Bakwas News

गणतंत्र दिवस समारोह मुख्य स्थल का जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

अरवल । जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक अरवल द्वारा आज गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर ऐतिहासिक गाँधी मैदान अरवल में मुख्य समारोह आयोजन की तैयारियों को लेकर समीक्षा किया गया। जिलाधिकारी अरवल एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा परेड संबंधी अंतिम पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया गया।   जिला पदाधिकारी द्वारा मैदान के साफ सफाई व्यवस्था, सजावट, वैरीकेडिंग एवं रंग-रोगन का कार्य ससमय पुरा करने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने परेड में शामिल सभी कैडेट को उपयुक्त ढंग से मार्च पास्ट करने के लिए कई निदेश दिये। उन्होने कहा कि मार्च पास्ट के समय सभी कैडेट एक समान ढंग से कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। किसी प्रकार की लापरवाही एवं अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। गाँधी मैदान में अतिथियों, जन प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, बुद्धिजीवियों, स्वतंत्रता सेनानियों, मीडिया कर्मियों एवं महिलाओं के बैठने के लिए उचित व्यवस्था करने का निदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। मुख्य समारोह स्थल गाँधी मैदान में एम्बुलेंस की व्यवस्था सिविल सर्जन, अरवल द्वारा किया जायेगा। फायर ब्रिगेड की एक टीम गाँधी मैदान, अरवल में जिला अग्निशाम पदाधिकारी, अरवल द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी।

ऑनलाइन बेस्ड पर नियोजित शिक्षकों का सक्षमता परीक्षा

करपी,अरवल । करपी एवं वंशी प्रखंड क्षेत्र के नियोजित शिक्षक जहां छुट्टियों के कटौती हो जाने एवं कड़ाके के ठंड में भी छुट्टी नहीं होने पर दुखी थे वहीं सक्षमता परीक्षा को लेकर काफी भयभीत देखे जा रहे है।शिक्षा विभाग द्वारा नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए सक्षमता परीक्षा का आयोजन फरवरी महीने में किए जाने का तिथि निर्धारित किया गया है।   नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा ऑनलाइन बेस्ड पर देना होगा। वैसे नियोजित शिक्षक जिनकी नौकरी 5 वर्ष या इससे कम बची हुई है और महिला शिक्षको को काफी चिंता हो रही है।अधिक उम्र और स्मार्ट फोन की भी बेसिक जानकारी नहीं होना कंप्यूटर पर परीक्षा देने के लिए चिंतित होना स्वाभाविक है। ऐसे कई बुजुर्ग शिक्षको को साइबर कैफे, कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थानों में जाते देखा जा रहा है।सेवानिवृति से चंद वर्ष पहले माउस पकड़ते ऐसे शिक्षको के हाथ कांपते नजर आ रहे हैं।कई शिक्षको ने सरकार के इस आदेश को समझ से परे बताया है।निगेटिव मार्क नही होने से एक तरफ शिक्षको को थोड़ी राहत मिली है वहीं आवेदन करने की प्रक्रिया ही काफी जटिल नजर आ रही है।पहली बार किसी विभाग द्वारा डिपार्टमेंटल परीक्षा में बड़ी राशि के रूप में शुल्क लिया जा रहा है।

