कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड के किसानों की समस्या को लेकर शुक्रवार को बसपा के प्रदेश महासचिव सतीश यादव उर्फ पिंटू के द्वारा जिलाधिकारी कैमूर सावन कुमार से मिलकर किसानों की समस्या के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई और उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा गया।
जिसमें उनके द्वारा मांग किया गया कि कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड का लरमा एवं विश्वकर्मा पंप कैनाल जो कि कर्मनाशा नदी पर स्थित है कर्मनाशा नदी का जलस्तर काफी नीचे होने के कारण लरमा पंप कैनाल पूर्ण रूप से बंद है जबकि विश्वकर्मा पंप कैनाल की मात्र एक मोटर चल रही है। जिसकी वजह से किसान धान की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं।
जबकि मूसा खांड बांध में 15 दिन तक नदी और नहर में छोड़ने के लिए पानी उपलब्ध है यदि उस पानी को वहां के पदाधिकारियों से बात करके कर्मनाशा नदी और नहर में छुड़वा दिया जाए तो किसानों की रोपनी हो सकती है। जिस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए चंदौली जिले के जिलाधिकारी से बात करके पानी को छुड़वाया जाएगा।