कैमूर जिले के भभुआ प्रखंड के जागेबराव पंचायत के ब्रह्म स्थान किसुनपुरा मौजा मे रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल के द्वारा फिता काट कर किया गया। सैकड़ो की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने जिला परिषद सदस्य का अंग वस्त्र देकर स्वागत किया।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य लल्लू पटेल ने बताया की यह यज्ञ का अनुष्ठान संत सुदामा साईं के द्वारा किया गया है। यह यज्ञ कुल 11 दिन चलेगा 1 जून को समापन की तिथि को भंडारा का आयोजन किया गया है। किशुनपुरा मौजा मे हो रहे यज्ञ मे डिहरमा, पाइया गाँव के जनता का मुख्य रूप से सहयोग है। इस तरह के धार्मिक अनुष्ठान व प्रवचन से प्राप्त ज्ञान से समाज से बहुत विकृतियाँ सामाप्त होंगी।
वही मौके पर महाराज सुदामा साईं सूचित यादव, सतीश पासवान, त्रिभुअन पासवान, रुंजय सिंह,ब्रजेश राम, सतीश कनौजिया, पिंटू पटेल सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।