नवनिर्मित भवन का उपविकास आयुक्त ने किया उद्घाटन

अरवल । प्रखंड क्षेत्र के नव सृजित प्राथमिक विद्यालय परसन बीघा के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने पहुंचे डीडीसी ने कहां की इस विद्यालय को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। संबोधित करते हुए इन्होंने कहा कि भवन का निर्माण कार्य करवा दिया गया है। इसके साथ-साथ इस विद्यालय में आने वाले बच्चों को आने जाने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए रास्ते का निर्माण करवाया जाएगा।   बीच में पड़ने वाली नहर पर पुलिया निर्माण करने की भी इन्होंने घोषणा की। जमीन उपलब्ध होने पर इस विद्यालय भवन की चाहरदीवारी निर्माण की घोषणा करते हुए डीडीसी ने कहा कि इस विद्यालय को हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी, लेकिन इस विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षकों की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है कि वह समर्पण भाव से बच्चों को शिक्षा दान करें। सरकार के द्वारा विद्यालयों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। इस पंचायत की जनसंख्या काफी अधिक है। इसके आधार पर एक और नवसृजित प्राथमिक विद्यालय की स्थापना यहां की जाएगी। बच्चे राष्ट्र के कर्णधार होते हैं । शिक्षकों का यह दायित्व है कि इन बच्चों को एक योग्य नागरिक बनाएं जिससे कि शिक्षित होने के बाद बच्चे अपने गांव अपने राज्य एवं राष्ट्र का निर्माण करें। राष्ट्रीय लोक जनता दल के वरिष्ठ नेता पप्पू वर्मा ने कहा कि शिक्षा में सुधार पार्टी का महत्वपूर्ण एजेंडा रहा है।   इस विद्यालय में शैक्षणिक सुधार के लिए सामाजिक स्तर पर मैं पूरी समर्पण के साथ कार्य करूंगा तथा इस विद्यालय की प्रसिद्धी दूर-दूर तक फैले इसके लिए यहां के शिक्षकों को हर संभव में मदद करने का प्रयास करूंगा। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शबाना हारून ने विद्यालय भवन निर्माण की प्रशंसा करते हुए कही कि जिस प्रकार यह विद्यालय बहुत ही सुंदर ढंग से निर्माण किया गया है उसी प्रकार इस विद्यालय के शिक्षक बच्चों को सुंदर शिक्षा दें जिससे कि यहां इस विद्यालय से पढ़कर निकलने वाले बच्चे इस क्षेत्र का नाम रोशन करें।विद्यालय में जो भी समस्या होगी उन समस्याओं को दूर किया जाएगा ।इस मौके पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सुरंजन कुमार ने कहा कि इस विद्यालय में संपर्क पथ का निर्माण मनरेगा के द्वारा करवाया जाएगा । इसके अतिरिक्त विद्यालय में अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए पंचायत के स्तर से पूरा प्रयास किया जाएगा। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षतापूर्व सरपंचराजीव कुमार रंजन ने किया।   मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका कविता कुमारी, मुखिया शोला कुमारी, पंचायत समिति प्रतिनिधि मोहम्मद कैश मेहंदी, सुरेश ठाकुर, अशोक कुमार, मृत्युंजय कुमार मिश्रा, सुष्मिता एवं अकरम राजा समेत कई जाने माने लोग उपस्थित थे। प्रसिद्ध श्रीकांत व्यास के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

हार्डवेयर दुकान से लाखो रुपए की हुई चोरी

कुर्था, अरवल। स्थानीय थाना क्षेत्र के कुर्था बीच बाजार स्थित मस्जिद के समीप एक हार्डवेयर दुकान से विगत रात्रि को लाखों रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार कुर्था मस्जिद के समीप मां काली इंटरप्राइजेज हार्डवेयर दुकान में विगत रात्रि को करीब 1:00 बजे दूसरे के मकान से होकर उसके छत से होकर दुकान में अज्ञात चोरों ने प्रवेश कर लिया और गले में रखा हुआ करीब डेढ़ लाख रुपए लेकर फरार हो गया तभी घर वालों की नींद टूटी चोर चोर की हल्ला किया और दुकान में उतर कर देखा तो गले का लॉक टूटा हुआ था उसमें रखे रुपए गायब थे हालांकि इस घटना की सूचना स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों पर कार्रवाई करने की मांग किया है।

किंजल प्लस टू उच्च विद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति का अनावरण

किंजर (अरवल)।  किंजर स्थित राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की मूर्ति का अनावरण कुर्था विधानसभा क्षेत्र की विधायक बागी कुमार वर्मा ने किया। इस मौके पर किंजर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि डॉक्टर कमलेश कुमार पूर्व शिक्षक रामेश्वर प्रसाद ओझा हिमालय आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज के प्रबंधक सोनू कुमार संजय कुमार यादव वीरेंद्र कुमार मंडल विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार राजद नेता सत्यानंद दिवाकर जदयू नेता राजेंद्र प्रसाद आदि बड़ी संख्या में राजद जद यू कार्यकर्ता मौजूद थे।   कार्यक्रम की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक राम प्रवेश सिंह यादव ने की, इस अवसर पर स्थानीय विधायक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता के जीवनी से हम सभी भारतीयों को सीख लेनी चाहिए। किंजर उच्च विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रपिता की आदम कद प्रतिमा स्थापित होने से यहां शिक्षा ग्रहण करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को शिक्षक शिक्षकों को राष्ट्रपिता से प्रेरणा मिलती रहेगी।

अयोध्या में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा को जिले के मंदिरों में पुजा अर्चना किया गया

