अधिक संख्या में बेड तैयार रखने को कहा गया। पीएमसीएच को बाथरूम व आक्सीजन कंटेनर समेत अन्य सुविधाएं दुरुस्त रखने को कहा गया। इसके अलावा लखीसराय, अररिया, मुंगेर, बांका जैसे जिलों को कमियां दूर करने का निर्देश दिया गया।

मोहनिया नगर निकाय चुनाव में गलत शपथ पत्र लगाकर एक महिला प्रत्याशी उतरी चुनाव मैदान में

कैमूर में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है । नगर निकाय चुनाव को लेकर बिहार राज्य चुनाव आयोग ने साफ कह दिया है कि 2008 के बाद जिनके पास दो से ज्यादा बच्चे होंगे वो चुनाव नही लड़ेंगे। लेकिन मोहनिया में एक महिला प्रत्याशी ने गलत शपथ पत्र लगाकर चुनावी मैदान ताल ठोक दी है। जानिए पूरा मामला क्या है  मोहनियां नगर निकाय निर्वाचन 2022 के निर्वाची पदाधिकारी अनुमण्डल पदाधिकारी मोहनियां द्वारा दिनांक 21 सितंबर को नामनिर्देशन पत्रों की छंटनी के समय नियम का पालन नहीं किया गया। मोहनियां वार्ड नंबर13 से प्रत्याशी श्रीमती रीता देवी पति श्री सोहन सिंह की तीन संतानें हैं जिनमें प्रथम दो संतान जुड़वा हैं जिनकी जन्म तिथि विद्यालय रजिस्टर में दिनांक 12.07.2008 दर्ज है। उनके द्वारा विद्यालय में जमा आधार कार्ड में भी जुड़वा बच्चों की जन्म तिथि 2008 हीं दर्ज है। तीसरे बच्चे की जन्म तिथि 2009 में दर्ज है। नगर निकाय निर्वाचन संबंधी चुनाव आयोग के निर्देश के तहत 2008 में दो बच्चे जन्म लेने के बाद तीसरा बच्चा उत्पन्न करनेवाले व्यक्ति नगर निकाय चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित हैं।   उक्त प्रत्याशी रीता देवी द्वारा चुनाव आयोग को भ्रमित कर चुनाव लड़ने की मंशा से अपने जुड़वा बच्चों का फर्जी आधार कार्ड तथा शपथ पत्र दाखिल किया गया जिसमें जुड़वा बच्चों की जन्म तिथि 2006 में दिखाई गई है। इस गड़बड़ी क जानकारी होने पर आवेदक द्वारा जुड़वा बच्चों के विद्यालय शारदा ब्रजराज +2 उच्च विद्यालय मोहनियां से सूचना के अधिकार के तहत बच्चों के नामांकन रजिस्टर एवं आधार कार्ड कि मांग कि गई और विद्यालय द्वारा विधिवत सूचना दिया गया कि उनकी जन्मतिथि दिनांक 12.07.2008 है। विद्यालय के उक्त सूचना के प्रति के साथ एक आवेदन लेकर वार्ड नंबर 13 के मतदाता अधिवक्ता संजय कुमार सिंह निर्वाची पदाधिकारी से दिनांक 20.09.2022 को मिले एवं नियमानुसार कारवाई की मांग किए। लेकिन निर्वाची पदाधिकारी ने आवेदन रिसीव करने से मना कर दिया। उसके बाद श्री सिंह ने निर्वाची पदाधिकारी के आफिशियल मेल आईडी पर आपत्ति भेज दिया। आज दिनांक 21.09.2022 को नाम निर्देशन पत्रों के छंटनी के समय उस वार्ड से प्रत्याशी सुमन कुमारी ने उक्त सभी कागजात के साथ आवेदन देकर निर्वाची पदाधिकारी से प्रत्याशी रीता देवी का नामांकन पत्र नियमानुसार खारिज करने का मांग किया। लेकिन निर्वाची पदाधिकारी ने आवेदन लेने से इंकार करते हुए रीता देवी का नामांकन स्वीकृत कर लिया। निर्वाची पदाधिकारी द्वारा यह कारवाई इस निमित्त जारी चुनाव आयोग के निर्देश का स्पष्ट उल्लंघन है तथा पक्षपातपूर्ण है। आवेदक ने इसके विरुद्ध जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कैमूर एवं बिहार राज्य चुनाव आयोग को साक्ष्यों सहित आवेदन भेजकर उचित कारवाई की मांग किया है।