करपी,अरवल । करपी एवं वंशी प्रखंड क्षेत्र के नियोजित शिक्षक जहां छुट्टियों के कटौती हो जाने एवं कड़ाके के ठंड में भी छुट्टी नहीं होने पर दुखी थे वहीं सक्षमता परीक्षा को लेकर काफी भयभीत देखे जा रहे है।शिक्षा विभाग द्वारा नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए सक्षमता परीक्षा का आयोजन फरवरी महीने में किए जाने का तिथि निर्धारित किया गया है।
नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा ऑनलाइन बेस्ड पर देना होगा। वैसे नियोजित शिक्षक जिनकी नौकरी 5 वर्ष या इससे कम बची हुई है और महिला शिक्षको को काफी चिंता हो रही है।अधिक उम्र और स्मार्ट फोन की भी बेसिक जानकारी नहीं होना कंप्यूटर पर परीक्षा देने के लिए चिंतित होना स्वाभाविक है। ऐसे कई बुजुर्ग शिक्षको को साइबर कैफे, कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थानों में जाते देखा जा रहा है।सेवानिवृति से चंद वर्ष पहले माउस पकड़ते ऐसे शिक्षको के हाथ कांपते नजर आ रहे हैं।कई शिक्षको ने सरकार के इस आदेश को समझ से परे बताया है।निगेटिव मार्क नही होने से एक तरफ शिक्षको को थोड़ी राहत मिली है वहीं आवेदन करने की प्रक्रिया ही काफी जटिल नजर आ रही है।पहली बार किसी विभाग द्वारा डिपार्टमेंटल परीक्षा में बड़ी राशि के रूप में शुल्क लिया जा रहा है।