अरवल। अयोध्या में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मधुश्रवां शिव मंदिर ,मोथा ,कोयल भुपत ठाकुरबाडी समेत अनेकों मंदिरों में पुजा अर्चना किया गया| जिले में जहां लोगों हाथों में भगवा ध्वज ले जय श्री राम जय हनुमान के नारे लगाते दिखे । लोगों में जहां राम लला के विराजमान होने की खुशी थी तो इसी दिन मसुदा देवी मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह भी देखा गया। वही जिले के ऐतिहासिक मधुश्रवां शिव मंदिर को भगजोगनी लाईट से आकर्षण ढंग से सजाया गया था|   मंदिर परिसर में श्रृंगार कर पुजा अर्चना किया गया | इधर प्राचीन मंदिर कोयल भुपत के ठाकुरबाडी को आर्कषक ढंग से सजाया गया था वही पुजारी संतोष जी के द्वाराा वैदिक मंत्रों उच्चारण विधि से पुजा अर्चना किया गया| वही ठाकुरबाडी के वयवस्थापक शिव विनोद शर्माााा उर्फ  शिव जी शर्मा के द्वारा  भव्य भण्डारा का आयोजन कर सैकड़ों लोगों को खाना खिलया गया|इस मौके पर पूर्व मुखिया अजय कुमार, अमरेन्द्र कुमार जितेंद्र कुमार योगेन्द्र शर्मा, रविशंकर कुमार, रजनीश कुमार , विपिन बिहारी सिंह, मंदिर के पुजारी टुनटुन पाठक, अविनाश कुमार के अलावे सैकड़ों के संख्या में लोग मौजूद थे|जिले में शंति वयवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी सक्रिय दिखी |

अयोध्या में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मधुश्रवां शिव मंदिर में पुजा अर्चना किया गया

कलेर,अरवल। अयोध्या में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को अरवल जिले के ऐतिहासिक मधुश्रवां शिव मंदिर, मोथा, कोयल भुपत ठाकुरबाडी समेत अनेकों मंदिरों को भव्य तरीके से सजा कर पुजा अर्चना किया गया |‌ मालुम हो कि जिले के ऐतिहासिक मधुश्रावां धाम इतिहास के पन्नो पर अपना स्थान रखने वाला एक सुरम्य स्थल है। यहां के लोगों को गर्व है इस धरती पर गर्व है। धार्मिक, ऐतिहासिक, राजनैतिक, सामाजिक तथा आर्थिक क्षेत्रों में भी इसकी अपनी पहचान है। मधुश्रवां के लोगों में चर्चा का विषय है। यहीं पर मधु नामक राक्षस का वध हुआ था। आज भी यहां तालाब में स्नान करने तथा बाबा भोले नाथ का दर्शन करने से लोभ, मोह, क्रोध आदि दुर्गुण नष्ट हो जाते हैं तथा दैविक शक्ति का समावेश होता है। पौराणिक एवं प्राचीन धर्म स्थल होने का प्रमाण धार्मिक ग्रंथों में मिलता है। धार्मिक ग्रंथों एवं जनश्रुतियों के अनुसार कालांतार में ब्रहमपुत्र मृगुमुनी गंगा नदी के तट पर तपस्या में लीन थे। उनके साथ उनकी पत्छनी फूलोत्मा रहती थी। मुनी के स्नान करने जाने के दौरान उनकी पत्ध्छनी को एक राक्षस उठाकर आकाश मार्ग से भागने लगा। मृगुमुनी ने कुश का एक दिव्य वाण बना कर राक्षस पर छोड़ा और राक्षस घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। मुनी की पत्नी गर्भवती थी और उसने एक सुन्दर बालक को जन्म दिया जिसका नाम च्यवन रखा गया।     उसी वक्त इस पौराणिक स्थल का नामाकरण मधुश्रवा किया गया। यह भी बताया जाता है कि प्रसव काल के दौरान मुनी की पत्नी के शरीर से जो रक्तश्राव हुआ उससे वहां पर एक तालाब का निर्माण हुआ। मधुश्रवा स्थित इस तालाब के बारे में भी एक धार्मिक मान्यता है। जनश्रुतियों के अनुसार जिस स्त्री को संतान नहीं होता है वह अगर सच्चे मन से तालाब में स्नान कर भगवान शंकर की पूजा करती है तो उसकी सारी मन्नतें पूर्ण होती है। इतना ही नहीं उक्त तालाब में स्नान करने से कुष्ठ व चर्म रोग सहित अन्य बीमारियां भी दूर होती है। जनश्रुति के अनुसार मर्यादा पुरुषोतम श्री राम भगवान ने भी गया पिंडदान करने जाते समय पत्नी सीता के साथ यहां रुककर बाबा मधेश्वरनाथ की पूजा अर्चना की थी। यहां सावन माह में शिवभक्त पहुंचकर बाबा मधेश्वरनाथ पर जलाभिषेक करते है|

अवैध शराब के विरुद्ध बारानाथु दलित समाज टोला मे थानाध्यक्ष के द्वारा चलाया गया जागरूक अभियान

अरवल । अवैध शराब के विरुद्ध रामपुर चौरम थाने के पुलिस ने थाना क्षेत्र के बारानाथु एवं दलित समाज टोला में जागरूकता अभियान चलाया | इस मौके पर रामपुर चौरम थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि शराब पीना या बेचना सख्त मना है। यदि कोई ऐसा करते पाया जाता है तो उसके विरुद्ध मद्य निषेध कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।इसलिए बेहतर होगा कि अपने मान-सम्मान व बेहतर स्वास्थ्य एवं बच्चोंं के भविष्य के मद्देनजर शराब का सेवन न करें। उसके बावजूद कोई सेवन करते या बेचते पाये जाते हैं तो वैसे लोगों के विरुद्ध पुलिस समुचित कार्रवाई करने से बाज नहीं आएगी।

पटना में जननायक कर्पूरी जन्मशताब्दी समारोह ऐतिहासिक होगा:-सत्यदेव कुशवाहा

कुर्था,अरवल। जनता दल यूनाइटेड की ओर से 24 जनवरी को वेटनरी कॉलेज मैदान पटना में प्रस्तावित जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्मशताब्दी समारोह को लेकर कुर्था डाक बंगला परिसर में जदयू जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा जिला संगठन प्रभारी बृजेश चौधरी जिला संगठन प्रभारी बिना चंद्रवंशी जिला महासचिव सह बीस सूत्री सदस्य चांद मलिक प्रदेश सचिव सत्येंद्र कुशवाहा कुर्था प्रखंड अध्यक्ष डॉ मोहन बंशी प्रखंड अध्यक्ष रामसुंदर सिंह पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा राजनाथ महतो जदयू नेता गिरजेश सिंह सहित प्रखंड एवं पंचायत पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई।   बैठक में आगामी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विस्तृत रूप से सघन चर्चा हुई संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये गए। कर्पूरी ठाकुर जन्मशताब्दी समारोह में अधिक से अधिक संख्या में आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। बैठक को संबोधित करते हुए कुर्था विधानसभा के पूर्व विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जन्मशताब्दी समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए हमें पूरे तन-मन से जुटना है। हमें मिलकर ऐसा प्रयास करना है कि इस कार्यक्रम की सफलता इतिहास के पन्नों में अंकित हो जाए। जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्मशताब्दी समारोह में हम मिलकर भाजपा मुक्त भारत बनाने का संकल्प लेंगे।

अरवल जिला परिषद प्रतिनिधि सुधीर शर्मा ने तीन हजार लोगों के बीच बांटे कंबल, लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए दिया धन्यवाद

कुर्था,अरवल। कुर्था प्रखंड स्थित ढोन्ढ़रा सामुदायिक भवन के मैदान में अरवल जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सह समाजसेवी सुधीर शर्मा,जिला परिषद सदस्य रंजन यादव एवं महेश यादव ने शुक्रवार को गरीब, असहाय,वृद्धजन,बुजुर्ग महिला एवं दिब्यांग के बीच तीन हजार कंबल का वितरण किया। कड़ाके की ठंड को देखते हुए समाजसेवी सुधीर शर्मा ने गरीबों असहायों के बीच कंबल वितरण करते हुए कहा गरीबों की सेवा ही एक सच्ची सेवा है।   गरीबों के दुख सुख में शामिल होकर मुझे काफी संतोष की अनुभूति होती है।क्योंकि साधन संपन्न लोग तो अपने संसाधनों से गर्म कपड़े व कंबल जुटा लेते हैं लेकिन गरीब तबके के लिए एक अदद कंबल खरीदने के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ती है इसलिए हमलोग ऐसे काम करते हैं।   उन्होंने कहा कि सक्षम व्यक्तियों को आगे आकर समाज के जरुरतमंदों के लिए कुछ न कुछ अवश्य करने चाहिए। कड़ाके की ठंड में लोगों को तन ढकने के लिए कम्बल की आवश्यकता होती है जिसे ध्यान में रखते हुए उपरोक्त कार्यक्रम किया गया है।   वहीं इस मौके पर जिला परिषद सदस्य रंजन यादव एवं महेश यादव ने संयुक्त रूप ने कहा कि मनुष्य के जीवन की सार्थकता तब है जब वह गरीब और असहायों की सेवा करे।मानव जीवन यही सबसे बड़ा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसा करते हैं वे इंसानियत की मिसाल पेश करते हैं।   उन्होंने कहा कि जीवन का सच्चा अर्थ गरीब व जरूरतमंद को मदद करना है। समाज में आपसी भाईचारा के लिये समाज के अग्रणी व प्रतिष्ठित लोगों को सदैव आगे रहना चाहिये। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता विनय कुमार दरोगा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।